अपह्रत दो युवक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद : 5 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती, 3 अपराधी गिरफ्तार
गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना के तेतरिया गांव से अपह्रत हुए दोनों युवकों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वह भी बगैर रकम दिए। पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।
अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। दोनों युवकों को मंगलवार की शाम अपहरण कर लिया गया था। तेतरिया गांव के एक अपराधी कल्लू (25) के साथ गांव का एक युवक बबलू (14) बाजार घूमने के लिए निकला था। इसी बीच दोनों को बदमाशों किडनैप कर लिया था और कल्लू के मोबाइल फोन से उसके गजर पर व्हाट्सएप कॉल कर बदमाश फिरौती की मांग कर रहे थे।
सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि घटना के बाद से लगातार किडनैपरों की तलाश में पुलिस के विशेष टीम और तकनीकी टीम जुटी थी। जांच पड़ताल में पता चला कि इस वारदात का मुख्य आरोपी अजय कुमार मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लोकेशन की पड़ताल की तो औरंगाबाद निकाला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही अपह्रत कल्लू और बबलू को सकुशल बरामद कर लिया गया। यही नहीं अजय कुमार की निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य दो अपराधी को बोधगया के नंदुआ गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी अजय कुमार ने बताया कि कल्लू से उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी। इसी वजह से उसे किडनैप करने का प्लान अपने साथियों के साथ मिलकर बनाया था और जब किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो उस समय बबलू भी उसके साथ में था। इस वजह से उसे भी किडनैप करना पड़ गया। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल वाहन स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपह्रत कल्लू का आपराधिक इतिहास भी रहा है और कई बार वह जेल जा चुका है।
Feb 29 2024, 21:43