एंपावर हर पहल की हुई शुरुआत
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली,पीडीडीयू नगर।महिला सशक्तिकरण एवं आगामी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एंपावर हर पहल की शुरुआत की गयी ।
जिसके तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली के सभी स्टाफ सदस्यों एवं आर सेटी के प्रशिक्षु एवं निदेशक द्वारा दिन सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय से कचहरी तक वॉकथन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख संजीव कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार,आराधना ज्योति एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज बर्णवाल सहित अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहें।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। इस अवसर पर महिलाओं को आजीविका परामर्श एवं कौशल विकास संबंधी अन्य जानकारी भी प्रदान की गयी। इसी क्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व
(सीएसआर)नीति के तहत नौगढ़ क्षेत्र में जरूरतमंदों को सिलाई मशीन एवं कुर्सियों का वितरण किया गया।
Mar 05 2024, 16:28