राष्ट्रीय जनता दल के नेता बालू कारोबारी सुभाष यादव के छापेमारी से लेकर अभी तक का गिरफ्तारी तक का महत्वपूर्ण अपडेट


शनिवार सुबह बालू माफिया सुभाष यादव के 6 ठिकानों पर ED ने रेड शुरू की थी, जिनमे दानपुर तकियापर स्थित घर, माँ मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानपुर स्थित वाटर प्लांट, दानापुर के शाहपुर स्थित कार्यालय और दियारा स्थित आवास कार्यालय में ED ने एक साथ रेड शुरू की ये रेड 8 घंटे तक चली जिसमे 2 करोड़ से अधिक कैश और कई काग़ज़ात ED ने जप्त किए।

सुभाष यादव लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं 2019 में उन्होंने झारखंड के चतरा लोकसभा सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, 

सुभाष यादव अवैध बालू खनन के लिए राज्य में कुख्यात कंपनी ब्रॉडसॉन्स लिमिटेड के प्रमुख निदेशक हैं इस कंपनी के सभी निदेशकों पर पहले ही ED का शिकंजा कसा जा चुका है सुभाष यादव और उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों से जुड़े सभी ठिकानों पर शनिवार सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही

छापेमारी के दौरान सुभाष यादव और उसके एक करीबी रिश्तेदार अशोक यादव से जांच अधिकारियों ने कई पहलुओं पर घंटों पूछताछ की है जांच में यह बात सामने आई कि उनकी मालिकाना हक वाली कंपनी ब्रॉडसंस ने राज्य के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन और बिना चालान या गलत चालान की बिनाह पर 250 करोड़ से अधिक का राजस्व चोरी कर ली थी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और काली कमाई के निवेश से जुड़े कई तथ्य सामने आने पर ईडी ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की 

इससे पहले 2022 में आयकर विभाग ने आयकर चोरी के आरोप में उनके कई ठिकानों पे एक साथ छापेमारी कर चुकी है इसमें करोड़ों की आयकर चोरी सामने आ चुकी थी ED ब्रॉडसॉन कंपनी के अन्य निदेशकों पर पहले ही कार्रवाई कर चुकी है उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी इसी मामले में JDU MLC राधाचरण सेठ उनके बेटे कन्हैया कुमार जेल जा चुके हैं जबकि कंपनी के MD अशोक गुप्ता के अलावा कई दूसरे साथियों के ठिकाने पर रेड की यह कारवाई पहले हो चुकी है इस कंपनी के झारखंड के कुछ निदेशक भी जेल में बंद हैं जो झारखंड में भी कई बालू घाटों पर अवैध खनन के मामले में शामिल हैं सुभाष यादव इस कंपनी के निदेशक हैं।.

बीजेपी के अतिपिछड़ा सम्मेलन मे आज गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता हुए शामिल

पटना: बीजेपी के अतिपिछड़ा सम्मेलन मे आज गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता शामिल हुए वही गृह मंत्री ने कहा यह चंद्रगुप्त और चाणक्य की भूमि है ,बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं ,मैं जब जब आया मेरी झोली कमल से भर दी है ।2024 में 40 सीटें मोदी जी के झोली में डालना है।

पीएम मोदी का मैं धन्यवाद करना चाहता हूं । कांग्रेस पार्टी और लालू यादव सत्ता में रहे लेकिन करपुरी ठाकुर का सम्मान नही किया ,पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया।कांग्रेस और लालू यादव अपने परिवार के लिए किए।सोनिया गांधी राहुल को पीएम को लालू यादव अपने बेटे को सीएम बनना चाहते है।

पीएम मोदी ने 10 साल में ओबीसी ईबीसी के लिए कई काम किया है। जबकि कांग्रेस और लालू यादव ने इनका अपमान किया

।लालू यादव वही कांग्रेस पार्टी को गोद में बैठे हैं जो ओबीसी का विरोध किया था।

लालू यादव की पार्टी को चेताने आया हूं बिहार डबल इंजन की सरकार बन गई है भू माफियाओं को उल्टा लटकाएगी और फिर सीधा करेगी

एक कमिटी गठित होगी जिसने गरीबों की भूमि पर कब्जा किया है उसे जेल के पीछे भेजा जाएगा।

23 साल मोदी जी सीएम और पीएम हैं 25 पैसा का भी गड़बड़ी का आरोप नही लगा है।लालू प्रसाद यादव ने आडवाणी के राम रथ को रोका था बिहार की जनता हमारे साथ है मोदी जी ने रमा लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया।

पटना से मनीष

बिग ब्रेकिंग: RJD नेता और लालू यादव के बेहद करीबी सुभाष यादव के ठिकानो पर छापेमारी, अभी तक दो करोड़ रूपये बरामद

पटना: RJD नेता और लालू यादव के बेहद करीबी सुभाष यादव के ठिकानो पर छापेमारी मामला। छापेमारी मे अभी तक दो करोड़ रूपये बरामद किया गया है । पटना दानापुर मनेर के कुल आठ ठिकाने पर चल रही है छापेमारी।

अब तक की कारवाई के दौरान दो करोड़ कैश और जमीन के कई कागजात समेत दूसरे कागजात ED की टीम ने किया बरामद। छापेमारी जारी।

पटना से मनीष

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

 

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान परिषद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है

मंगल पांडे, लालमोहन गुप्ता, अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा कर दिया है

राजभवन के आदेश पर यूंजवर्सिटी वाइस चांसलर जब बैठक में शामिल नहीं हुए तो शिक्षा विभाग ने बैठक की तिथि बदली

पटना: आईएएस के के पाठक मानने वाले नहीं है। हालाकि, शिक्षा अपर मुख्य सचिव के के पाठक राजभवन के आदेश के सामने घुटने टेकते दिख रहें हैं।

 राजभवन के आदेश पर यूंजवर्सिटी वाइस चांसलर जब बैठक में शामिल नहीं हुए तो बैठक की तिथि बदल दी है। जब कुलपति आज के बैठक में शामिल नहीं हुई तो शिक्षा विभाग ने बैठक की तिथि बदल दी है 15 मार्च को बैठक बुलाई गई है.

विश्विद्यालय कुलपति की बैठक एक बार फिर बुलाई है। 15 मार्च को यह बैठक होगी। विश्विद्यालय के कुलपति,कुल सचिव और परीक्षा नियंत्रक की बैठक की अगली बैठक 15 मार्च को होगी। दोपहर 12 बजे यह बैठक होगी।

 बैठक का एजेंडा यूनिवर्सिटी में समय पर एक्जाम,सेशन आदि की समीक्षा होगी। विश्विद्यालय कुलपति की बैठक वाली चिट्ठी इस बार उच्च माध्यमिक निदेशक रेखा कुमारी ने जारी की है।

 पिछले दफा शिक्षा उप निदेशक दीपक सिंह ने जारी की थी। रेखा कुमारी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि फोन पर बैठक की तिथि बदलने की सूचना दी गई थी। औपचारिक रूप से पत्र किया जा रहा है।.

पटना से मनीष

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे, कैलाशपति मिश्र के मूर्ति का अनावरण के लिए दानापुर रवाना हुए

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए हैं। पटना पहुंचने के बाद वह कैलाशपति मिश्र के मूर्ति का अनावरण के लिए दानापुर रवाना हो गए हैं।

वहां अनावरण के बाद वह फिर पटना आएंगे पटना एयरपोर्ट से फिर वह हेलीकॉप्टर से सीधे पालीगंज जाएंगे जहां भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

पटना से मनीष

आज ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर संगठन के द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया गया आयोजन

पटना: बैंक कर्मियों को जिस तरह से काम का प्रेशर रहता है और लगातार सप्ताह सातो दिन भी उन्हें काम करना पड़ता है।

 इसके बाद जो स्ट्रेस की स्थिति होती है उससे बचने के लिए बैंक कर्मियों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं बैंक संगठन भी इसमें सामने आए हैं।

आज ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर संगठन के द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

 जिसमें कई जिलों के बैंक कर्मी शामिल हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में चैंपियनशिप हुई वहीं जो विजेता खिलाड़ी हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

 केनरा बैंक के जीएम अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि जिस तरह् से बैंक कर्मी लगातार काम करते हैं तो उन्हें प्रेशर का सामना करना पड़ता है काफी सारे ट्रेस लेने पड़ते हैं उससे बचने का एकमात्र उपाय है कि इस तरह के इवेंट किए जाएं जिससे कि बैंक करनी फ्रेश होकर जीवन जी सके।

पटना से मनीष

एनडीए में सीट बंटवारे पर बढ़ता जा रहा विवाद, संजय जायसवाल ने की उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात

पटना: एनडीए में सीट बंटवारे पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद संजय जायसवाल ने आज आरजेएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की।

मुलाकात में एनडीए के में सीट बंटवारे उनकी नाराजगी को दूर किए जाने को लेकर बातचीत हुई लेकिन निकालने के बाद संजय जयसवाल बिना कुछ बोल निकल गए।

उपेंद्र कुशवाहा ने भी पूरे मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कहा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहयोगी दल भाजपा का रवैया से काफी नाराज है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली रवाना होने के क्रम में सीट बंटवारे को लेकर कही यह बात

 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं

 अब जरा प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान सुनिए जब उनसे पूछा गया की सीट बंटवारे पर क्या हो रहा है तो उनका यह बयान सीट बंटवारा पर हर दिन बात होती है सवाल सीधा है

 कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीट बंटवारे पर क्यों नहीं कुछ बोलना चाह रहे हैं. क्या लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को यहां काम सीट देने की बात चल रही है जिसके कारण अखिलेश सिंह कुछ नहीं बोल पा रहे हैं 

जिस तरीके से बिहार विधान परिषद के चुनाव में उन्हें एक सीट नहीं दिया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एकसुर में बोले सभी वक्ता, बिना महिलाओं के सहयोग से कोई भी सामाजिक सुधार संभव नहीं

पटना : आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होटल लेमन ट्री में सामाजिक सुधार में महिलाओं की भूमिका विषय पर ‘ शक्ति ’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पटना हाईकोर्ट की पूर्व जज मृदुला मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। जबकि सम्मानित अतिथि में जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह थे। 

वहीं विशिष्ट वक्ताओं में सामाजिक कार्यकर्ता रंजना कुमारी, डायरेक्टर, सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड चेयर पर्सन वीमेन पावर कनेक्ट, नयी दिल्ली, यूजीसी वीमेंस स्टडी सेंटर, पटना विश्वविद्यालय की हेड प्रो. सुनीता राय, जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल पटना की स्त्री रोग तथा कैंसर रोग की सीनियर डॉ. सरिता शर्मा तथा गूंज और सोशल ऐट्रप्रेन्योर की सह संस्थापक मीनाक्षी गुप्ता मौजूद थीं। इस मौके पर हॉस्पिटल की सभी महिला डॉक्टर और अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम में पधारे सभी वक्ताओं ने कहा कि बिना महिलाओं के सहयोग से कोई भी सामाजिक सुधार संभव नहीं हो सकता। वे परिवार से लेकर समाज, देश-दुनिया की रीढ़ हैं, इनके बिना सुधार का कोई मतलब नहीं रह जाता। वक्ताओं ने विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाये जाने के विभिनन कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की और अपने देश में भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर कमान थाम रही हैं। चाहे व सरकारी क्षेत्र हो व निजी क्षेत्र। महिला के बिना परिवार में भी सुधार नहीं लाया जा सकता तो समाज, देश-दुनिया भी इनके बिना सुधर नहीं सकते। 

इस अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य विषय पर चर्चा करते हुए हॉस्पिटल के स्त्री रोग तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सबसे बड़ी कमजोरी उसका परिवार है जिसके लिए वे सभी दुख झेलती रहती हैं। सबके स्वास्थ्य की देखभाल करने वाली महिला अपने स्वास्थ्य पर विभिन्न कारणों से ध्यान नहीं दे पाती हैं जिसके कारण उन्हें विभिन्न बीमारियों से जूझना पड़ता हैं। अपने बच्चों तथा पति को अच्छी सेहत देने में अत्याधिक समय खर्च कर डालती हैं, पर अपने स्वास्थ्य के प्रति कत्र्तव्य पूरा नहीं कर पाती। घंटों भूखे रहकर काम करना और बासी भोजन करना, उपवास-व्रत करना इनकी आदत में शुमार है चाहे वह कम पढ़ी-लिखी महिला हों या बड़े पद पर काम करती हों। पिछले कुछ वर्षों में इनमें सुधार तो आया है, पर इसे और बढ़ाने की जरूरत है। 

पटना से मनीष प्रसाद