बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अवर अभियंता विद्युत अमरीश कुमार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 11:00 बजे से 3:00 तक 4 घंटे पावर हाउस में पावर प्रवर्तक क्षमता वृद्धि हेतु, 5 एमवीए से 10 एमवीए करने हेतु केबिल एवं अन्य उपकरणों के स्थापन हेतु विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

50 कुंतल गन्ने को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिए जाने का लगाया आरोप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातन पुरवा मजरा लच्छन नगर निवासी हाशिम पुत्र हनीफ खान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खेत में कटे पड़े हुए लगभग 50 कुंतल गन्ने को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिए जाने का लगाया आरोप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ग्राम मकनपुर में उसके द्वारा राम सागर,सुनीत कुमार पांडे पुत्र छोटेलाल निवासी मोहल्ला अंबरसराय का खेत बटाई पर हैं और खेत में इस समय गन्ने की फसल लगी है खेत में करीब 150 फांदी कटी हुई वजन लगभग 50 कुंतल पड़ी थी, जिसे अज्ञात चोरों ने बृहस्पतिवार रात को खेत से चोरी कर लिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

बाबा जयगुरुदेव सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर में बाबा जय गुरुदेव महाराज का सत्संग कार्यक्रम नशा न करने एवं शाकाहारी रहने के संकल्प के साथ संपन्न। बृहस्पतिवार देर रात नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी हीरालाल जायसवाल के आवास पर अखंड रामायण पाठ, बाबा जयगुरुदेव सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया ।

जिसमें भारी संख्या में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने प्रतिभाग किया, इस मौके पर बाराबंकी से आए प्रवचन कर्ता महादेव रस्तोगी ने सत्संग को संबोधित करते हुए बाबा जयगुरुदेव के आदर्शों को अपनाने की अपील की उन्होंने कहा कि भगवान ने आपको देव दुर्लभ शरीर दिया है इसका उपयोग सन्मार्ग पर चलने व सत्कर्म करने में करें व शराब का सेवन न करें क्योंकि शराब सभी बुराइयों की जननी है, उन्होंने कहा की जीवों पर दया करें, मांस मदिरा का सेवन न करें।

इस मौके पर आयोजक हीरालाल जायसवाल, रामनरेश, रामचंद्र, कमलेश जायसवाल, सुशील जयसवाल, सुशील गुप्ता नगर अध्यक्ष बाबा जयगुरुदेव संगत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु व उनके अनुयाई उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

सात दिवसीय विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना पर चर्चा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना पर चर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा पेड़ पौधों से लाभ के बारे में सेवक, सेविकाओं को अवगत कराया गया तथा औषधिय पौधों से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने तुलसी के पौधे के बारे में जानकारी देते हुए तुलसी के गुणों के बारे में अवगत कराया।

संजीत कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की, राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा आराध्या जैन ने आंवला तथा मयंक गुप्ता ने नीम के वृक्ष के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा, विनोद कुमार शुक्ला, नीता सिंह, नमिता रस्तोगी उपस्थिति थे। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पेड़ पौधों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।

भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन करते हुए प्रभु श्री कृष्ण जन्म की लीला का सजीव मंचन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबर संराय स्थित प्रसिद्ध प्राचीन महावीरन हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा व रासलीला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने बृहस्पतिवार रात्रि बेला में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन करते हुए प्रभु श्री कृष्ण जन्म की लीला का सजीव मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे, इस पावन अवसर पर कलाकारों ने मयूर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

श्री रुद्र महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण शास्त्री ने यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना कर आहुतियां डालीं और उपस्थित श्रद्धालुओं को यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को यज्ञ अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित गिरजेश शुक्ला ने राजा दशरथ के जन्म की कथा का वर्णन किया, कथा व्यास ने कहा कि श्री राम कथा सुनने और राम नाम का सुमिरन करने से मनुष्य मोह माया से मुक्त होकर प्रभु की कृपा का पात्र होता है, सभी को श्री राम नाम का जाप सच्चे हृदय से अवश्य करना चाहिए।

इस मौके पर आयोजक राम सुन्दर पांडे,यजमान ब्रजेश त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, संजय पांडेय,सुनीत पांडेय,बाबू, प्रदीप जैन, धर्मेंद्र जैन, निर्मल पाण्डेय, प्रमोद त्रिवेदी, धीरेश त्रिवेदी,अभिषेक पाण्डेय, एडवोकेट कृपाशंकर, पारस नाथ पाण्डेय,सचिन, कृष्ण कुमार पाण्डेय, मोहित पाण्डेय,घनश्याम अवस्थी, ललित, प्रखर, गुड्डू पांडे, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु, माताएं बहनें, बड़े बुजुर्ग व भक्त गण उपस्थित थे।

कर्मचारियों और शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार के कार्यभार ग्रहण करने पर कर्मचारियों और शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने सीतापुर जनपद का भौगोलिक एतिहासिक एवं नागरिक जीवन पुस्तक भेंट की।

खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी क्षमता और लगन से करे, उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों को समय से सम्पादित करके उन्हें सफल बनाना मेरी प्राथमिकता है। इस मौके पर ए आर पी सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र मौर्य,संकुल शिक्षक अनवर अली, प्रदीप कुमार वर्मा,रईस अहमद , संदीप वर्मा,पवन मित्तल, राकेश कुमार, इब्राहिम सिद्दीकी, पंकज वर्मा, सुनील तिवारी, सौरभ शुक्ला, प्रियंक कुमार, विजय श्रीवास्तव, विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

अस्पतालों को घर जैसा साफ-सुथरा रखा जाए : डिप्टी सीएम

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज जिला चिकित्सालय सीतापुर में अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक की। मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से ओपीडी में आने वाले मरीजों की जानकारी करते हुये कहा कि सभी मरीजों को ओपीडी में देखा जाये।

उन्होंने चिकित्सालय में दवाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुये कहा कि मरीजों को कोई भी दवाएं बाहर से न लिखी जायें, यह सुनिश्चित किया जाये, जो भी दवाएं उपलब्ध नही हैं, उन दवाओं की मांग कर ली जाये ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सभी चिकित्सालयों की स्थिति की भी जानकारी ली।

उन्होंने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि अस्पतालों में गंदगी न हो, इसके लिये आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। चिकित्सालयों को घर जैसा साफ सुथरा रखा जाये। उन्होंने सीएचसी पर होने वाली डिलीवरी की भी जानकारी ली। सभी सीएचसी पर 30 बेड मरीजों के लिये उपलब्ध हैं, वहां पर ऐसी सुविधा उपलब्ध हो, जिससे किसी भी मरीज को प्राइवेट अस्पतालों में न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि सभी उपलब्ध बेडों पर साफ सुथरी चादर, तकियां, कम्बल आदि उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित किया जाये। चिकित्सालयों पर आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये, किसी भी मरीज के साथ दुर्व्यवहार न किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयों में दो लोगों की गेट पर ड्यूटी लगा दी जाये, जो मरीजों को अटेंड करेगे।

मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई भी मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित होता है तो पहले उसका इलाज किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि आप लोग आपस में बैठकर चिकित्सालयों से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने हेतु उपाय सुनिश्चित करें। उपमुख्यमंत्री ने नौ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं दस लाभार्थियों को निःक्षय पोषण किट भी वितरित की।

बैठक के दौरान राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, एमएलसी पवन सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमुख समाजसेवी प्रेमनाथ वर्मा 83 वर्ष निवासी ग्राम ढखेरा के आकस्मिक निधन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख, प्रमुख समाजसेवी प्रेमनाथ वर्मा 83 वर्ष निवासी ग्राम ढखेरा के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर।

शोक व्यक्त करने वालों का लगा तांता। ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय प्रेम नाथ वर्मा क्षेत्र के एक प्रमुख समाजसेवी ,अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के संरक्षक, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संरक्षक,किसान नेता के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों से भी जुड़े रहे।

प्रेमनाथ वर्मा के निधन का समाचार मिलते ही सांसद राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री रामहेत भारती, मास्टर प्रमोद वर्मा, ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा एडवोकेट, पूर्व प्रमुख आनंद वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, सपा विधायक प्रतिनिधि अतुल वर्मा, डॉ सुल्तान अली खान, कन्हैया मेहरोत्रा, बृजेंद्र शुक्ला, शीलू शुक्ला, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा, सपा नेता डॉक्टर सद्दन खान, दिनेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल यस सहित भारी संख्या में लोगों ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

छप्पर चढाने के विवाद में लाठी डंडों से पीटा

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) छ्प्पर चढाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक ब्यक्ति की पिटाई कर दी मामले में पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के भैंसी गांव निवासी राजाराम बुधवार की साम अपने घर पर छप्पर चढा रहा था ।

तब तक वहां पहुंचे गांव के ही मुटरू,रमेश,विनोद,गुड्डू ने गाली गलौज शुरू कर दी जब राजाराम ने गाली देने से मना किया तो चारों ने मिलकर राजाराम को लाठी डंडों से मारा पीटा ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव कर मामला शान्त किया गया राजाराम ने उक्त चारों लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

शिक्षक अपने अपने विद्यलय मे छात्र संख्या बढ़ाने का करें प्रयास : बीईओ

कृष्ण पाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिध संजीव मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक मंचन करके प्रतिभाएं दिखाई गई विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ अनूप सिंह ने निपुण बच्चों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं सरकार का हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व शिक्षकों की है उतनी ही जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है।

उन्होंने बच्चों के नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया इस दौरान ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने का पूरा प्रयास करें जिससे मेरे बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके एवं बाल वाटिका स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि प्राइमरी में पहुंचने पर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई न हो सके परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के द्वारा टीएलएम के स्टाल लगाए गए।

इस अवसर पर एआरपी अभय कुमार सिंह, अतुल शुक्ल, शोभित श्रीवास्तव, अमित त्रिवेदी, अतुल सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, बिजय मिश्रा, प्रवीण कुमार, सहित काफी संख्या में शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।