अंश निर्धारण की अनियमितता से अधिवक्तागण खफा,मांगे पूरी न होने पर तालेबंदी की घोषणा
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली/नियामताबाद।मुगलसराय बार एसोसिएशन की एक बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई। जिसमें बार के पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजस्व लेखपालों द्वारा अंश निर्धारण की कार्रवाई की गई है उसमें बहुत ज्यादा अनियमितता बरती गई है किसी खातेदार का अंश व रकबा सही ढंग से नहीं लिखा गया है।
तमाम खतौनियों से खातेदार का नाम गायब कर दिया गया है। जिससे नामांतरण की कार्रवाई में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है जिसके कारण अधिवक्ता व काश्तकारों को भी काफी परेशानी हो रही है इसके बाबत उपरोक्त बिंदुओं पर विचार करते हुए अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।इस संबंध में उपरोक्त बिंदुओं पर तहसीलदार मुगलसराय को अवगत कराया गया।
किंतु तहसीलदार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर उक्त समस्या के संबंध में कोई ठोस निर्देश न देने के कारण तहसील के कर्मचारी कार्य के प्रति काफी लापरवाह है इस संबंध में विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा अपनी-अपनी राय व्यक्त किया गया तथा परिसर का न्यायिक कार्य से विरोध करते हुए तहसील परिसर का चक्रमण किया और बार के माध्यम से चेतावनी भी दिया गया कि अगर तहसीलदार अपने अधीनस्थ कर्मचारी पर उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो ऐसी स्थिति में दिनांक 6/3/2024 को तहसील परिसर का मेन गेट का ताला बंद कर अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
सभा की अध्यक्षता अंबिका प्रसाद एडवोकेट तथा संचालन महामंत्री राम अवध सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वामीनाथ पाठक, बलवंत सिंह, प्रमोद यादव, अरविंद यादव, संजय सिंह, ओमप्रकाश खरवार,सुधीर सिंह, शिवपूजन यादव, अजीत सिंह, फिरोज अहमद, वसीम अहमद,ओ पी बादल, शिवाजी आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Mar 06 2024, 12:32