subhamram790

Mar 15 2024, 19:28

सेवा निवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
गावां प्रखंड के महुवारी में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर अंगवस्त्र और कई प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री यादव एक कर्मठ, मृदुभाषी व शिक्षा प्रेमी शिक्षक थे। छात्र छात्राओं की शैक्षणिक विकास एवं संस्कृति तथा अनुशासन प्रदान करने में सदैव तत्पर रहे। शुक्रवार को उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय महुवारी में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपने इस 22 वर्ष के कार्यकाल के दौरान निश्स्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा दी।
मौके पर शिक्षक, शिक्षिका, ग्रामीण, छात्र, छात्रा, अभिभावक का आभार प्रकट किया।

subhamram790

Mar 14 2024, 19:14

गावां हाट बाजार से मिला अज्ञात शव, पुलिस ने शव को जब्त कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह
गावां हाट बाजार में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी। सूचना के बाद युक्त स्थल गावां पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दी।
गावां मुखिया कन्हाय राम ने थाना को दिए लिखित आवेदन में बताया कि युक्त अज्ञात व्यक्ति महीना दिन से गावां में देखा गया था और वह इधर उधर भीख मांग कर खाता था। लिखा कि उसकी मौत स्वास्थ्य खराब रहने के कारण हुई है। इधर थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि ऑडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।

subhamram790

Mar 13 2024, 19:58

महिला के बलात्कार के मामले में चौकीदार को भेजा गया जेल
महीला का शारीरिक शोषण करने वाले चौकीदार के खिलाफ बुधवार को गावां पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी चौकीदार को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गावां थाना क्षेत्र के बिरने निवासी एक महिला बिरने निवासी चौकीदार संकर साव पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला ने दो तीन सालों से शारीरिक शोषण की बात भी कही थी। जिस पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने उक्त चोकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

subhamram790

Mar 13 2024, 18:35

सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, पसंस व ग्रामीणों नें स्कूल के समक्ष गार्डवाल देने की मांग
गावां प्रखंड अंतर्गत करोड़ों की लागत से बन रही घंघरिकूरा से हरनी को जानेवाली सड़क के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते बुधवार को जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय ग्रामीणों नें जमकर विरोध प्रदर्शन कर निर्माण कार्य को रोक दिया.
पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि पीसीसी पथ निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है. मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा है. साथ ही उ. म. विद्यालय हरनी के समक्ष स्कूल बिल्डिंग से सट कर मिट्टी काटने से दिवार की स्थिति जर्ज़र हो चुकी है आए दिन बड़ी घटना घट सकती है. ज़ब तक निर्माणाधीन सड़क पर कोई पदाधिकारी आकर जाँच नहीं करते है तब तक काम नहीं होने दिया जायेगा. निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. मौक़े पर दर्जनों लोग उपस्थित थे वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहदेव रविदास अध्यक्ष, अर्जुन रविदास, प्रवेज आलम, रामचंद्र चौधरी, सोनू मिस्त्री, किशोर मिस्त्री,सलीम उद्दीन, रामेश्वर मिस्त्री, मुन्ना कुमार, प्रकाश भगत समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

subhamram790

Mar 13 2024, 11:07

गावां में सनकी पुत्र ने पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर ही हुई बुजुर्ग पिता की मौत
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में बुधवार की सुबह एक सनकी पुत्र आलम गिर ने अपने पिता मो हासिम उर्फ बीरबल जिसकी उम्र लगभग सौ वर्ष की धार धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर गावां थानेदार महेश चंद्रा दल बाल के साथ घटना स्थल

subhamram790

Mar 13 2024, 10:36

गावां में सनकी पुत्र ने पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, मौके पर ही हुई बुजुर्ग पिता की मौत
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में बुधवार की सुबह एक सनकी पुत्र आलम गिर ने अपने पिता मो हासिम उर्फ बीरबल जिसकी उम्र लगभग सौ वर्ष की धार धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना पर गावां थानेदार महेश चंद्रा दल बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन हत्यारा पुत्र धार धार हथियार लेकर पुलिस को ही दौडाने लगा। जिसे देख चारों तरफ भगदड़ मच गई। पुलिस के साथ साथ भीड़ भी इधर उधर भागने लगी। करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हथियार सहित हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि हत्यारा पुत्र का दिमागी हालत ठीक नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से शव को जब्त कर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेज दिया है। हत्यारा व्यक्ति की पत्नी सैरुन खातून और पुत्री हैना आलम ने बताया कि सुबह सहरी करने सभी उठे थे और ससुर घर के बाहर पेशाब कर रहे थे इसी दौरान अचानक आलम गिर ने पिता को जमीन पर पटकर धार धार हथियार से पेट में लगातार घोंपने लगा। बताया कि बीच बचाव करने गई पत्नी और पुत्री पर भी हमला कर दोनों को घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों भयभीत होकर घर के अंदर घुस कर दरवाजा लगा ली। जिसके बाद सनकी पुत्र ने पिता की गला रेत कर हत्या कर दिया। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

subhamram790

Mar 12 2024, 20:58

चौकीदार पर बलात्कार का आरोप ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
गावां में वर्दी पर दाग लगा है ।मामला मंगलवार के देर शाम का है। गावां थाना अंतर्गत बिरने पंचायत के चौकीदार शंकर साव पर गांव के ही एक महिला ने जबदस्ती बलात्कार करने का आरोप लगाया है वहीं महिला ने अपनी नतिनी के साथ मारपीट करने का भी आरोप चौकीदार पर लगाया है । पीड़ित महिला के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है । वहीं आरोपित चौकीदार को तीन घंटे तक ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के सहयोग से कमरे में बंद करके रखा। शिकायत के बाद पहुंची गावां पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है । पीड़ित महिला के आवेदन के अनुसार उक्त चौकीदार दो तीन सालों से महिला के साथ शारीरिक शोषण कर रहा है ।महिला ने बताया कि चौकीदार द्वारा उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी ।मंगलवार को भी जबरन वह घर में घुसकर शारीरिक संबंद्ध बनाने लगा तभी पीड़ित महिला की नातिन ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इधर पुलिस चौकीदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

subhamram790

Mar 11 2024, 19:33

दो बाईकों की टक्कर में एक घायल
गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पांडेय डीह मोड़ पर दो बाईकों की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद एक बाइक सवार युवक मौके पर से बाइक लेकर फरार हो गया वहीं दूसरा बाइक सवार युवक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार युवक माल्डा निवासी है तो दूसरे बाइक सवार युवक खरसन निवासी हैं। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाया है।

subhamram790

Mar 04 2024, 19:39

बीडीओ सह एमओ ने जनवितरण प्रणाली संचालकों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
गावां प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ सह एमओ ने सभी डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की होली से पहले  राशन वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जिस जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा अनियमितता पाया जाएगा या उनका शिकायत मिलेगा तो उनके खिलाफ कार्यवाई किया जाएगा।  कहा कि राशन जो डीलर वितरण नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ जांच करते हुए रिकवरी किया जाएगा। साथ ही सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को कहा कि धोती साड़ी का हर हाल में सभी लाभुकों के बीच होली से पूर्व वितरण कर दें।
मौके पर धीरज सिंह, बृजजानंद साव, विनोद पांडेय, अजय कुमार, रविंद्र सिन्हा, नागेंद्र बरनवाल समेत कई उपस्थित थे।

subhamram790

Mar 04 2024, 19:34

भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना
गावां प्रखंड कार्यालय के सामने भाजपा ने सोमवार को धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार पर हमला बोला । झारखंड प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और योजना के नाम पर मची लूट के विरोध में इस कार्यक्रम पूरे प्रखंड से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नुनूलाल मरांडी शामिल हुए । पूर्व नियोजित इस कार्यक्रम में नुनूलाल मरांडी , सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव व विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह  ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए विरोध जताया lकहा कि भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को आने वाले चुनाव नें जनता अनुकूल जवाब देगी ।कार्यक्रम को भाजपा के कई नेताओं ने संबोधित किया  मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ,बबलू साहा, कांग्रेस यादव,दिनेश राजवंशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।