पीएम मोदी ने आज 10 नई वंदे भारत ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेन सेवाओं को दिखाई हरी झंड़ी, बिहार को मिला 2 नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात

डेस्क : बिहार को आज दो नए वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। जिनमे एक ट्रेन पटना से लखनऊ और एक न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक चलने वाली शामिल है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पीएम ने हजारों करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। 10 वंदे भारत ट्रेनों में से दो ट्रेनों की सौगात बिहार को मिली है।

वहीं पटना जंक्शन पर बीजेपी नेताओं ने पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीसी के माध्यम से जुड़े रहे। जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सदस्य शंभू शरण पटेल, रेल जीएम तरुण प्रकाश, विधायक नितिन नवीन समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

यह ट्रेन पटना से रवाना होकर अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ तक जाएगी। जिससे रामलला के दर्शन करना यात्रियों को सरल हो जाएगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, अभी तो और आगे जाना है। रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है।

पूर्व सीएम मांझी ने जदयू के बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को किया खारिज, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कही यह बात

डेस्क : बीते सोमवार को बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान एकबार फिर केन्द्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई थी। इधर जदयू के इस मांग को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने खारिज कर दिया है।

श्री मांझी ने जदयू के विशेष दर्जे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि बिहार को इससे अधिक मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को विशेष दर्जा से ज्यादा ही सहायता दे रहे हैं। हाल के दिनों में बिहार को कई विशेष पैकेज दिया गया है। जो विशेष राज्य के दर्जे से कहीं अधिक है। वैसे भी नीति आयोग ने विशेष दर्जे के प्रावधान को समाप्त कर दिया है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि 13 से 15 मार्च के बीच सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इसमें कोई परेशानी नहीं है।

पीएम मोदी आज करेंगे 85 हजार करोड़ से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, इनमें बिहार के लिए भी कई सौगात है शामिल

डेस्क : बिहार को आज एकबार फिर केन्द्र से बड़ी सौगात मिलगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के आपेरशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 85 हजार करोड़ से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही साथ वे 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें बिहार और झारखंड को भी कई सौगात शामिल हैं।

प्रधानमंत्री इस्टर्न डीएफसी के 401 किलोमीटर के नए खुर्जा जंक्शन-सानेहवाल खंड और वेस्टर्न डीएफसी के 244 किलोमीटर के नए मकरपुरा जंक्शन-घोलवाड़ खंड का उद्घाटन करेंगे। इस्टर्न डीएफसी का यह महत्वपूर्ण खंड उत्तर भारत के प्रमुख कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में संपर्क को बढ़ाएगा। यह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। उधर, वेस्टर्न डीएफसी का करीब ढाई सौ किलोमीटर लंबा खंड गुजरात के पांच जिलों वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड को जोड़ेगा।

इस दौरान पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु- डा. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन (नई दिल्ली) को भी हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही साथ वे चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज और तिरुअनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है।

बड़ी खबर : इनकम टैक्स की छापेमारी में राजद MLC के घर से बरामद हुआ शराब का बोतल और प्रतिबंधित कछुआ

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजद के विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार के कदमकुआं थाना इलाके के अनुग्रह नारायण पथ स्थित घर में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें और दो कछुए भी बरामद किये गये है।

गौरतलब है कि एकओर जहां बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण शराब का सेवन और कारोबार करना जुर्म है। वहीं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कछुआ रखना गैरकानूनी है। 

इस बाबत आयकर विभाग के पश्चिम बंगाल की आसनसोल इकाई के उप निदेशक (अनुसंधान) सतपाल ने सबूत नष्ट करने, शराब बरामदगी, प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए को रखने व सरकारी आदेश को नहीं मानने का केस कदमकुआं थाने में दर्ज करवाया है। बीते नौ मार्च को दी गई लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

शराब की बोतलों को आयकर विभाग की टीम ने पटना सदर के उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार राय को सौंप दिया। वहीं कदमकुआं थानेदार ने बताया कि उनके खिलाफ थाने में साजिश रचने, नोटिस का जवाब नहीं देने जैसे आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। शराब बरामदगी के मामले को लेकर उत्पाद निरीक्षक के स्तर से कार्रवाई की गई है।

बिहार में जल्द ही होगा कैबिनेट का विस्तार, लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 के 40 सीट पर एनडीए की होगी जीत : संजय झा

डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि लोक सभा चुनाव में बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा। 

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को इंग्लैंड दौरे से पटना लौट आए। वह सुबह में दिल्ली पहुंचे और वहां 6 कामरान लेन स्थित आवास पर गये। फिर दिल्ली से शाम चार बजे पटना के लिए रवाना हुए और करीब साढ़े पांच बजे पहुंचे। वह सात मार्च को दिल्ली से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे।

सीएम के इस दौरे पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा भी साथ गए थे। सीएम के साथ वापस लौटने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण बाते कही। 

पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने काफी दिनों से पटना में देश की सबसे बड़ी साइंस सिटी बन रही है। इसी क्रम में लंदन के साइंस म्यूजियम को मुख्यमंत्री ने देखा। बिहार डैशपोरा के लोग भी आकर वहां मुख्यमंत्री से मिले। वे सभी बिहार में निवेश भी करना चाहते हैं। इस पर भी बातें हुई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्कॉटलैंड में जल प्रबंधन के क्षेत्र में हुए नये प्रयोगों को देखा।

वहीं मीडिया द्वारा बिहार में कैबिनेट विस्तार और लोकसभा चुनाव में एनडीए में सीटों के बंटवारे और जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर सीटों का बंटवारा समय पर हो जाएगा। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। एनडीए एक होकर बिहार की सभी 40 सीट जीतेगा। मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वह आ गये हैं, उम्मीद है जल्द ही निर्णय हो सकता है।

विदेश यात्रा से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

डेस्क : कार्यक्रम में तब्दिली के बाद दो दिन पहले आज 11 मार्च को ही सीएम नीतीश कुमार इंग्लैंड से भारत लौट गये। सीएम नीतीश कुमार आज पहले दिल्ली पहुंचे उसके आज ही दिल्ली से पटना के लिए रवाना हुए। 

आज शाम को पटना आगमन पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पहले 13 मार्च को नीतीश लौटने वाले थे। अब ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पटना लौटने के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा। 

इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम नीतीश ने अपने विदेश दौरे की चर्चा की। कहा कि ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त श्री विक्रम के० दोराइस्वामी से मुलाकात हुई। इस दौरान पटना में निर्माणाधीन डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी को लेकर विस्तार से चर्चा की। 

पटना में निर्माणाधीन साइंस सिटी को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है। भारतीय उच्चायुक्त ने साइंस सिटी के निर्माण में हरसंभव सहयोग करने को कहा है। स्कॉटलैंड में जल संसाधन के क्षेत्र में किए जा रहे नवप्रवर्तनों की भी जानकारी ली। वॉटर मैनेजमेंट के संबंध में नवीन प्रयोगों को बिहार में भी अमल में लाने की चर्चा हुई।

अमित शाह के उल्टा लटकाने वाले बयान पर सियासत जारी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री पर कसे तंज पर सम्राट चौधरी ने किया यह

डेस्क : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि माफिया और भ्रष्टाचार करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उन्हें उल्टा लटकाकर सजा दी जायेगी। इधर उनके इस बयान पर बिहार में सियासत जारी है। 

अमित शाह के उस बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तीखा तंज कसते हुए कहा था कि अमित शाह क्या उल्टा लटकाकर सजा देंगे। वे तो पटना आए थे खुद ही लिफ्ट में फंस गए थे। 

वहीं लालू प्रसाद के इस बयान पर बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से पलटवार किया गया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद क्या-क्या बोलते रहते हैं लेकिन बिहार की जनता उनके बयान को लेकर गंभीर नहीं होती है। 15 साल तक सत्ता चलाने के बाद लालू प्रसाद ने कभी गंभीर बात नहीं की। अमित शाह ने साथ तौर पर अपराधी और माफिया को संदेश दिया है कि उनको उल्टा लटकाने का काम किया जाएगा। अपराधियों को छोड़ा नहीं जा सकता। 

वहीं सम्राट चौधरी ने इसारो ही इसारो में बालू माफिया सुभाष यादव की गिरफ्तारी की ओर संकेत करते हुए कहा कि अपराधी हों या माफिया हो, उनको चौबीस घंटे में रिजल्ट मिल भी गया है।

सीवान में इसबार एनडीए को मिल सकती है कड़ी टक्कर : दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने किया यह बड़ा एलान

डेस्क : लोकसभा चुनाव में अब चंद महीने बच गए है। किसी भी समय चुनाव की तिथि का एलान हो सकता है। ऐसे में सभी दलों और नेताओं द्वारा इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। इसबार केन्द्र की सत्ताधारी एनडीए लोक सभा सीट पर 400 के पार की नीति पर चल रही है। वहीं बिहार के सभी 40 के 40 सीट पर कब्जा करने का दावा कर रही है। 

हालांकि एनडीए के 40 के 40 सीट पर कब्जा करने का दावा आसान नहीं दिख रहा। बिहार के सीवान लोकसभा सीट पर वर्तमान में एनडीए का कब्जा है। इस सीट पर जदयू की कविता सिंह सांसद है। लेकिन इसबार इस सीट पर एनडीए को कड़े मुकाबला का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल कभी इस सीट पर एकछत्र कब्जा दिवंगत पूर्व बाहुबली राजद सांसद शहाबुद्दीन का रहा था। शहाबुद्दीन का सीवान में दबदबा का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दूसरे पार्टी के पोस्टर-बैनर तक चुनाव में नजर नहीं आते थे। हालांकि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद और शहाबुद्दीन के वर्चस्व में थोड़ी कमी आई और इस सीट से लंबे समय बाद बीजेपी को जीत मिली थी। वहीं वर्तमान में इस सीट पर जदयू का कब्जा है। लेकिन इसबार यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

दरअसल इस सीट पर एकबार फिर दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाबन ने खुद या अपने बेटे ओसामा के चुनाव लड़ने का एलान की है। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हिना शहाब ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह एलान की है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें आरजेडी से ना तो पहले कोई नाराजगी थी और ना ही अब है। आज भी सभी दलों के लोग संपर्क में हैं। हिना शहाब ने कहा कि सीवान का पूरा परिवार उनका परिवार है। चाहे जेडीयू हो, आरजेडी हो या कोई भी दल हो, आज भी सबसे उनका संबंध ठीक हैं। सभी लोग साहब के बहुत करीब रहे हैं। दल तो बाद में हुआ, पहले सब सीवान एक परिवार था।

हिना शहाब ने कहा कि कहा कि सीवान से वह खुद या उनका बेटा ओसामा शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वे तीन बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं और अब अब निर्दलीय लड़ेंगी तो क्या उनकी लड़ाई आरजेडी से भी होगी, इसपर हिना शहाब ने कहा कि, बिल्कुल नहीं, सभी लोग हमारे साथ होंगे मुझे पूरी उम्मीद है। सभी मेरे परिवार के लोग हैं। हिना साहब ने कहा कि वे या उनका बेटा ओसामा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। हिना शराब के इस बयान ने एक तरफ जहां आरजेडी की टेंशन बढ़ा दी है।

बता दें कि आरजेडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब सीवान संसदीय सीट से आरजेडी की टिकट पर तीन बार चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि तीनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

विधान परिषद् चुनाव : आज बीजेपी के 3 और महागठबंधन के 5 प्रत्याशी भरेंगे नामांकन पर्चा

डेस्क : बिहार विधान परिषद के 11 सीटों के लिए चुनाव होने है। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। जिसे लेकर आज भाजपा के तीन, राजद एवं भाकपा माले के पांच उम्मीदवार सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। 

भाजपा ने विधान परिषद के लिए मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं लाल मोहन गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है।

वहीं, राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर एवं राजद के कार्यकारिणी सदस्य फैसल अली को तथा भाकपा माले ने शशि यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को ये सभी आठ प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। 

बता दें जदयू से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। वहीं हम के संतोष कुमार सुमन ने भी नामांकन कर लिया है। सभी 11 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज 11 मार्च को ही संपन्न हो जाएगी। 

कल यानि मंगलवार को 12 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 14 मार्च को प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। कुल 11 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रहे तो सभी को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र 14 मार्च को ही जारी कर दिया जाएगा। चुनाव की स्थिति में 21 मार्च को मतदान और उसी दिन वोटों की गिनती कर चुनाव परिणाम जारी करने का शिड्यूल तय है।

पीएम मोदी आज फिर एकबार बिहार को देंगे बड़ी सौगात, तकरीबन 47 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

डेस्क : बिहार को आज एकबार फिर केन्द्र से बड़ी सौगात मिलगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को फिर बिहार को लगभग 47 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे। 

कार्यक्रम को लेकर पटना में एनएचएआई ने तैयारी पूरी कर ली है। ऊर्जा ऑडिटोरियम में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीतामढ़ी-जयनगर दो लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। 77.10 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बन जाने से नेपाल आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। 

इसी तरह छपवा-बेतिया सड़क का उद्घाटन होगा। इस सड़क से बेतिया, बगहा, वाल्मीकिनगर, नेपाल व यूपी आना-जाना आसान होगा।