वृद्ध महिला को किया घर में कैद, दूसरे कब्जा करा दी जमीन,खजनी पुलिस व तहसील प्रशासन का कारनामा
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत की निवासी स्वर्गीय रामधनी की वृद्धा पत्नी किसमती को अपने ही घर में कैद करके 28 फरवरी को तहसील से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार,लेखपाल, कानूनगो और पुलिसकर्मियों ने 32 वर्ष पुरानी उसके कब्जे की जमीन पर दीवार चलवा कर प्रतिपक्षीयों रामदुआर व रामप्रताप को कब्जा करा दिया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ अपने ही घर में कैद वृद्धा रोती बिलखती रही, किंतु उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी। पीड़िता ने उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार को घटना से अवगत कराया मामले में एसडीएम ने मामले में थानाध्यक्ष खजनी को पक्षों से बात करने और अवैध निर्माण अतिक्रमण रोकने तथा आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
जबकि उक्त मामला एसडीएम कोर्ट में 15 जून 1989 से विचाराधीन है, और आगामी 11 मार्च 2024 को पेशी की तारीख नियत की गई है। पीड़ित वृद्धा ने बताया कि उसके तीन बेटे और दो बेटियां बहुएं और पौत्र पौत्रियां हैं।बेटे बाहर सूरत में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। महिला ने बताया कि उसके श्वसुर उनवल राज घराने के मुलाजिम थे और लगभग 40 वर्ष पहले राजघराने से ही उन्हें यह जमीन मिली थी। बीच में रास्ता बना दिया गया और अब उनकी वर्षों पुरानी जमीन पर दीवार चलवा कर जबरन दूसरे को काबिज करा दिया गया है।
मामले में एसडीएम खजनी राजू कुमार ने बताया कि उन्होंने खजनी थानाध्यक्ष को स्पष्ट आदेश दिया है कि दोनों पक्षों से मिल कर अवैध कब्जा अतिक्रमण हटाएं और कार्रवाई की आख्या प्रस्तुत करें।बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा तकनीकी आधार पर एसडीएम का स्थानांतरण कर दिया गया है।
Mar 01 2024, 10:45