यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे पुलिस कर्मी, एसपी के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यातायात नियम के पालन को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। मुख्यमन्त्री ने उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार द्वारा विगत दिनों बैठक में निर्देश दिया गया था कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ यातायात नियमों का पालन पुलिस कर्मी ही नहीं कर रहे हैं। इससे एसपी के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। जबकि विगत दिनों पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर 8500 रुपए का चालान काटा गया था।
बताते चले कि विगत दिनों पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन पर दीन दयाल जी की निर्वाण स्थली पर स्कूटी से भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ विधायक पहुंचे थे। इस दौरान वायरल हुए वीडियो में उनकी स्कूटी में नंबर की जगह पदनाम, साथ ही विधायक ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। इस पर एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग ने 8500 का चालान किया गया था। लेकिन दूसरी तरफ एकदम चश्मा लगाकर राजा बाबू स्टाइल में बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पुलिस कमी नजर आ रहे है। जनपद मे पुलिस में तैनात कर्मचारियो पर यातायात नियम नहीं लागू होगा। क्योकि एसपी साहब तो आम आदमी को अपना निवाला समझते है। जिले का कमजोर व्यक्ति सिर्फ बाइक चलाने वाला है और उत्तर प्रदेश का नंबर 1 चंदौली की ईमानदार चंदौली पुलिस तो देश सेवा में तत्पर रहती है। जो जनता के लिए सदैव 24 घंटे तत्तपर रहती है।
लोगो का कहना है कि जब मुगलसराय विधायक का बिना हेलमेट नगर में स्कूटी से चलाने पर 8500 रुपए का चालान हो सकता है तो पुलिस पर मेहरबानी क्यो। क्या पुलिस कर्मियों के लिए नियम कायदा कानून कुछ नहीं है सिर्फ आम आदमी के लिए नियम और कानून बनाया गया है देखा जाए तो जनपद की विभिन्न सड़कों पर अधिकांश पुलिसकर्मी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते फराटा भरते रहते हैं इन पुलिस कर्मियों को कोई रोकना और रोकने वाला नहीं होता है। ऐसे में आम आदमी का कानून के प्रति विश्वास दिन घटता जा रहा है। लोगों का कहना है कि नियमों के पालन का पाठ पढ़ाने वाले स्वयं ही नियम का उल्लंघन कर रहे है। नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कारवाई की मांग की है। मुगलसराय कोतवाली, अलीनगर थाना, तमाम पुलिस चौकी और बूथों पर आए दिन अवैध स्टैंड वसूली, दारू ठेको से वसूली के कारनामें, लाचार व्यक्तियों से थानों पर वसूली ये सिर्फ और सिर्फ मात्र एक आम जन मानस का शोषण का जरिया बना रक्खा है। चंदौली पुलिस की कार्य प्रणाली से उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
Mar 01 2024, 11:52