बड़ी खबर : राजद नेता और बालू माफिया सुभाष यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार

डेस्क : अभी-अभी राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजद नेता और बालू माफिया सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ़्तारी ईडी की टीम के तरफ से बीते देर रात किया गया है। हालांकि, ईडी के सूत्र बता रहे हैं उन्हें अवैध संपति के मामले में पूछताक्ष के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

गौरतलब है कि बीते शनिवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राज्य के बड़े बालू कारोबारी शामिल राजद नेता सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर छापेमारी की। दानापुर इलाके में मौजूद उनके दो घरों से अब तक दो करोड़ रुपये कैश मिले हैं। इसके अलावा पटना, रांची समेत अन्य स्थानों पर जमीन-जायदाद से संबंधित बड़ी संख्या में कागजात तथा कई माध्यमों में निवेश से जुड़े काफी संख्या में दस्तावेज बरामद किये गये।

बता दें सुभाष यादव अवैध बालू खनन को लेकर चर्चित कंपनी ब्रॉडसन्स लिमिटेड के निदेशकों में एक हैं। इस कंपनी के अन्य निदेशकों पर पहले ही ईडी का शिकंजा कस चुका है। सुभाष यादव और उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों से जुड़े इन सभी ठिकानों पर शनिवार सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।

इन ठिकानों में दानापुर के नारियल घाट स्थित उनके घर के अलावा दानापुर में ही नासरीगंज, शाहपुर, यदुवंशी नगर, मनेर में हल्दी छपरा तथा पटना के गोला रोड, बोरिंग कैनाल रोड स्थित उनके कार्यालय समेत अन्य स्थान शामिल हैं। सुभाष दानापुर के हेतनपुर दियारा के रहने वाले हैं। सुभाष व उनके एक करीबी से घंटों पूछताछ भी हुई।

पटना में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लालू और सोनिया गांधी पर किया जमकर प्रहार

डेस्क : बीते शनिवार को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित पटना के पालीगंज कृषि फॉर्म में आयोजित पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 

अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद आरक्षण के विरोधी कांग्रेस की गोद में हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम तो लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए बेचैन हैं। जिन्हें अपने बेटे-बेटियों की चिंता है, वे कभी भी पिछड़ा-अतिपिछड़ा का उत्थान नहीं कर सकते हैं। दोनों दलों ने पिछड़ों का अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पिछड़ों का उत्थान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व लालू प्रसाद जब सत्ता में रहे, उन्हें पिछड़ों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की याद नहीं आई। जननायक को भारत रत्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही दिया। कांग्रेस हो या लालू प्रसाद, दोनों ने अपने परिवार का ही भला किया। 10 साल में पीएम ने कई ऐसे काम किए, जिससे पिछड़ों का भला हुआ। कांग्रेस ने काका कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाए रखा। 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग को अब कोई बरगला नहीं सकता है। एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी हैं जो भारत को तीसरी महाशक्ति बनाने के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वैसे लोग हैं जो अपने कुनबे का भला करने के लिए वोट मांग रहे हैं। तीसरी बार पीएम बनने पर नरेन्द्र मोदी भारत को गरीबी मुक्त बनाएंगे।

बड़ी खबर : राजधानी पटना में राजद एमएलसी के आवास पर आईटी की छापेमारी, टैक्स चोरी से जुड़ा बताया जा रहा मामला

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजद के विधान परिषद सदस्य के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार राजद के विधान परिषद् सदस्य विनोद जायसवाल के पटना के बोरिंग रोड स्थित आवास पर छापेमारी हुई है। विनोद जायसवाल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी है। 

यह छापेमारी कोलकाता से आई आईटी की टीम के तरफ से की जा रही है। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी टैक्स चोरी से जुड़ा है। राजद के विधान पार्षद शराब के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं।

महाशिवरात्रि को लेकर सज-धजकर तैयार राजधानी पटना के मठ-मंदिर, सुबह से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

डेस्क : आज महाशिवरात्रि है। इसे लेकर शहर के मठ-मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई है। शिवालयों, मंदिरों और इसके आसपास के इलाकों को सजाया जा रहा है। मंदिरों पर आकर्षक रोशनी की गई है। राजधानी पटना के खाजपुरा शिवमंदिर, बोरिंग रोड शिवालय, पंचशिव मंदिर, आनंदनाथ मंदिर, विभूतिनाथ मंदिर, जलेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवालयों को सजाया जा चुका है। 

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी आज 8 मार्च को महाशिवरात्रि व्रत को लेकर मठ-मंदिरों में शिवनाम जाप, हरिनाम संकीर्तन और भजन-कीर्तन का दौर शुरू जारी है। वहीं मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं शिव विवाह की पूर्व संध्या पर गुरुवार को दीघा, कुर्जी, पटेल नगर, शास्त्रीनगर, गरभूचक, सहगड्डी, कौशलनगर, चितकोहरा, अनीसाबाद, सबजपुरा, एजी कॉलोनी, यारपुर के मंदिरों में देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालु भी शिवभक्ति में डूबते-उतराते रहे। 

इस वर्ष महाशिवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग और केदार जैसे शुभ योग के बीच पटनावासी महाशिवरात्रि व्रत मना रहे है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस व्रत के करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ एवं सौ वाजपेय यज्ञ के पुण्य फल की प्राप्ति होती है। महाशिवरात्रि के दिन गंगा स्नान एवं गंगाजल से शिवलिंग को अभिषेक करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज, सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश और देश की महिलाओं को दी बधाई और शुभकामनाएं

डेस्क : आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश व देश की महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। वे प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं।

सीएम ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका, सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सहित कई अन्य योजनाएं चलायी जा रही हैं। इससे आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। राज्य में शराबबंदी से महिलाएं अत्यधिक खुश हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि संपूर्ण नारी जाति के उत्तरोत्तर विकास के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहें ताकि उन्हें सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ सुरक्षित व बेहतर माहौल मिल सके।

राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच बढ़ता जा रहा टकराव, फिर दोनो ओर से जारी हुआ पत्र

डेस्क : राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच चल रहा टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एकबार फिर बीते बुधवार को दोनों की ओर से पत्र जारी हुए। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक नौ मार्च को बुलाई है। वहीं, राजभवन ने पत्र जारी कर कहा है कि कुलपति बिना कुलाधिपति से अनुमति लिए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

इसके पहले 28 फरवरी को विभाग ने सभी कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलायी थी, जिसमें इन सभी को शामिल होने से राजभवन ने रोक लगा दी थी। इसके बाद विभाग ने उक्त पदाधिकारियों का वेतन बंद कर विवि के बैंक खातों के संचालन पर भी रोक लगा दी थी। 

वहीं, बुधवार को विभाग ने जारी पत्र में कहा है कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में नौ मार्च को विश्वविद्यालयों में लंबित परीक्षाओं तथा चालू परीक्षा की समयबद्धता की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक होगी। उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने यह पत्र सभी कुलपतियों को भेजा है। 

इधर, राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एक चोंग्थू ने सभी वीसी को पत्र भेजा है कि विवि के पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मी सक्षम प्राधिकार से अनुमति बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अनुमति लिखित या टेलीफोन पर ली जाएगी। वीसी के मामले में सक्षम प्राधिकार कुलाधिपति हैं। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी।

कल 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर राजधानी पटना में निकाली जायेंगी शोभायात्रा और झांकियां, सुरक्षा के किए गए है व्यापक प्रबंध

डेस्क : कल शुक्रवार आठ मार्च को महाशिवरात्रि है। इस मौके पर राजधानी पटना में कई तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शहर के विभिन्न हिस्सों से 27 शोभायात्रा व झांकियां निकाली जाएगी। जो खाजपुरा शिव मंदिर को पहुंचेगी।

इधर इन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध की तैयारी है। खाजपुरा मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। वहां नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर होने वाले आयोजन को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है। 

दीघा के विधायक सह श्रीश्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक डॉ. संजीव चौरसिया ने जिला प्रशासन को जानकारी दी है कि इस वर्ष भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को देखते हुए 74 प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनाती जाएगी।सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रा में विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात करने को कहा गया है। 

सार्वजनिक स्थानों पर हर एक गतिविधियों पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। खाजपुरा में एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा, जिसमें जीवन रक्षक दवाएं और संसाधन उपलब्ध रहेगा। शेखपुरा स्थित डुमरा चौकी के पास भी एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा

कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनेंगी महाशिवरात्रि (8 मार्च) पर शहर के विभिन्न मोहल्लों से शिव बारात निकलेगी। शिव, पार्वती, नारद, भूत-पिशाच के रूप में गण बारात में नजर आएंगे। शिव झांकियों के साथ शिव बारात राजाबाजार के खाजपुरा शिवमंदिर पहुंचेंगी, जहां उनका स्वागत, आरती उतारी जाएगी। खाजपुरा स्थित आर्य भवन में बुधवार को शोभा यात्रा समितियों के प्रमुखों की बैठक में अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। इस वर्ष शोभा यात्रा में कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनेंगी, इनमें यारपुर(मीठापुर) के शोभा यात्रा समिति शिव मंदिर की ओर से कोलकाता और रायपुर (छत्तीसगढ़) से झांकियां मंगाई गई हैं।

आज शाम दिल्ली से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे सीएम नीतीश कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा समेत कुछ अधिकारी भी जाऐंगे साथ

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार की शाम विदेश दौरे पर इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार बीते बुधवार को दिल्ली पहुंच गए। जहां से वे आज गुरुवार की शाम इंग्लैंड जाएंगे। उनके साथ इस दौरे पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा समेत कुछ चुनिंदा अधिकारी भी रहेंगे।

मुख्यमंत्री इंग्लैंड में साइंस सिटी देखेंगे और कुछ समारोह में भी शामिल होंगे। वे वहां प्रवासी बिहारियों के साथ मुलाकात करेंगे। वे स्कॉटलैंड भी जाएंगे, वहां भी कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और निवेशकों को बिहार आमंत्रित करेंगे।

वहीं विदेश रवाना होने से पहले आज गुरुवार को मुख्यमंत्री के दिल्ली में एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात करने की भी संभावना है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वे भाजपा के बड़े नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी ने राज्यवासियों की दी 109 किमी लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी पाईपलाइन की सौगात, 12800 करोड़ की योजनाओ का किया शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन


डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर बेतिया पहुंचे। जहां उन्होंने इंडियन ऑयल की 109 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी पाईपलाइन की सौगात राज्यवासियों की दी। इसके साथ ही पीएम ने 12800 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने गौनाहा नरकटियागंज और रक्सौल जोगबनी के बीच चलने वाली ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

109 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी पाईपलाइन के माध्यम से उत्तर बिहार के जिलों और पड़ोसी देश नेपाल को रसोई गैस की आपूर्ति हो सकेगी। इसके अलावा मोदी ने मोतिहारी में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट और भंडारण टर्मिनल का भी लोकार्पण किया। पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के अलावा सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों को भी इससे लाभ मिलेगा। 

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या अट्ठाईस ए के एक हिस्से के तौर पर दो लेन वाले पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक सौ चार पर दो लेन वाले शिवहर-सीतामढ़ी खंड का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर दीघा - सोनपुर रेल सह सड़क सेतु के समांतर छह लेन वाले केबल ब्रिज की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने बासठ किलोमीटर लंबे बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां रेल लाईन और नरकटियागंज-गौनाहा आमान परिवर्तन लाईन का उद्घाटन किया। इसके अलावा मोदी ने नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी रेलखंड पर दो नई रेलगाड़ियों की भी शुरुआत की। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने 2045 तक विकसित भारत बनाने के लिये वह हर विकास का काम करने की बात कही जो करना है। 

वही उन्होंने कहा कि भारत का आज पूरे विश्व मे डंका बज रहा है और भारत काफी तेजी से आगे बढ रहा है। वही महागठबंधन के नेता बिहार को एक बार फिर से लालटेन युग मे लाने का प्रयास कर रहे है। हमारी सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ेगी नही, जनता को हिसाब देना है। जनता से अबकी बार 400 पार और बिहार के सभी 40 सीटो पर एनडीए गठबंधन को जीत मिलने जा रही है। ताकि हमारा देश आर्थिक क्षेत्र में भी तीसरे स्थान पर आ जाये।

बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : प्रदेश में एकबार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर-बदल हुआ है। सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियो का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।  

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को वहां से हटाकर नगर विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का एसीएस बनाया गया है। 

कई जिलों में नए डीएम की पोस्टिंग की गई है। सीतामढ़ी के डीएम मनेष कुमार मीणा को कटिहार का जिला पदाधिकारी बनाया गया है। जहानाबाद के डीएम रिची पांडे को सीतामढ़ी का जिला अधिकारी बनाया गया है। कटिहार के डीएम रवि प्रकाश को उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव अलंकृत पांडेय को जहानाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है।