मकतब की छात्रा शिफा ने हाथ से बनाया रमज़ान कैलेंडर

गोरखपुर। आगामी 12 या 13 मार्च से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है। मुस्लिम घरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रोज़ेदारों के लिए सहरी और इफ्तार का वक्त बहुत अहम होता है, उन्हीं वक्तों का लिहाज रखते हुए रोज़ेदार रोज़ा रखते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर की छात्रा शिफा खातून ने गोरखपुर शहर के लिए हाथ से रमज़ान कैलेंडर तैयार किया है।

शिफा ने बताया कि उलमा द्वारा तैयार की गई सही जंत्रियों की मदद से रमज़ान कैलेंडर बहुत ही सावधानी पूर्वक तैयार किया गया है। इसे बनाने में करीब दो दिन का समय लगा है। कैलेंडर बनाने में अलग-अलग स्केच पेन का इस्तेमाल किया गया है। मकतब के शिक्षकों ने छात्रा के प्रयास की सराहना की और दुआओं से नवाजा।

शिक्षक हाफ़िज़ सैफ अली ने कहा कि मकतब की होनहार छात्रा शिफ़ा खातून ने गोरखपुर के लिए सहर और इफ्तार का कैलेंडर तैयार किया है, इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। वह मकतब के साथ-साथ स्कूल में भी शिक्षा हासिल कर रही हैं और पढ़ने लिखने में बहुत दिलचस्पी रखती हैं। हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।

वृद्ध महिला को किया घर में कैद, दूसरे कब्जा करा दी जमीन,खजनी पुलिस व तहसील प्रशासन का कारनामा

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत की निवासी स्वर्गीय रामधनी की वृद्धा पत्नी किसमती को अपने ही घर में कैद करके 28 फरवरी को तहसील से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार,लेखपाल, कानूनगो और पुलिसकर्मियों ने 32 वर्ष पुरानी उसके कब्जे की जमीन पर दीवार चलवा कर प्रतिपक्षीयों रामदुआर व रामप्रताप को कब्जा करा दिया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ अपने ही घर में कैद वृद्धा रोती बिलखती रही, किंतु उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी। पीड़िता ने उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार को घटना से अवगत कराया मामले में एसडीएम ने मामले में थानाध्यक्ष खजनी को पक्षों से बात करने और अवैध निर्माण अतिक्रमण रोकने तथा आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

जबकि उक्त मामला एसडीएम कोर्ट में 15 जून 1989 से विचाराधीन है, और आगामी 11 मार्च 2024 को पेशी की तारीख नियत की गई है। पीड़ित वृद्धा ने बताया कि उसके तीन बेटे और दो बेटियां बहुएं और पौत्र पौत्रियां हैं।बेटे बाहर सूरत में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। महिला ने बताया कि उसके श्वसुर उनवल राज घराने के मुलाजिम थे और लगभग 40 वर्ष पहले राजघराने से ही उन्हें यह जमीन मिली थी। बीच में रास्ता बना दिया गया और अब उनकी वर्षों पुरानी जमीन पर दीवार चलवा कर जबरन दूसरे को काबिज करा दिया गया है।

मामले में एसडीएम खजनी राजू कुमार ने बताया कि उन्होंने खजनी थानाध्यक्ष को स्पष्ट आदेश दिया है कि दोनों पक्षों से मिल कर अवैध कब्जा अतिक्रमण हटाएं और कार्रवाई की आख्या प्रस्तुत करें।बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा तकनीकी आधार पर एसडीएम का स्थानांतरण कर दिया गया है।

शोहदों ने किया छात्रा का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।‌तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महाविद्यालय की छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पेज पर वायरल कर दिया गया।

मनचले शोहदों द्वारा फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की जानकारी मिलते ही सहमी छात्रा ने काॅलेज जाना छोड़ दिया है।

छात्रा की मां ने बांसगांव थाने में मनचलों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मामला बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी के एक गांव का है।

मनचले शोहदों के द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद छात्रा ने काॅलेज जाना बंद कर दिया और सहमी सिमटी सी अपने घर में कैद होकर रह गई है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज में पढ़ती है छात्राएं। वहीं पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब पूरी सक्रियता से आरोपीत मनचलों की तलाश में जुट गई है।

घटना को लेकर छात्रा के गांव और काॅलेज में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मनचले शोहदों की इस हरकत से अपनी बेटियों को काॅलेज में पढ़ने के लिए भेजने वाले अभिभावकों में आक्रोश है। लोग पुलिस की कार्यशैली और महाविद्यालय तथा सोशल मीडिया में बदनाम करने की नीयत से वायरल किए गए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं‌।

किसानों को दी प्राकृतिक खेती और जायद की फसलों की जानकारी

खजनी गोरखपुर।आज ब्लॉक मुख्यालय सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में जायद की फसलों मूंग,उड़द,सूरजमुखी,चना,मक्का, मूंगफली,हरा चारा,कपास,जूट, धान,ज्वार,खरबूजा,तरबूज,खीरा,ककड़ी,लोबिया,पत्तेदार सब्जियां, टिंडा,तोरई,भिंडी और अरबी आदि की समय से बुवाई करने और उनसे ज्यादा लाभ कमाने से संबंधित जानकारी दी गई।

इस दौरान किसान सम्मान उत्सव दिवस मनाने और पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त जारी किए जाने का लाइव प्रसारण भी किया गया। मुख्य अतिथि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने कहा कि जब एक गुलदस्ता,फूलों का हार, प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र या सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया जाता है जिस हम लंबे समय तक याद रखते हैं।

उसी प्रकार पीएम मोदी के द्वारा देश के करोड़ो किसानों को वर्ष में 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में दे कर अन्नदाता किसानों को सम्मानित किया जा रहा है। बीटीएम इंद्रजीत ने श्रीअन्न (मोटे अनाज)के उत्पादन को बढ़ावा दे कर प्रोत्साहित करने

प्राकृतिक खेती और गौ आधारित खेती के लिए जागरूक करने कृषि उपकरणों और सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी देकर प्रोत्साहित करने की जानकारी दी गई।

कृषि वैज्ञानिक शिवेंद्र सिंह ने प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभ तथा कीटनाशकों और रासायनिक खाद से होने वाली हानि की विस्तृत जानकारी दी गई।

कृषि गोष्ठी को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस आयोजन में एडीओ कृषि कमलेश सिंह एडीओ पीपी सतीश मौर्या टीए अर्जुन सिंह प्रवीण कुमार,रामजनम,रविन्द्र यादव कृषि बीज गोदाम के इंचार्ज

कन्हैयालाल एटीएम राजेश त्रिपाठी

सहित ब्लॉक के दर्जनों किसान एवं समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

महाना दीनी महफ़िल में बताया गया माह-ए-रमज़ान गुजारने का तरीक़ा

गोरखपुर। पवित्र इस्लामी माह रमजान चंद दिनों के फासले पर है। सोमवार 11 मार्च को रमज़ान का चांद देखा जाएगा। चांद नज़र आया तो मंगलवार 12 मार्च को पहला रोज़ा होगा।

अगर चांद नहीं नज़र आया तो पहला रोज़ा बुधवार 13 मार्च को पड़ेगा। मुस्लिम घरों में रमज़ान की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। हाफ़िज़-ए-कुरआन रमज़ान की रातों में पढ़ी जाने वाली विशेष तरावीह नमाज़ पढ़ाने के लिए कुरआन-ए-पाक दोहराने में लगे हुए हैं।

इस बार पहला रोजा सबसे छोटा होगा। जो करीब 13 घंटा 18 मिनट का होगा। वहीं अंतिम रोजा 14 घंटा 07 मिनट का होगा। जो रमज़ान का सबसे बड़ा रोज़ा होगा। रमज़ान को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह है।

इस सिलसिले में मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में 'रमज़ान कैसे गुज़ारें' विषय पर महाना दीनी महफ़िल हुई। कुरआन-ए-पाक की तिलावत मो. सफियान ने की। नात मो. अफ्फान व रहमत अली ने पेश की।

मौलाना दानिश रज़ा अशरफी ने कहा कि‌ इस्लाम धर्म में रमज़ान माह बेहद खास है। हर बालिग मुसलमान मर्द व औरत जो अक्ल वाला व तंदुरुस्त हो उस पर माह-ए-रमज़ान का रोज़ा रखना फ़र्ज़ है। जो मुसलमान रोज़ा नहीं रखता है वह अल्लाह की रहमत से महरूम रहता है। रोज़ा न रखने पर वह शख़्स अल्लाह की नाफरमानी करता है। रोज़ा न रखना बहुत बड़ा गुनाह है।

रमज़ान बहुत ही रहमत व बरकत वाला महीना है। अल्लाह के बंदे दिन में रोज़ा रखते हैं और रात में खास नमाज तरावीह पढ़ते हैं। इस माह में मुसलमान कसरत से जकात, सदका, फित्रा निकाल कर गरीब, यतीम, बेसहारा, बेवाओं की मदद करते हैं।

हाफ़िज़ अशरफ रज़ा व हाफ़िज़ सैफ रज़ा ने कहा कि पवित्र रमज़ान का पहला अशरा रहमत, दूसरा मग़फिरत, तीसरा जहन्नम से आज़ादी का है। रमज़ान रहमत खैर व बरकत का महीना है। इसमें रहमत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। जहन्नम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं।

शैतान जंजीर में जकड़ दिए जाते हैं। नफ्ल का सवाब फ़र्ज़ के बराबर और फ़र्ज़ का सवाब सत्तर फ़र्ज़ों के बराबर दिया जाता है। रोज़ा खास अल्लाह के लिए है। अल्लाह रोज़ेदार के सारे गुनाह माफ़ कर देता है। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो शांति, भाईचारगी व तरक्की की दुआ मांगी गई।

क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान,22 महादानियों का प्रमाणपत्र दे कर सम्मान

खजनी गोरखपुर।जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशुतोष दुबे की पहल पर क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी के कुशल मार्गदर्शन और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कोतवाली परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसमें सीओ और थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया समेत कुल 22 महादानी पुलिसकर्मियों,क्षेत्र के गणमान्य जनों व युवा ग्रामप्रधानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान जिले से ब्लड डोनेशन की वैन लेकर पहुंची कलेक्शन टीम के द्वारा कुल 25 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें जांच के बाद 22 लोगों ने रक्तदान किया। 

क्षेत्राधिकारी ओंकारदत्त तिवारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता हर स्वास्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शहर की जनसंख्या का एक प्रतिशत रक्त ब्लड बैंक में हमेशा मौजूद रहना चाहिए जिससे गंभीर बीमारी या दुर्घटनाओं में पीड़ितों की जान बचाई जा सके। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने कहा कि अवसर मिलने पर रक्तदान करते रहना चाहिए। सिर्फ मानव रक्त ही दूसरे मानव के काम आता है और इसका निर्माण सिर्फ मानव शरीर में ही होता है, आपात स्थिति में हमें इसका एहसास होता है इसीलिए रक्तदान जैसा महादान कुछ और नहीं हो सकता।

 शिविर में जिले के ब्लड बैंक से आई टीम में डॉक्टर नीलम सिंह,राकेश मिश्रा,दिलाप कुमार उपाध्याय,योगेश यादव, घनश्याम पांडेय,इश्तियाक अली, गीता यादव,दयाशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।

सेव ट्री सेव एनवायरनमेंट पर आज का विशेष शिविर

गोरखपुर।आज सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस दिनांक 28 फरवरी 2024 को डॉक्टर स्मृति मल्ल और डॉ कुसुम रावत, प्रियदर्शनी इकाई और रानी लक्ष्मी बाई इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने सेव ट्री सेव एनवायरनमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया।

 जिसमें सभी पेड़ो को संरक्षित करने और नियमित रूप से खाद और पानी डालने के लिए छात्राओं प्रेरित किया गया।छात्राओं ने मिलकर पौधों के आसपास मौजूद खरपतवार हटाए और उन्हे पानी डालकर पोषित किया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर स्मृति मल्ल ने पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों के महत्व को बताया और उन्हे पौधों में खाद और पानी डालने के लिए प्रेरित किया। 

इस आयोजन में दोनों एनएसएस ईकाई से लगभग 80 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन डॉ कुसुम रावत द्वारा किया गया।

गोरखपुर के गोला एसडीएम अल्पसंख्यक आयोग में तलब,गेहूं की फसल कब्जे में लेकर करा दी थी उसकी नीलामी

गोरखपुर । शिकायतकर्ता का कहना है कि तहसील प्रशासन केवल डेढ़ लाख रुपये जमा कर नीलामी की राशि से पिंड छुड़ाने में लगा है जबकि ग्राम पंचायत के 350-400 एकड़ भूमि पर अवैध खेती हो रही है। सामान्यत एक एकड़ में करीब पंद्रह क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है। यदि इसे दस क्विंटल प्रति एकड़ ही मान लिया जाय तो यह मामला 50 लाख से अधिक का है।

बड़हलगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत सीधेगौर के टोला बल्थर में सरकारी भूमि पर बोए गए गेहूं की नीलामी से मिली धनराशि को भू-प्रबंधन समिति के खाते में जमा न करने पर अल्पसंख्यक आयोग ने गोला तहसील के एसडीएम रोहित कुमार मौर्य को ब्योरे के साथ तलब किया है।

आयोग ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को निर्देशित करते हुए कहा है कि मामले में उपजिलाधिकारी को गेहूं नीलामी से हुई संपूर्ण आय के ब्योरे के साथ आयोग के समक्ष उपस्थित करें। सीधेगौर निवासी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नरहरपुर मंडल अध्यक्ष रुस्तम अंसारी ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत की भूमि पर कई लोग कब्जा कर खेती करते हैं।

ग्रामीणों के विरोध के चलते अप्रैल, 2023 में तहसील प्रशासन द्वारा उस भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल कब्जे में लेकर उसकी नीलामी करा दी गई। नीलामी से मिली धनराशि को भूमि प्रबंधन समिति के खाते में जमा करना था, लेकिन तहसील प्रशासन हीलाहवाली करता रहा। काफी प्रयास के बाद डेढ़ लाख रुपये जमा हुए और शेष राशि को एक सप्ताह के भीतर जमा करना था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया।

इसके लिए रुस्तम ने चार बार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद इसकी शिकायत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ में की गई। इसका संज्ञान लेकर आयोग ने उपजिलाधिकारी को 29 फरवरी को विस्तृत आख्या के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

बड़ी है नीलामी की राशि

शिकायतकर्ता का कहना है कि तहसील प्रशासन केवल डेढ़ लाख रुपये जमा कर नीलामी की राशि से पिंड छुड़ाने में लगा है, जबकि ग्राम पंचायत के 350-400 एकड़ भूमि पर अवैध खेती हो रही है। सामान्यत: एक एकड़ में करीब पंद्रह क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है। यदि इसे दस क्विंटल प्रति एकड़ ही मान लिया जाय तो यह मामला 50 लाख से अधिक का है। इसलिए पूरा राजस्व संबंधित खाते में जमा होना चाहिए। यदि न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा।

फसल नीलामी की राशि को भू-प्रबंधन समिति के खाते में जमा नहीं करने का है मामला, सीधेगौर के रूस्तम अंसारी ने की थी शिकायत, आयोग ने डीएम को ब्योरे के साथ भेजने को कहा गोला उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य ने कहा कि नीलामी की धनराशि का मामला संज्ञान में है। उसकी तहसीलदार से जांच कराई जा रही है।

पूर्व विधायक का आवास खाली करने पहुंचे अमीन,हंगामा के बाद लौटे

गोरखपुर। कैंट पुलिस के साथ न्यायालय से नियुक्त अमीन यूनिवर्सिटी चौराहा स्थिति पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे। उस समय घर पर पूर्व विधायक के पुत्र राकेश मिश्रा व बहू आद्या शक्ति मिश्रा मौजूद थे। आवास खाली करने के लिए न्यायालय का आदेश होने की जानकारी देते हुए सामान को बाहर निकालने लगे। परिवार के लोगों ने पूर्व में कोई सूचना न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

सहनजवां के पूर्व विधायक स्व. टीएन मिश्र के स्वजन से आवास खाली कराने फोर्स संग पहुंचे अमीन हंगामा के बाद लौट गए। पूर्व विधायक के स्वजन का आरोप था कि बिना नोटिस व पूर्व सूचना के आवास खाली कराया जा रहा है। कैंट पुलिस के साथ न्यायालय से नियुक्त अमीन यूनिवर्सिटी चौराहा स्थिति पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे। उस समय घर पर पूर्व विधायक के पुत्र राकेश मिश्रा व बहू आद्या शक्ति मिश्रा मौजूद थे।

आवास खाली करने के लिए न्यायालय का आदेश होने की जानकारी देते हुए सामान को बाहर निकालने लगे। परिवार के लोगों ने पूर्व में कोई सूचना न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आसपास के लोग जुटे तो अमीन के साथ ही कैंट थाना पुलिस लौट गई। आद्या शक्ति मिश्रा ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

खजनी को मिली दो और रोडवेज बसों की सौगात

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा खजनी क्षेत्र के यात्रियों के लिए दो और रोडवेज बसों की सौगात मिली है। ऐ दोनों बसें प्रतिदिन गोरखपुर राप्ती नगर डीपो से खजनी सिकरीगंज गोला बड़हलगंज से दोहरीघाट तथा गोरखपुर राप्ती नगर डीपो से चलकर खजनी माल्हनपार गोला बड़हलगंज से दोहरीघाट तक जाएंगी। दोनों बसें उपरोक्त दोनों रूटों पर प्रतिदिन फेरे लगाएंगी।

इन बसों के नियमित संचालन से इस मार्ग से दोहरीघाट गोला सिकरीगंज और गोरखपुर जिले तक आने जाने वाले यात्रियों को दो नई सरकारी बसों के नियमित संचालन की सौगात मिली है। जिससे क्षेत्र के यात्रियों का इन मार्गों पर आवागमन सुलभ हो सकेगा।

उक्त जानकारी देते हुए राप्ती नगर डीपो के एआरएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा की सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का लक्ष्य है। क्षेत्र की जरूरतों और यात्रियों की मांग के अनुरूप बसों का संचालन किया जाता है। खजनी मार्ग से बसों का संचालन आवश्यक था, अतः इस मार्ग पर अब कुल 8 नई बसों को चलाया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी खजनी मार्ग से प्रयागराज और वाराणसी तक आने जाने वाली कुल 6 बसों की सौगात मिली है, और इन बसों का निर्धारित मार्ग पर नियमित संचालन हो रहा है। यूपी रोडवेज द्वारा खजनी मार्ग से होकर अब तक कुल 8 नई बसों का नियमित संचालन शुरू कर दिया गया है। खजनी मार्ग से सरकारी बसों का संचालन शुरू होने पर तथा बसों की संख्या बढ़ाए जाने पर क्षेत्र के भाजपा नेता धरणीधर राम त्रिपाठी,आदर्श राम त्रिपाठी,राम अशीष बेलदार,श्रवण शेखर राम त्रिपाठी,सोनू मोदनवाल, सार्थक मोदनवाल, विष्णु मद्धेशिया आदि दर्जनों लोगों ने हर्ष जताया है।