सोहावल नगर पंचायत खिरौनी में 2 करोड़ 18 लाख की परियोजना से बनेगा अमृत सरोवर
![]()
सोहावल अयोध्या।नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज अंतर्गत अमृतसरोवर का निर्माण कार्य कायाकल्प योजना का कार्य प्रधानमंत्री के द्वारा पाण्डमैन की उपाधि प्राप्त राम वीर तंवर जेएमयू के सम्मानित प्रोफेसर डॉ सिराजू दीन तथा देवेश मणि त्रिपाठी के देख रेख में कार्यदायी सस्था सी एंड डी एस उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कराया जायेगा योजना अंतर्गत आज 15/03/2024 से कार्य स्थल तथा तालाब की साफ सफाई का कार्य शुरू किया गया ।
इस दौरान कार्य स्थल पर नगर पंचायत खिरौनी के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार तथा कार्यदायी संस्था के स्थानिक अभियंता इंजीनियर प्रशांत कुमार यादव उपस्थित रहे । इस अवसर पर अधिवक्ता दीपक सिंह ने अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार के कार्यों की काफी सराहना किया । उन्होने अभियंता प्रशांत कुमार यादव के कार्यों की भी तारीफ किया ।
इस अवसर पर मां ज्वाला मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य दीपेंद्र सिंह झनमन ने नगर पंचायत खिरौनी के अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार और अभियंता प्रशान्त कुमार यादव के कार्यों की भूरि भूरि सराहना किया ।
Mar 15 2024, 19:17