राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई स्वयंसेवक, सेविकाओं द्वारा की गई।

कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित स्वयंसेवकों और सेविकाओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया, उसके उपरांत स्वयं सेवकों, सेविकाओं ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

विद्यालय प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपस्थित स्वयंसेवकों, सेविकाओं को स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि, स्वयं की सफाई के साथ-साथ अपने-अपने घरों और गांव में भी सफाई पर ध्यान दें व गंदा पानी ना जमा होने दें। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा शैल सिंह, नीता सिंह, अंकित कुमार सहित स्वयंसेवक व सेविकाएं उपस्थित थी।

वैदिक मंत्रों से यज्ञ कर विश्व शांति की कामना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर सराय स्थित प्रसिद्ध महाबीरन हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण शास्त्री ने वैदिक मंत्रों से यज्ञ कर विश्व शांति की कामना की, इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर यज्ञ में आहुतियां डाली। श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित अभिषेक शास्त्री वृंदावन धाम ने भक्त ध्रुव की भक्ति की कथा का प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि, भक्त ध्रुव ने मात्र 5 वर्ष की आयु में भगवान की कठोर तपस्या कर मनचाहा वरदान प्राप्त किया।

कथा व्यास ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है, भगवान के समक्ष बिताया हुआ जीवन हमेशा सुखमय होता है, इसलिए सभी को भगवान की भक्ति सच्चे हृदय से करनी चाहिए। कथा के मध्य हुए भजन, कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु सुनकर उपस्थित भक्तजन भाव विभोर हो उठे। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए कथा आयोजक रामसुंदर पाण्डेय, यजमान ब्रजेश त्रिवेदी,अमित पाण्डेय,कमलेश त्रिवेदी, दिनेश पाण्डेय, निर्मल पाण्डेय, सुनीत पांडे,कुलदीप पाण्डेय, कमलेश कुमार, जगमोहन मिश्रा, संतोष पाण्डेय, रामकरन बाजपेई, संदीप पाण्डेय, प्रखर सहित भारी संख्या में माताएं बहनें, बड़े बुजुर्ग भक्तगण कथा पंडाल में मौजूद रहे।

छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज में बुधवार को छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख हरगांव प्रतिनिधि कमलेश वर्मा ने की।कॉलेज प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कौशल आनंद ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने स्मार्टफोन के शैक्षिक प्रयोग के महत्व पर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि हमारे देश के नवयुवक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर होनहार और काबिल नागरिक बनकर देश और समाज की बेहतर सेवा कर सकें छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराने का यही उद्देश्य है कि हमारे बच्चे स्मार्टफोन के सहयोग से इंटरनेट और गूगल आदि के माध्यम से विभिन्न विषयों की बहुत सी जानकारियां हासिल करके जमाने के कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें, उन्होंने कहा कि सभी छात्र स्मार्ट फोन का प्रयोग शैक्षिक कार्य के लिए ही करे।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरगांव कमलेश वर्मा ने कहा कि सरकार बिना किसी भेद भाव सभी तरक्की और खुशहाली के कार्य कर रही है समाज सभी वर्गों को समान रूप से कल्याणकारी योजनाओं में सम्मलित किया जा रहा है और स्मार्ट फोन सभी को प्राप्त कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर 205 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर महेन्द्र अवस्थी, भगवानदीन त्रिवेदी, प्रधान शादाब खान,अनवर अली ,जेड आर रहमानी एडवोकेट, प्रमोद बाजपेई, देवेंद्र पांडेय एडवोकेट, हसीन अंसारी , आसिफ खान, विभू पुरी, योगेश मिश्रा, ने अपने विचार व्यक्त किए। कॉलेज के प्राचार्य आलोक सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्राम परसिया नेरिया में घरेलू बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया नेरिया में घरेलू बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, धारदार हथियार से हमले में एक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर। पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया में घरेलू बंटवारे को लेकर संदीप एवं मोतीलाल के मध्य हुए विवाद में जमकर मारपीट। एक गंभीर रूप से घायल, पुलिस को दी गई सूचना। ग्राम परसिया निवासी संदीप ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि विगत शनिवार देर शाम घरेलू बंटवारे में हुए विवाद के चलते मोतीलाल उसकी पत्नी शिव कुमारी व पुत्री मोहनी देवी ने उसके घर पर आकर गंदी-गंदी गालियां दीं।

मेरे पिता मोतीलाल व भाई राम सहारे के द्वारा विरोध करने पर मोतीलाल ने मेरे भाई राम सहारे 30 वर्ष पर बांके से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, विपक्षी मोतीलाल, शिव कुमारी व मोहिनी देवी ने मेरे पिता सोहनलाल, मां शिव देवी व बहन लक्ष्मी को भी जमकर लाठी डंडों से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, संदीप की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दक्षताएं प्राप्त कराने की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे तीन दिवसीय शारदा प्रशिक्षण का बुधवार को हुए समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों को ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ कर उनकी आयु के सापेक्ष कक्षा के अनुरूप दक्षताएं प्राप्त कराने की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

खण्डशिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना और उसको पढ़ाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है लेकिन प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों और विधियों को कक्षा शिक्षण करते समय व्यवहार में लाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है, सभी शिक्षक ड्राप आउट बच्चों को पूरी निष्ठा और लगन से पढ़ाएं और यह भी प्रयास करें कि भविष्य में कोई बच्चा ड्राप आउट न होने पाए, शिक्षक बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए आकर्षक एवं रोचक ढंग से सिखाने का प्रयास करें।

प्रशिक्षण में संकुल शिक्षक अनवर अली ने भाषा और गणित विषय से संबंधित बाल केंदित शैक्षिक गतिविधियों तथा रोल प्ले शिक्षण विधि के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को अभ्यास भी कराया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता तरूण कुमार एवं कृष्णपाल सिंह वर्मा ने अंग्रेजी भाषा के शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी। देवेन्द्र राठौर ने शिक्षण अधिगम सामग्री के सुचारू रूप से प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक आरिफ खान, इरफ़ाना अंसारी अर्पित त्रिवेदी, रेखा देवी, जितेन्द्र वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अग्नि का प्रकटीकरण कर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर संराय स्थित प्राचीन महावीरन हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे चतुर्थ श्री रुद्र महायज्ञ में वैदिक मंडल के आचार्य के द्वारा अरणी मंथन कर अग्नि का प्रकटीकरण कर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।

सप्तम श्री राम कथा के पावन अवसर पर कथा व्यास पंडित श्रवण शुक्ल भारद्वाज नैमिषधाम ने ईश्वर भक्त दानवीर राजा मोरध्वज की कथा का वर्णन कहते हुये भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के द्वारा उनकी दानवीरता की परीक्षा और अपने पुत्र ताम्रध्वज को आरे से काटने की कथा का वर्णन किया, उन्होंने कहा कि इस कलिकाल में भावपूर्वक भगवान का स्मरण करने से मनुष्य भव सागर से पार हो जाता है, कथा व्यास ने कहा कि प्रभु तो प्रेम के भूखे हैं अगर भक्त भगवान की सच्चे मन से आराधना करता है तो भगवान भक्त के पास दौड़े चले आते है ।

,उन्होंने कहा कि इस कालि काल में भगवान की कृपा से ही भगवान की कथा सुनने का फल प्राप्त होता है इसलिए सभी को कथा को अवश्य श्रवण करना चाहिए। इस मौके पर कथा आयोजक रामसुन्दर पाण्डेय,यजमान ब्रजेश त्रिवेदी, अमित पाण्डेय,कमलेश त्रिवेदी,कृष्ण कुमार पाण्डेय, सुनीत पांडे,निर्मल पाण्डेय, ललित, रामसागर पाण्डेय सहित भारी संख्या में भक्तगण कथा प्रेमी माताएं बहनों ने कथा का रसपान किया।

अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, छप्पर सहित घरेलू सामान जलकर हुआ राख

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोंसरी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, छप्पर सहित घरेलू सामान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर तहसील क्षेत्र के ग्राम सोंसरी में अज्ञात कारणों के चलते परागी लाल पुत्र दनकू के छप्पर में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आग की चपेट में आने से परागी लाल के भाई लालजी का भी छप्पर जलकर राख हो गया, अग्निकांड में दो बकरी एक पड़वा बुरी तरह से झुलस गए, व कपड़ा बरतन सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर तमा हो गए, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दी। क्षेत्रीय लेखपाल गौरव मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव, त्योहार एवं सीएए लागू होने के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर मंगलवार अर्ध सैनिक बलों के साथ पुलिस ने किया फ्लेग मार्च।

 उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने अर्ध सैनिक बल बीएसएफ, पुलिस बल के साथ नगर के शहर बाजार चौराहे से पराग शाह चौराहा, मजासाह चौराहा, गुरखेत बाजार,  खतराना चौराहा, सर्राफा बाजार सहित नगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल मार्च किया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के अपील की।

ड्राप आउट बच्चों को गणित और पर्यावरणीय अध्ययन विषय के शिक्षण की बारीकियां की दी जानकारी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों के चल रहे तीन दिवसीय, शारदा प्रशिक्षण में मंगलवार दूसरे दिन, प्रतिभागियों को ड्राप आउट बच्चों को गणित और पर्यावरणीय अध्ययन विषय के शिक्षण की बारीकियां और तकनीकी जानकारी दी गई।

संदर्भदाता संदीप कुमार एवं ऋषिकेश बाजपेई ने गणित विषय की कक्षा शिक्षण को सरल रोचक और आकर्षक बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा शिक्षण अधिगम सामग्री के चयन एवं प्रभावी प्रयोग करने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक अनवर अली ने पर्यावरणीय अध्ययन के अंतर्गत, जीवन कौशल एवं बच्चों में नागरिक गुणों के विकास के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता, स्वास्थ्य, यातायात के नियम, संतुलित भोजन,जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण आदि के महत्व पर चर्चा की।

प्रशिक्षण में संदर्भदाता तरूण कुमार, कृष्ण पाल सिंह वर्मा, देवेन्द्र कुमार राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अर्पित त्रिवेदी, रफीक अहमद, शमीम बानो,सर्वर हुसैन, इंद्रभूषण वर्मा, रेखा देवी त्रिवेंद्रम चौधरी, मिनाक्षी,मंजू देवी, श्रद्धा देवी मोहम्मद शकील खां सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

विशाल कलश शोभा यात्रा निकली

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबरसंराय स्थित प्राचीन महावीरन मंदिर पर आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को एक विशाल शोभा कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई।

शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। शोभा यात्रा में जय श्री राम, बजरंगबली की जय के जयकारों से सारा वातावरण गूंजायमान होकर भक्तिमय हो रहा था। इस मौके पर श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते हुए भगवान के भजनों पर नाचते गाते झूम रहे थे। विशाल शोभा कलश यात्रा के सूर्य कुंड मंदिर पहुंचने पर विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में स्थित पवित्र सरोवर से जल भरकर यज्ञ मंडप को पवित्र कर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, आयोजक रामसुंदर पांडे, बृजेश त्रिवेदी, यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण शास्त्री, रामे बाजपेई, निर्मल पांडे, गोपीनाथ दीक्षित, प्रेम प्रकाश पांडे, प्रमोद त्रिवेदी, पवन अवस्थी, प्रमोद बाजपेई, कृपा शंकर पांडे सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।