हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से सम्पन्न

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के वार्ड नम्बर 7 अंतर्गत पराहूपुर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप प्राचीन शिव मंदिर के पुनरुद्धार के पश्चात रविवार को शोभायात्रा निकालकर शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से सम्पन्न हुआ। मंगलवार 5 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

विदित हो कि कई दशक पुराने उक्त मंदिर का की देखरेख वार्ड के पूर्व सभाषद शिवधनी यादव किया करते थे। उनके निधन के उपरांत मोहल्ले के निवासियों व पूर्व सभाषद स्वर्गीय शिवधनी यादव के पुत्रों ने मिलकर उक्त मंदिर का पुनरुद्धार कराया। तत्पश्चात शुभ मुहूर्त मिलने पर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्यामनारायण पाठक व राजू पाठक के द्वारा शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा की

प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।इसके पूर्व मोहल्ले व वार्ड की सैकडों महिलाओं व लड़कियों ने सर पर कलश लेकर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा विकासनगर से होकर कैथापुर जाकर वापस मंदिर पर आकर समाप्त हुई। मंगलवार 5 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

उक्त मंदिर के पुनरुद्धार व प्राण प्रतिष्ठा में अजित यादव,नवीन कुमार,मंजू देवी, गायत्री देवी,विनोद कुमार,श्यामनाथ चौबे,राजकुमार जायसवाल,राजेश शुक्ला,अनिल यादव,रवि कुमार,अमरनाथ जायसवाल,सन्नी कुमार ने महती भूमिका निभाई।

तेज रफ्तार अनियंत्रित कर दुकान में घुसी, दो सगे भाई घायल

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।क्षेत्र के सकलडीहा मोड़ के पास जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दुकान में घुस गई जिससे दुकान में काम कर रहे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जूते आसपास के लोगों ने दोनों भाइयों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बतादें की बिहार के बक्सर निवासी पप्पू कुशवाहा वाराणसी से अपने कार द्वारा बिहार जा रहा था। जैसे ही सकलडीहा मोड़ के पास पहुंचा कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फास्ट फूड की दुकान में घुस गई। दुकानदार वीरेंद्र 37 वर्ष, गोलू 22 वर्ष कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने दोनों घायलों को किसी प्रकार इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया ।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कार सहित चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया ।काफी संख्या में लोगों की एकत्रित हो गई। कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक नशे में धूत होकर कार तेज रफ्तार से चला रहा था। जिसके कारण घटना हुई।

डाक विभाग की पहल: महाशिवरात्रि में घर बैठे स्पीड पोस्ट से पाएं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

अशोक कुमार जायसवाल

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्त खूब उमड़ रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद पाकर लोग अपने को धन्य समझते हैं। महाशिवरात्रि में भी देश भर से शिव भक्तों की इच्छा यहाँ दर्शन करने और फिर प्रसाद लेकर अपनी को तृप्त करने की होती है। अक्सर लोग काशी धाम जाने के इच्छुक होते हैं, पर ये संभव नहीं हो पाता। बाबा का प्रसाद नहीं मिल पाता है। ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। ये जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे मात्र ₹ 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री राम निवास ने बताया कि, डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद में शामिल वस्तुएं

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिङ्ग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लम्बे समय तक उपयोग में बना रहता है।

*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा व महामंत्री बने निजाम*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- सदर क्षेत्र के शनिवार को शंकर मोड़ स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिला इकाई व नगर इकाई,तहसील इकाई का गठन किया गया ,जिसमें सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा को चुना गया वही महामंत्री के रूप में निजाम बाबू को बनाया गया और मंडल अध्यक्ष एकलाख अहमद व महामंत्री अभिलाष पांडे और मुगलसराय तहसील अध्यक्ष सूर्यकुमार सिंह वहीं सैयदराजा नगर के अध्यक्ष मानवेंद्र जायसवाल को वही महामंत्री अमिय पांडे वही सदर तहसील अध्यक्ष अमित पांडे को चुना गया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करूणापति तिवारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दी और संगठन को मजबूती के रूप में कार्य के लिए अवगत कराया। इस बाबत पर जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आज जो मुझे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का दायित्व मुझे जो सौपा गया है। उसको मैं पूरे ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक उसको निभाऊंगा मैं अपने संगठन के सदस्यों के प्रति हमेशा तत्पर तैयार रहूंगा संगठन के लोगों को हमेशा जोड़ने का प्रयास करूंगा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एक परिवार की तरह है।

इस दौरान संगठन में शामिल रामचंद्र जायसवाल राजकुमार केसरी, घूरेलाल कनौजिया प्रदीप यादव, सीताराम यादव, प्रेमनाथ शर्मा, रामकृपाल सिंह, नासिर अली, सूरज शर्मा, अजीत कुमार गुप्ता, मकबूल आलम, चंचल सिंह आदि लोग रहे।

*समाजसेवा के क्षेत्र में महिलाओं का कितना योगदान?*

शोक कुमार जायसवाल

चंदौली- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से नगर के जीटी रोड स्थित एक होटल में आयोजित उत्तराभिषेक सम्मेलन में समाजसेवा के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में आई संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि मारवाड़ी महिलाएं गृह कार्य के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत आगे हैं। कहा कि हमारी संस्था रक्तदान, देहदान, नेत्रदान सहित अनेक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। कहा कि संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि महिलाएं अभी भी पूरी तरह आत्म निर्भर नहीं हो पाई है। महिलाओं में जागरूकता की कमी है। इसके लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है। हम सभी को मिलकर समाज को बदलना है। महिलाएं नारी शक्ति का रूप है। महिलाओं में ही यह गुण है कि वह मायका और ससुराल दोनों पक्ष को संभालती हैं। इसके साथ ही हम सभी को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करना होगा।

प्रदेश अध्यक्ष संगीता खंडेलवाल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। महिलाओं को परिवार की जिम्मेदारी भी निभानी होती है। परिवार रूपी संस्था में रहते हुए हम सभी को आगे बढ़ना होगा। संस्था की संरक्षिका साधना अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य एक दूसरे से मिलना है। यह संगठन की शक्ति है कि देश के विभिन्न राज्यों से महिलाएं यहां पहुंची हैं। इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

इस मौके पर मुंबई से पहुंची डॉ. ग्रेस अग्रवाल ने महिलाओं के स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। कहा कि विशेष कर चालीस पार की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ख्याल स्वयं रखना होगा। समय से खाना, समय से सोना और नियमित दिनचर्या का पालन जरूरी है। इसके पूर्व लता बंसल और कविता बंसल ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं मुस्कान ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। सम्मेलन में नारी शक्ति पर नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर पूनम गाड़िया, शिल्पी खंडेलवाल, अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, सुनिता भारुका, अंशु अग्रवाल, रंजिता अग्रवाल, नीतू महलका, कविता, लता, सचिव कविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल, आदि मौजूद रही।

ट्रक पर भूसीयो के माध्यम से छुपा कर ले जा रही शराब बरामद एक तस्कर गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली। एडीजी जोन वाराणसी व डीआईजी रेंज वाराणसी के निर्देश में डॉ.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल नेतृत्व में चन्दौली जनपद में अपराधियों के लगातार हौसले पस्त करने व उनका कमर तोड़ने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि दिन शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली क्षेत्र शान्ति व्यवस्था, चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति,वाहन, वस्तु,रात्रि गश्त,अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के क्रम में मझवार रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थे तभी स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी चन्दौली मय पुलिस टीम के साथ आये और आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर ने बताया कि एक ट्रक में अवैध शराब लादकर हरियाणा से बिहार की तरफ जा रहे हैं।

अभी कुछ देर बाद चंदौली से गुजरने वाला है।जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बड़े साहब के ढाबे के पास जी.टी.रोड पर पहुंचकर घेराबन्दी करके आने-जाने वाले वाहनों का इंतजार करने लगे तभी थोड़ी देर बाद एक ट्रक की मदद से रास्ते को बन्द करके सामने से आ रहे संदिग्ध ट्रक को घेराबन्दी कर बड़े साहब के ढाबे के आगे सर्विस लेन पर रोक लिया गया।ट्रक चालक से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि इस ट्रक में खाद की बोरियां लदी है जिस की बिल्टी मेरे पास हैं। ट्रक चालक की पहचान रतनलाल पुत्र गोमाराम निवासी लखवारा थाना चोहटन जिला बाडमेर राजस्थान के रूप में हुई।

ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कराकर रस्सी व तिरपाल हटाकर देखा गया तो ट्रक में लदी बोरियों में धान की भूसी भरी हुई पायी गयी।भूसियों से भरी बोरियो को हटाकर देखा गया तो ट्रक में भारी अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई बरामद हुई।पूछताछ में अभियुक्त रतनलाल ने बताया कि ट्रक के मालिक द्वारा यह शराब ट्रक में लोड कराया गया था और फर्जी बिल्टी बनाकर दिया गया था।यह शराब लादकर मैं हरियाणा से बिहार जा रहा था बिहार पहुंचने पर मालिक द्वारा किसी को भेजा जाता है।इस अवैध शराब की सकुशल डिलिवरी कराये जाने के एवज में मुझे वेतन के अलावा 30000 रुपया अलग से मिलता है।

जिसके पास है एक ट्रक,कुल 705 पेटी में 18756 शीशी(कुल 6281.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब)जिसमें 176 पेटी(प्रत्येक पेटी में 48 बोतल,180 एमएल इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब) कुल 1520.64 लीटर,330 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 शीशी, 375 एमएल अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब)कुल 2970 लीटर,199 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 शीशी, 750 एमएल अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब)कुल 1791 लीटर अंग्रेजी शराब ,01 मोबाईल

120 रुपये नकद बरामद हुआ।

पुलिस टीम में कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम गगन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली,उ.नि. सूरज सिंह चौकी प्रभारी नवही,उ.नि.अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा चकिया,उ.न. रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी,का. आयुष गुप्ता,का. चन्दन वर्मा,का.कुलदीप,का. सुशील कुमार सिंह वह स्वाट/सर्विलान्स टीम चन्दौली में निरीक्षक हरिनारायण पटेल स्वाट /सर्विलांस टीम प्रभारी,हे.का.विजेन्द्र सिंह,हे.का.राणा प्रताप सिंह,हे.का.प्रीतम बिन्द,हे.का. आनन्द कुमार सिंह,हे.का. प्रेम प्रकाश यादव,का. अजीत सिंह,का. मनीष प्रसाद,का. सन्दीप कुमार,का.मनोज यादव वह का. नीरज मिश्रा मौजूद रहे।पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

सपा प्रत्याशी ने कहा परीक्षा के नाम पर पेपर लीक होने से नौजवानों का भविष्य खतरें में

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। डीडीयू नगर नगर स्थित एक लान में समाजवादी पार्टी व्यापार मंडल का पीडीए व्यापार जन पंचायत का कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सपा के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव रहे।

इस दौरान प्रभु नारायण ने कहा कि आज के परिवेश में देश खतरे में है संविधान को खत्म करने की साज़िश हो रहा है। देश का लोकतंत्र खतरें में है। देश का उद्योग व्यापार बर्बाद हो चुका है नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही है।

परीक्षा के नाम पर पेपर लीक हो रहा है। जिससे देश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में है। पीडीए की बैठक में हम व्यापारियों की बात को सुनेंगे अपनी बात को उन्हें बताएंगे। लोकसभा के चुनाव में उनसे समर्थन मांगेंगे।

लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आचार संहिता अभी नहीं लगा है। हम व्यापारियों व कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। बूथ कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीत का उनके कदमों पर रख देंगे। सभी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा में एक कार्यालय खोला जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल मोनू ने किया। इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, सत्यनारायण राजभर, चन्द्र शेखर यादव, अजय चौरसिया, महेश जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, संतोष जायसवाल, गुलशेर सिद्दीकी, आनंद सिंह, संतोष यादव जी, अखिलेश जायसवाल, कृष्ण गुप्ता, टोनी खरवार, नियाज अहमद, विनीत अग्रहरि, चंदन सेठ, संतोष, सोनू चौहान आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे पुलिस कर्मी, एसपी के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यातायात नियम के पालन को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। मुख्यमन्त्री ने उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार द्वारा विगत दिनों बैठक में निर्देश दिया गया था कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ यातायात नियमों का पालन पुलिस कर्मी ही नहीं कर रहे हैं। इससे एसपी के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। जबकि विगत दिनों पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर 8500 रुपए का चालान काटा गया था।

बताते चले कि विगत दिनों पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन पर दीन दयाल जी की निर्वाण स्थली पर स्कूटी से भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ विधायक पहुंचे थे। इस दौरान वायरल हुए वीडियो में उनकी स्कूटी में नंबर की जगह पदनाम, साथ ही विधायक ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। इस पर एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग ने 8500 का चालान किया गया था। लेकिन दूसरी तरफ एकदम चश्मा लगाकर राजा बाबू स्टाइल में बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पुलिस कमी नजर आ रहे है। जनपद मे पुलिस में तैनात कर्मचारियो पर यातायात नियम नहीं लागू होगा। क्योकि एसपी साहब तो आम आदमी को अपना निवाला समझते है। जिले का कमजोर व्यक्ति सिर्फ बाइक चलाने वाला है और उत्तर प्रदेश का नंबर 1 चंदौली की ईमानदार चंदौली पुलिस तो देश सेवा में तत्पर रहती है। जो जनता के लिए सदैव 24 घंटे तत्तपर रहती है।

लोगो का कहना है कि जब मुगलसराय विधायक का बिना हेलमेट नगर में स्कूटी से चलाने पर 8500 रुपए का चालान हो सकता है तो पुलिस पर मेहरबानी क्यो। क्या पुलिस कर्मियों के लिए नियम कायदा कानून कुछ नहीं है सिर्फ आम आदमी के लिए नियम और कानून बनाया गया है देखा जाए तो जनपद की विभिन्न सड़कों पर अधिकांश पुलिसकर्मी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते फराटा भरते रहते हैं इन पुलिस कर्मियों को कोई रोकना और रोकने वाला नहीं होता है। ऐसे में आम आदमी का कानून के प्रति विश्वास दिन घटता जा रहा है। लोगों का कहना है कि नियमों के पालन का पाठ पढ़ाने वाले स्वयं ही नियम का उल्लंघन कर रहे है। नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कारवाई की मांग की है। मुगलसराय कोतवाली, अलीनगर थाना, तमाम पुलिस चौकी और बूथों पर आए दिन अवैध स्टैंड वसूली, दारू ठेको से वसूली के कारनामें, लाचार व्यक्तियों से थानों पर वसूली ये सिर्फ और सिर्फ मात्र एक आम जन मानस का शोषण का जरिया बना रक्खा है। चंदौली पुलिस की कार्य प्रणाली से उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

मोटर खराब होने से जल आपूर्ति की समस्या झेल रहे ग्रामीण

अशोक कुमार जायसवाल,बबुरी चंदौली । जलनिगम के खराब मोटर के कारण कई महीने से जल आपूर्ति की समस्या झेल रहे ग्रामीणों की समस्या का अंततः गुरुवार को समाधान हो गया । समाजसेवी श्रीप्रकाश के पहल पर गुरुवार को जलनिगम के कर्मचारियों ने नया मोटर लगा कर पानी की आपूर्ति शुरू की ।

 

     महीनों से खराब पड़े जल निगम के मोटर की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाया । अधिकारियों के उदासीनता के बाद ग्रामीणों ने कस्बे के समाजसेवी श्रीप्रकाश से अपनी समस्या को अवगत कराया । जिस पर समाजसेवी श्रीप्रकाश ने जल निगम के जीएम ज्योति बसु से समस्या के संदर्भ में शिकायत की थी । जिस पर जलनिगम के जीएम ज्योति बसु ने अपने अधीनस्थों को तत्काल मोटर बनवाने का निर्देश दिया था ।

 आदेश के पालन के में गुरुवार को जल निगम केंद्र पर पहुंचे कर्मचारियों ने खराब मोटर की जगह नया मोटर लगाकर जलापूर्ति शुरू कर दी । आपूर्ति शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है । ग्रामीणों ने समाजसेवी के प्रयास की प्रशंसा की ।

देशी शराब बरामद तीन गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर/चंदौली।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में जीआरपी,आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें विकास कुमार,मानव कुमार वह आयुष कुमार बताए जाते हैं।जिनके पास से पुलिस ने कुल 135 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद हुई।पकड़े गए अभियुक्त ट्रेनों के माध्यम से बिहार प्रांत में शराब की तस्करी करते थे।जिनपर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।