जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद स्तर पर गठित विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नामित नोडल अधिकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु और निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा निर्वाचन जब्ती प्रबन्धन प्रणाली (ई.एस.एम.एस.) के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निवार्चन अधिकारी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बंधित सभी कार्मिक एवं अधिकारी आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पारदर्शी ढंग से सभी कार्यों को सुनिश्चित करें। सभी लोग न्यायप्रिय कार्य करें।
सभी पार्टियों/प्रत्याशियों के साथ समान व्यवहार करें। सभी विभागों के अधिकारी आयोग की गाइडलाइन का गहन अध्ययन कर लें और सुनिश्चित करें कि किसी को किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे। आयोग के नियमों/आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों का तत्काल नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाए।
बैठक में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ ही निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तथा निर्वाचन जब्ती प्रबन्धन प्रणाली के सम्बंध में आयोग के नियमों एवं दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, एस.पी. ग्रामीण, मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह, सम्भागीय निरीक्षक परिवहन विभाग, जिला आबकारी अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, उप कमांडेंट सीआईएसएफ, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नामित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे ।
Mar 15 2024, 19:19