करंट की चपेट में आकर मजदूर झुलसा
अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थपुरम कॉलोनी में नवनिर्मित एक मकान के छत की शंटरिंग के दौरान गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे हाईटेंशन करेंट की चपेट में आकर पश्चिम बंगाल निवासी 23 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया।
जिसे आनन फानन में लोगों ने स्थानीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थपुरम कॉलोनी में संतोष त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति के मकान का निर्माण सद्दाम नामक ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे शंटरिंग के दौरान एक लोहे की पाइप का संपर्क मकान के पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार से हो गया जिसमें पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर मैनुअल शेख पुत्र मिनरल शेख वह धू धू कर जलने लगा। उसे जलता देख अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में लोगों ने लकड़ी झटका देकर उक्त मजदूर को तार से अलग किया। तबतक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। जिसे आनन फानन में लोगों ने स्थानीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
Mar 14 2024, 16:53