एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाला शातिर अपराधी टमाटर गिरफ्तार, नौबतपुर से पहले भी जा चुका हैं जेल
औरंगाबाद : एटीएम फ्रॉड की बढ़ती घटना के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एम०जी० रोड स्थित एच०डी०एफ०सी० बैंक के ए०टी०एम० के पास खड़े तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मगर दो व्यक्ति अपाची मोटरसाईकिल से भागने में सफल रहे।
वहीं सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह खा ने बताया कि पकड़ा गया। एटीएम फ्रॉड का नाम सुधांशु भारद्वाज उर्फ टमाटर पिता भोला सिंह ग्राम उत्तरावों थाना खिजरसराय जिला गया का निवासी है। उक्त व्यक्ति के पास से एसबीआई का 02 एटीएम कार्ड एवं पीएनबी का 03 एटीएम कार्ड तथा एक एल्युमीनियम का पत्तर तथा सैमसंग का एक कीपैड वाला फोन बरामद हुआ।
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया गया कि फरार हुए अन्य दो साथी के साथ मिलकर ए०टी०एम० के कैस निकालने वाले जगह पर एल्युमीनियम का पत्तर चिपकाकर धोखाधड़ी पूर्वक रुपया निकाल लेते थे।
इस गिरोह को विधिवत गिरफ्तारी पश्चात् नगर थाना कांड सं0-175/24 दर्ज कर लिया गया है जो धारा-420/379/413/414/34 भा०द०वि० दर्ज कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
एवं फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 05 2024, 10:02