ढोल मजीरे के साथ निकली शिव बारात

आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)। महाशिवरात्रि के अवसर पर बम बम भोले के साथ नगर के सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा नगर में ढोल मजीरे के साथ शिव बारात भी निकल गई।

स्थानीय पत्थर शिवाला वाला में शिव भक्तों की सुबह से ही लाइन लग गई थी और हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इसके साथ ही खांबेश्वनाथ मंदिर तथा नगर के सभी मंदिरों में अपार भीड़ दिखी लोग भगवान शिव के दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी कतारो में खड़े रहे।

विभिन्न शिवालयों में भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर विश्व शांति की कामना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में प्रातः काल से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर विभिन्न शिवालयों में भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर विश्व शांति की कामना की।

क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर, सूर्यकुंड मंदिर, दयालु बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर महादेव, अनामि ज्योति आश्रम स्थित सतेश्वर महादेव, कुंदेश्वर महादेव, भोलिया बाबा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना कर मंदिरों को भव्य ढंग से सजाया गया व रुद्राभिषेक किया गया, सुबह से ही श्रद्धालुओं का विभिन्न मंदिरों में तांता लगा रहा।

हिंदू धर्मावलंबियों ने व्रत रखकर भोले शंकर की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में फूलों का विशेष श्रृंगार कराया गया व भोले बाबा की बारात निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भोले के भजनों पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे, मंदिर प्रांगण में शिव तांडव एवं भगवान शिव की विभिन्न संजीव झांकियों को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, इस पावन अवसर पर मंदिर में भजन संध्या व महा आरती का भी आयोजन कर, प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु भोले के भजनों पर झूमते गाते रहे।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खतराना चौराहा से भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण तक पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के द्वारा भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया। विभिन्न मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रातः काल से ही पुलिस चुस्त दुरुस्त दिखीं।

मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला खतराना में नवनिर्मित भगवान शंकर कुंदेश्वर महादेव मंदिर में बृहस्पतिवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं बच्चों ने प्रतिभाग किया।

शोभा यात्रा मंदिर स्थल से श्री रामलीला मैदान होते हुए क्षेत्र के पवित्र सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के भजनों पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते हुए ओम नम: शिवाय, भोले शंकर की जय, के जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। सूर्यकुंड मंदिर पहुंचने पर मंदिर परिसर में भगवान की मूर्तियों की विशेष पूजा अर्चना की गई।

ज्ञातव्य है कि विगत रविवार से भोले शंकर, पार्वती, नंदी, गणेश जी एवं हनुमान जी भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विद्वान पुरोहितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से अनुपम मल्होत्रा, आदर्श मल्होत्रा, मनीष मल्होत्रा अनुज मल्होत्रा पुखराज, निखिल मल्होत्रा, शिवम टंडन सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

तीर्थों के पुनरुद्धार के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध पर्यटन मंत्री

नैमिषारण्य।केंद्र की स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रासाद स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत नैमिष वैदिक वेलनेस एक्सपीरियंस परियोजना के शुभारंभ पर नैमिष तीर्थ के सत्संग भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया । गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैमिषारण्य तीर्थ में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्रीनगर से किया । 

इस अवसर पर नैमिष के सत्संग भवन में प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में मोदी जी के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया । पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत नैमिष के विकास के लिए 15.50 करोड़ रुपए दिए हैं ।

जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए और तीर्थों का पुनरोद्धार करने के लिए प्रतिबद्ध है । काशी कॉरिडोर बनने के बाद लाखों लोग काशी आए हैं । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के राजस्व में वृद्धि हुई है ।

उत्तर प्रदेश में अपार संभावना है । नैमिषारण्य को हम प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित कर रही है । इसके अंतर्गत इसे सड़क के साथ ही हवाई व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है । इस अवसर पर सांसद अशोक रावत, एमएलसी पवन सिंह,  विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, डिप्टी सेक्रेटरी इरशाद आलम, प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप चक्रवर्ती, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर विजय प्रकाश, अमित नायक आदि जन मौजूद रहे । 

"नदी किनारे बनेगी ऋषि मुनियों जानकारी देने वाली वैदिक ट्रेल"

पौराणिक भूमि नैमिषारण्य के पुनरोत्थान और पुनरोद्धार के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों के समन्वय से विकास कार्य किए जा रहे हैं । यहां वैदिक ट्रेल के माध्यम से ऋषि मुनियों की परंपरा, सनातन धर्म में उनके योगदान को सहजने और प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है । गोमती नदी के राजघाट पर यात्री इस यात्रा को घने वन के बीच इस मनोरम यात्रा में शामिल हो सकेंगे ।

केपी सिंह मेमोरियल क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम पारासरायं स्थित केपी सिंह मेमोरियल केपी सिंह मेमोरियल क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का शुभारंभक्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया।

इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, प्रत्येक नागरिक को मुफ्त इलाज मिल सके अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आयुष्मान बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक कार्ड धारक को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज करने का कार्य किया है, उन्होंने इस मौके पर अबकी बार 400 के पार मोदी सरकार का नारा बुलंद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राजेश वर्मा ने की उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आम जनमानस के लिए हर सुख सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है चाहे इलाज हो, चाहे आवास हो, चाहे नए-नए उद्योग लगाने का कार्य हो। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व विधान परिषद सदस्य भरत त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, वीरेंद्रपुरी विभू पुरी, केपी सिंह मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के डायरेक्टर अनूप सरवैया, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, राजीव कुमार त्रिपाठी, बीएन सिह, शिवपूजन सिंह डॉक्टर सहरोज मीर, दिनेश कुमार, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विकास पांडे, मनोज त्रिवेदी सहित सम्मानित नागरिक और क्षेत्रीय नेता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार के पी सिंह अस्पताल व इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा उपमुख्यमंत्री को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आशा एवं आशा संगीनियों ने अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में उपमुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया।

आशाओं के द्वितीय बैच को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरों के चल रहे प्रशिक्षण के तहत बृहस्पतिवार को पियर एजुकेटरों व आशाओं के द्वितीय बैच को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक परसेंडी डॉ सुनील कुमार वर्मा, प्रशिक्षक अर्श काउंसलर ज्योति वर्मा, संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू हरकेश वर्मा बीपीएम समीर भारती एक्स-राय टेक्निशियन ने पियर एजुकेटरों व आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था में बदलाव, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वस्थ व्यवहार के लिए स्वस्थ मस्तिष्क, किशोरावस्था में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, हिंसा और मेरे अधिकार, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि विषयों पर जो आपको जानकारी दी गई है उससे किशोर किशोरियों को जागरूक करें।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुनील वर्मा ने बताया कि, बृहस्पतिवार को 64पियर एजुकेटरों व 16 आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

291 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में बृहस्पतिवार को 291 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

विकासखंड क्षेत्र के गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल परसेंडी के मैदान में एक विशाल पंडाल लगाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 291 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। सामूहिक विवाह में ऐलिया, 47, परसेंडी46, कसमंडा 48, गोंदलामऊ 31, मछरेहटा 35, मिश्रिख 41, पिसावा दो, रामपुर मथुरा एक, पहला चार, सिधौली 30, नगर निकाय सीतापुर दो, नगर निकाय खैराबाद दो, नगर निकाय मिश्रिख- नीमसार दो, कुल 291 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

ज्ञातव्य है कि 315 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसमें मात्र 291 जोड़े ही उपस्थित हुए, 24 जोड़े पंजीकरण के बाद भी अनुपस्थित रहे, जिसमें परसेंडी के 8 जोड़े अनुपस्थित रहे। चार मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलाना रफीउद्दीन ने कराया वहीं हिंदू धर्मावलंबियों का शुभ विवाह गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार के मिश्रीलाल मौर्य के द्वारा कराया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख परसेंड राजेंद्र राजवंशी, जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी, प्रहलाद कनौजिया एडवोकेट, राजेश कुमार प्रधानाचार्य गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल, खंड विकास अधिकारी परसेंडी धनंजय सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, एडीओ समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारी कृषि जावेद अख्तर सहित भारी संख्या में लाभार्थी व परिजन उपस्थित थे।

अयोध्या धाम से आए कलाकारों के द्वारा किया गया धनुष भंग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे धनुष यज्ञ में धनुष भंग लीला का अयोध्या धाम से आए कलाकारों के द्वारा किया गया धनुष भंग में राजा जनक के द्वारा पुत्री सीता का विवाह के लिए स्वयंवर,व विभिन्न देशों से आए राजाओं के धनुष न उठा पाने पर, दुखी होकर राजाओं से कहा, तजहुं आस निज निज गृह जाऊं, लिखा न बिधि बैदेही विवाहू का सुंदर मंचन किया गया ।

राजा जनक के शब्दों पर लक्ष्मण जी के उत्तेजित होने और ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा पर प्रभु श्री राम के धनुष तोड़ने का मंचन कर, महर्षि परशुराम व लक्ष्मण के बीच हुए संवादों का सुंदर मंचन किया गया, लक्ष्मण जी के बहु धनुहीं तौरीं लरिकाई कबहु न अस रिस कीन्ह गोसाई। ऐहि धनु पर ममता केहि हेतू को सुनकर भगवान परशुराम के क्रोध और भगवान विष्णु के द्वारा दिए गये सारंग धनुष पर प्रभु श्री राम के द्वारा प्रत्यंचा चढ़ाने का सुंदर मंचन देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। इसी के साथ धनुष यज्ञ कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा आयोजक विनोद वर्मा के द्वारा की गई। इस मौके पर विनोद वर्मा रिंकू वर्मा मुन्नालाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हमारा आंगन - हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत, हमारा आंगन - हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पुलिस सुशील कुमार यादव थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ने की।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्राथमिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधालयों को निपुण बनाने हेतु पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करने की अपील की।इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने कहा कि, प्राथमिक शिक्षा बहुत महत्व पूर्ण है, क्यों कि यह नींव होती है बचपन में जो भी आदत पड़ जाती है वह पूरे जीवन भर बनी रहती है,इस लिए सभी शिक्षक और अभिभावक बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार और नागरिक गुणों के विकास पर भी ज़ोर देते रहे जिसमें यह बच्चे आगे चलकर देश और समाज की बेहतर सेवा कर सकें।

कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि, प्राथमिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है इसको बेहतर बनाने केलिए बहुत सी योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं शिक्षक और समुदाय दोनों मिलकर शिक्षा के मंदिर को सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में चार दर्जन मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी,ए आर पी सुरेश कुमार ,संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, आदित्य कुमार राठौर, रामचन्द्र वर्मा, नूर सबा, अल्पना वर्मा तथा जुबेर वारिस ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

सड़क हादसे में युवक की मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुढा भवनाथपुर के निकट लहरपुर बिस्वां मार्ग पर अज्ञात साइकिल सवार को, किसी अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, वाहन फरार।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर विश्वा मार्ग पर साइकिल से जा रहे 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

घटना मंगलवार देर रात की है लहरपुर बिस्वां मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है और शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि  72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखकर शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा।

 मृतक की तलाशी के दौरान कोई भी चीज उसकी शिनाख्त हेतु नहीं मिल सकी है, केवल जेब में ₹40 मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।