ग्राम परसिया नेरिया में घरेलू बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया नेरिया में घरेलू बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, धारदार हथियार से हमले में एक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर। पुलिस ने दर्ज किया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसिया में घरेलू बंटवारे को लेकर संदीप एवं मोतीलाल के मध्य हुए विवाद में जमकर मारपीट। एक गंभीर रूप से घायल, पुलिस को दी गई सूचना। ग्राम परसिया निवासी संदीप ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि विगत शनिवार देर शाम घरेलू बंटवारे में हुए विवाद के चलते मोतीलाल उसकी पत्नी शिव कुमारी व पुत्री मोहनी देवी ने उसके घर पर आकर गंदी-गंदी गालियां दीं।
मेरे पिता मोतीलाल व भाई राम सहारे के द्वारा विरोध करने पर मोतीलाल ने मेरे भाई राम सहारे 30 वर्ष पर बांके से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, विपक्षी मोतीलाल, शिव कुमारी व मोहिनी देवी ने मेरे पिता सोहनलाल, मां शिव देवी व बहन लक्ष्मी को भी जमकर लाठी डंडों से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, संदीप की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।










Mar 13 2024, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k