महाशिवरात्रि को लेकर सज-धजकर तैयार राजधानी पटना के मठ-मंदिर, सुबह से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

डेस्क : आज महाशिवरात्रि है। इसे लेकर शहर के मठ-मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई है। शिवालयों, मंदिरों और इसके आसपास के इलाकों को सजाया जा रहा है। मंदिरों पर आकर्षक रोशनी की गई है। राजधानी पटना के खाजपुरा शिवमंदिर, बोरिंग रोड शिवालय, पंचशिव मंदिर, आनंदनाथ मंदिर, विभूतिनाथ मंदिर, जलेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवालयों को सजाया जा चुका है।
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी आज 8 मार्च को महाशिवरात्रि व्रत को लेकर मठ-मंदिरों में शिवनाम जाप, हरिनाम संकीर्तन और भजन-कीर्तन का दौर शुरू जारी है। वहीं मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं शिव विवाह की पूर्व संध्या पर गुरुवार को दीघा, कुर्जी, पटेल नगर, शास्त्रीनगर, गरभूचक, सहगड्डी, कौशलनगर, चितकोहरा, अनीसाबाद, सबजपुरा, एजी कॉलोनी, यारपुर के मंदिरों में देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालु भी शिवभक्ति में डूबते-उतराते रहे।
इस वर्ष महाशिवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग और केदार जैसे शुभ योग के बीच पटनावासी महाशिवरात्रि व्रत मना रहे है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस व्रत के करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ एवं सौ वाजपेय यज्ञ के पुण्य फल की प्राप्ति होती है। महाशिवरात्रि के दिन गंगा स्नान एवं गंगाजल से शिवलिंग को अभिषेक करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है।
Mar 10 2024, 11:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.8k