प्रयागराज में अगवा मासूम को कुएं से पुलिस ने किया सकुशल बरामद
![]()
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में नैनी में पांच साल के मासूम को अगवा कर कुएं में फेंका, नैनी पुलिस और एसओजी यमुनापार की सक्रियता से बची मासूम की जान बच गई। रात भर ऑपरेशन चलाकर सुबह सकुशल बरामद किया।नैनी थाना क्षेत्र का काजीपुर मुहल्ला निवासी पांच वर्षीय यश पुत्र रवि कुमार बुधवार सुबह 11 बजे लापता हुआ था। घर वालों ने शाम को पुलिस को सूचना दी थी।
करछना पहुंचकर हिरासत में भी लिया
कुछ घंटों में ही एसओजी और नैनी पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया था। करछना पहुंचकर हिरासत में भी लिया, पूछताछ में मासूम को कुएं में फेके जाने की बात कबूली कर लिया। पकड़ा गया युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के नीबी गांव निवासी अनूप कुमार है। वह अगवा यश के पड़ोसी के यहां बीते चार दिनों से रह रहा था। मासूम को पतंग दिलाने का लालच देकर आरोपी उसको अपने साथ ले गया था। पुलिस आरोपी के पूछताछ कर रही है।
मासूम के सकुशल बरामद होने से परिजनों ने ली राहत की सांस
यश के पिता रवि मजदूर है। पकड़ा गया आरोपी उसके घर के पास रहता था। यश उसको मामा कहता था। पुलिसिया कार्रवाई तेज होने की डर से करछना थाना क्षेत्र के गोतीगांव स्थित एक कुएं में मासूम को फेंक दिया था। कुआं सुखा होने के कारण उसकी जान बच गई। इसके बार परिजनों ने राहत की सांस की ली। चूंकि पुलिस की सर्तकता के चलते मासूम की जान बच गई।




Feb 29 2024, 12:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.0k