ट्रक पर भूसीयो के माध्यम से छुपा कर ले जा रही शराब बरामद एक तस्कर गिरफ्तार
अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली। एडीजी जोन वाराणसी व डीआईजी रेंज वाराणसी के निर्देश में डॉ.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल नेतृत्व में चन्दौली जनपद में अपराधियों के लगातार हौसले पस्त करने व उनका कमर तोड़ने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि दिन शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली क्षेत्र शान्ति व्यवस्था, चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति,वाहन, वस्तु,रात्रि गश्त,अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के क्रम में मझवार रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थे तभी स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी चन्दौली मय पुलिस टीम के साथ आये और आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर ने बताया कि एक ट्रक में अवैध शराब लादकर हरियाणा से बिहार की तरफ जा रहे हैं।
अभी कुछ देर बाद चंदौली से गुजरने वाला है।जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बड़े साहब के ढाबे के पास जी.टी.रोड पर पहुंचकर घेराबन्दी करके आने-जाने वाले वाहनों का इंतजार करने लगे तभी थोड़ी देर बाद एक ट्रक की मदद से रास्ते को बन्द करके सामने से आ रहे संदिग्ध ट्रक को घेराबन्दी कर बड़े साहब के ढाबे के आगे सर्विस लेन पर रोक लिया गया।ट्रक चालक से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि इस ट्रक में खाद की बोरियां लदी है जिस की बिल्टी मेरे पास हैं। ट्रक चालक की पहचान रतनलाल पुत्र गोमाराम निवासी लखवारा थाना चोहटन जिला बाडमेर राजस्थान के रूप में हुई।
ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कराकर रस्सी व तिरपाल हटाकर देखा गया तो ट्रक में लदी बोरियों में धान की भूसी भरी हुई पायी गयी।भूसियों से भरी बोरियो को हटाकर देखा गया तो ट्रक में भारी अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई बरामद हुई।पूछताछ में अभियुक्त रतनलाल ने बताया कि ट्रक के मालिक द्वारा यह शराब ट्रक में लोड कराया गया था और फर्जी बिल्टी बनाकर दिया गया था।यह शराब लादकर मैं हरियाणा से बिहार जा रहा था बिहार पहुंचने पर मालिक द्वारा किसी को भेजा जाता है।इस अवैध शराब की सकुशल डिलिवरी कराये जाने के एवज में मुझे वेतन के अलावा 30000 रुपया अलग से मिलता है।
जिसके पास है एक ट्रक,कुल 705 पेटी में 18756 शीशी(कुल 6281.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब)जिसमें 176 पेटी(प्रत्येक पेटी में 48 बोतल,180 एमएल इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब) कुल 1520.64 लीटर,330 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 शीशी, 375 एमएल अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब)कुल 2970 लीटर,199 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 शीशी, 750 एमएल अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब)कुल 1791 लीटर अंग्रेजी शराब ,01 मोबाईल
120 रुपये नकद बरामद हुआ।
पुलिस टीम में कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम गगन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली,उ.नि. सूरज सिंह चौकी प्रभारी नवही,उ.नि.अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा चकिया,उ.न. रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी,का. आयुष गुप्ता,का. चन्दन वर्मा,का.कुलदीप,का. सुशील कुमार सिंह वह स्वाट/सर्विलान्स टीम चन्दौली में निरीक्षक हरिनारायण पटेल स्वाट /सर्विलांस टीम प्रभारी,हे.का.विजेन्द्र सिंह,हे.का.राणा प्रताप सिंह,हे.का.प्रीतम बिन्द,हे.का. आनन्द कुमार सिंह,हे.का. प्रेम प्रकाश यादव,का. अजीत सिंह,का. मनीष प्रसाद,का. सन्दीप कुमार,का.मनोज यादव वह का. नीरज मिश्रा मौजूद रहे।पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
Mar 04 2024, 11:47