केस स्टडी चुनौतीपूर्ण रोगों से निपटने का माध्यम- कुलपति
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में शुक्रवार को पशु औषधि विज्ञान का दो दिवसीय क्लिनिकल केस विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इस मौके पर सात राज्यों के 124 परास्नातक एवं शोध छात्र-छात्राओं ने इस सम्मेलन में प्रतिभाग किया । कुलपति ने कहा कि क्लिनिकल केस रिपोर्ट या केस स्टडी एक प्रकार का आकादमिक प्रकाशन है। इसमें चिकित्सक ऐसे रोग मामलों को साझा करते हैं जो असामान्य हैं या जिनका पहले वर्णन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि केस स्टडी दुनिया भर के डॉक्टरों के लिए चुनौतीपूर्ण रोगों से निपटने एवं अपने अनुभव को साझा करने का एक माध्यम है। केस रिपोर्ट उन युवा डॉक्टरों के लिए उपयुक्त है जो शोधकर्ता रूप में प्रशिक्षित नहीं हैं।
पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. पी.एस प्रमाणिक ने क्लिनिकल केस रिपोर्ट को पशु चिकित्सा क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। कहा कि जब नैतिक बाधाएं प्रायोगिक अनुसंधान पर रोक लगाती हैं तो उस परिस्थिति में केस रिपोर्टिंग मूल्यवान साबित हो सकती है। किसी एक मामले की रिपोर्ट के महत्वपूर्ण अध्ययन भी हो सकते हैं जो सरकार की नीति को भी बदल सकते हैं। इस दौरान विभिन्न राज्यों में पाए जाने वाले पशु पक्षियों के रोगों के उपचार एवं निदान की पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पूर्व डा. सोनू जायसवाल एवं डा. डी. नियोगी ने अतिथियों को बुके एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
डा. जे.पी सिंह एवं डा. सत्यव्रत सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत संबोधन डा. नवीन कुमार सिंह एवं डा. जे.पी सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं सात राज्यों के विश्विवद्यालय से पहुंचे शोध छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Mar 15 2024, 18:58