750 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। क्षेत्र के एच एम एच पीजी कॉलेज में छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर 750 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र कुमार ने किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने कहा कि, प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्ति करण हेतु छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं।
सभी छात्र इनका उपयोग शैक्षिक उद्देश्य के लिए ही करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भगवती गुप्ता ने अपने कहा कि ,सभी अभिभावकों को चाहिए कि वह लड़कों की तरह ही अपनी बेटियों को भी उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करें जिससे पूरे समाज का विकास हो।शिक्षाविद अनवर अली ने कहा कि, सरकार की मंशा है कि हमारे नवयुवक जमाने की रफ्तार से कदम मिलाकर देश और समाज की बेहतर सेवा के लिए तैयार हो सकें इसीलिए स्मार्टफोन वितरण किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में में बृजेश रस्तोगी,जेड आर रहमानी एडवोकेट, प्राचार्य जुल्फिकार अली आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विपुल सिंह , विभूति पुरी, उदित बाजपेई, मनोज तिवारी, गुलजार खैराबादी, डॉक्टर अख्तर अली, हसीन अंसारी, लियाकत , मोहम्मद नौशाद सहित भारी संख्या में छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।











Mar 03 2024, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k