आज होगी चम्पई सोरेन सरकार के केबिनेट की बैठक, कई प्रस्ताव पर लगेगी मोहर

 ;( झारखण्ड डेस्क)

आज (गुरुवार) को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में केबिनेट की मीटिंग होने वाली है।

ऐसी जानकारी मिल रही है कि इसमें राज्य सरकार टाना भगत परिवारों को मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान करने के प्रस्ताव को पास कर सकती है।

कैबिनेट की बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगेगी।

इस बैठक में लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 639 करोड़ रुपये पास होने की चर्चा है।इसके साथ हीं बैठक में अन्य कई प्रस्तावों पर भी मोहर लगने की संभावना है।

166 सरकारी उच्च विद्यालयों का +2 उच्च विद्यालय में अपग्रेडेशन की स्वीकृति मिल सकती है।

गिरिडीह जिले में पीरटांड प्रखंड में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीरटांड मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 639 करोड़ रूपया की प्रशासनिक सुविधा दी जा सकती है।

झारखंड सरकार ने किया कई आईपीएस ऑफिसर का तबादला,गृह विभाग ने जारी किया आदेश,जानिए कौन कहां गए...?

रांची। झारखंड सरकार ने कई आईपीएस का तबादला कर दिया है। कुछ की पोस्टिंग बदल दी है। इसका आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है।

ये है पूरी सूची

अपर पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्‍थापित श्रीमती प्रिया दूबे को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (झारखंड सशस्त्र पुलिस, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे पियूष पाण्डेय को स्थानांतरित करते हुए पुलिस अधीक्षक, लातेहार के पद पर पदस्थापित किया गया था। उसे विलोपित करते हुए अगले आदेश तक उन्‍हें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक, झारखंड जगुआर (एसटीएफ), रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा, झारखंड, रांची) पूज्य प्रकाश को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बोकारो पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक रहे अंजनी अंजन को स्थानांतरित करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया था। उसे विलोपित कर दिया गया है। अंजनी अंजन अगले आदेश तक पूर्ववत लातेहार के पुलिस अधीक्षक के पद पर बने रहेंगे।

जामताड़ा: ट्रैन में आग लगने की अफवाह से मची अफरातफरी,इसी दौरान एक दूसरी ट्रैन के चपेट में आने से दो यात्री की मौत

(झारखंड डेस्क)

 झारखंड के जामताड़ा में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। ट्रेन की चपेट में आने से 2 यात्रियों की मौत हो गई है। जसडीह से आसनसोल जा रही गाड़ी संख्या 12254 अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की अफवाह के बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई।

फिलहाल दोनों की पहचान नही हो पाई है। पूर्व रेलवे के चीफ पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि अप लाइन पर मेमू ट्रेन से कट कर रेलवे ट्रैक पर चल रहे दो लोगों की मौत हो गयी। घटना के समय ट्रेन नंबर 12254 ( अंग एक्सप्रेस) घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर विद्यासागर काशीटांड़ के पास मौजूद थी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना की जांच के लिए रेलवे ने तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया है।

घटना को लेकर जामताड़ा डीसी शशिभूषण मेहरा ने बताया कि, लोगों से सूचना मिली कि डाउन लाइन से भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12254) गुजर रही थी। इसी बीच लाइन के किनारे डाली गयी गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था। डस्ट को देखकर चालक को संदेह हुआ कि ट्रेन में आग लग गयी है और धुंआ निकल रहा है। इस कारण चालक ने ट्रेन रोक दी. यात्री भी उतर गए। इसी बीच अप ट्रैक पर जा रही आसनसोल से झाझा जानेवाली इएमयू ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।

हालांकि रेलवे के अनुसार अंग एक्सप्रेस घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर थी। आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई. घटना को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम चेतनानंद सिंह सहित रेलवे के पदाधिकारी, रेल पुलिस, स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद दोनों शवों को एंबुलेंस से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद से रेलवे और स्थानीय पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया पर इस दौरान कोई भी हताहत नहीं मिला। घटना के बाद एसडीओ अनंत कुमार, थाना प्रभारी करमाटांड़ विवेकानंद दुबे सहित अन्य कालाझरिया पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुटे थे।

कल मंगलवार को सीएम चम्पई सोरेन शुरू करेंगे गिरोडीह में अबुआ आवास योजना, लाभुकों के बीच बाटेंगे लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र

(झारखंड डेस्क)

कल मंगलवार को गिरिडीह में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का कर्यक्रम है । वे कल अबुआ आवास योजना का यहां से शुभारंभ करेंगे । इस अवसर पर लाभुकों को स्वीकृति पत्र देंगे। साथ ही, आवास निर्माण के लिए उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

इसके लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं के लाभुकों की सूची तैयार की जा रही है। इसलिए रविवार को भी डीआरडीए समेत कई कार्यालय खुले रहे। कर्मी कार्य में जुटे थे।

कार्यक्रम में गिरिडीह के अलावा धनबाद और बोकारो जिले के लाभुक शामिल होंगे। तीनों जिलों के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा। गिरिडीह के सबसे अधिक को स्वीकृति पत्र: अबुआ आवास के 35441 लाभुकों को स्वीकृति पत्र मिलना है।

इनमें सबसे अधिक गिरिडीह जिले के 17860 लाभुक शामिल हैं। धनबाद जिले के 8973 और बोकारो जिले के 8608 लोग लाभान्वित होंगे। इस मद में कुल अरब छह करोड़ 32 लाख 30 हजार रुपये लाभुकों के खाते में भेजे जाएंगे।

धनबाद में 20 फरवरी से फिर करवट ले सकता है मौसम, 21 से बारिश के भी आसार

धनबाद ,(डेस्क): धनबाद जिले में एक बार फिर 20 फरवरी से मौसम में परिवर्तन होगा. 21 से बारिश के आसार बन रहे हैं. तीन दिनों तक आसमान में बादल रह सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. वहीं अभी तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं.

धीरे-धीरे तापमान चढ़ेगा, लेकिन बादलों के आने पर ठंड का असर बढ़ जायेगा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बादलों के आने की संभावना है. राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं. इसमें धनबाद भी आता है. शनिवार को सुबह से साफ मौसम रहने के कारण धूप खिली रही. 

दोपहर में धूप लोगों को चुभने लगी थी. हालांकि शाम होते ही ठंड का असर बढ़ने लगा. देर रात तक हल्की ठंड महसूस की गयी. इस दौरान अधिकतम तापमान जहां 26 डिग्री चला गया, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब रहा है.

*झारखंड के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के जंगलों में मिला मांसाहारी पौधा जो किट - पतंगों का करता है भक्षण...?*

(झारखंड डेस्क)

झारखंड के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के जंगलों में एक ऐसा पौधा मिला है जो मांसाहारी होते हैं , कीट-पतंगों का भक्षण करते हैं। यहां लगभग 500 की संख्या में दुर्लभ मांसाहारी पौधे पाए गए हैं। जिसका वनस्पति नाम ड्रासेरा बर्मेनाई है। इसे अंग्रेजी में सनड्यू के नाम से भी जाना जाता है।

 दरअसल दलमा आश्रयणी में इस तरह पौधों को खोजने वाले पेड़-पौधों पर शोध करने वाले राजा घोष हैं।ये अपनी टीम के साथ इसे इस जंगल से खोज निकाला है।उन्होंने इसकी जानकारी दलमा क्षेत्र के वन प्रमंडल पदाधिकारी डा. अभिषेक कुमार के साथ ही झारखंड जैव विविधता परिषद को भेज दी है, ताकि इसके संरक्षण व संवर्धन की दिशा में कारगर कदम उठाया जा सके। 

राजा घोष मूल रूप से वनकर्मी हैं, लेकिन वह डीएफओ के सानिध्य में लगातार कई दुर्लभ जीव-जंतुओं व पौधों की खोज करते रहते हैं। जिन्होंने इस पौधे को खोज निकाला है।इससे पहले वे पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी के जंगल में ड्रासेरा बर्मेनाई की भी खोज की थी। जीव जंतु विशेषज्ञ सह को-आपरेटिव कालेज, जमशेदपुर के प्राचार्य डा. अमर सिंह बताते हैं कि यह पौधा अपनी बनावट व रंगों से कीट-पतंगों या कीड़े-मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह पौधा कीटों को आकर्षित करने के लिए अपने तनों व पत्तों से एक रस का स्राव करता है, जो ओंस की बूंद के समान प्रतीत होता है।

डा. अभिषेक कुमार के अनुसार दलमा में बड़ी संख्या में ड्रासेरा बर्मेनाई नामक मांसाहारी पौधे पाए जाने की जानकारी मिलते ही उस क्षेत्र को सुरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके संरक्षण के लिए उस क्षेत्र को मानव गतिविधि से मुक्त कर दिया गया है। खाई की खोदाई कर सुरक्षित कर दिया जाएगा।

आयुर्वेदाचार्य डा. मनीष डूडिया के मुताबिक प्राचीन काल से ही इसका उपयोग औषधि के रूप में किया जाता रहा है। इससे खांसी की दवा बनाई जाती है, जो काफी कारगर है। इसका उपयोग हृदय रोग, दांत दर्द, फेफड़ों में सूजन, ताकत की दवाओं के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जड़ के अलावा फूल व फल से भी दवा बनाई जाती है।

ड्रासेरा बर्मेनाई मांसाहारी पौधे सामान्य तौर पर उत्तरी यूरोप, साइबेरिया, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, कैलिफोर्निया, मोंटाना, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका में पाए जाते हैं, जबकि भारत में हिमालय की तराई, असम, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के सतपुड़ा जंगल में इसकी उपलब्धता है। यह पौधा ज्यादातर नमी वाली भूमि पर पाया जाता है, जहां नाइट्रोजन की कमी रहती है।

आज रांची में ईडी ने फिर शुरू की जमीन कारोबारी के यहां छापेमारी, कोकर और अशोक नगर पहुंची टीम

राँची: (झारखंड डेस्क) : आज राजधानी रांची में ईडी की टीम फिर सुबह से जमीन कारोबारी के यहां छापेमारी कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, ईडी कोकर और अशोक नगर इलाके में छापामारी कर रही है. कोकर के अयोध्यापुरी में जमीन कारोबारी रमेश गोप के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा है. रमेश गोप, बड़गाईं अंचल के सीआई भानु प्रताप प्रसाद के करीबी हैं. 

बताया जा रहा है कि इसके अलाव जिन लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है, वे हेमंत सोरेन और अभिषेक प्रसाद के करीबी हैं.

ब्रेकिंग/बोकारो के चतरोचटी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और नक्सली के बीच चल रही है मुठभेड़,सैकड़ो राउंड गोली चलने की है सूचना

बोकारो के दंडरा में सीआरपीएफ और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से हो रही है फायरिंग. 

जानकारी के अनुसार बोकारो के दंडरा में सीआरपीएफ और नक्सली के बीच चल रही इस मुठभेड़ में जंगल में दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. 

अब तक सैंकड़ों राउंड गोली चलने की खबर है. जहां मुठभेड़ हुई है, यह इलाका बोकारो के चतरोचटी थाना क्षेत्र में पड़ता है.

एनआइए की टीम आज गैंगस्टर अमन साहू के फंड मैनेजर शंकर यादव से करेगी पूछताछ

राँची: एनआइए को रांची कोर्ट से सोमवार को गैंगस्टर अमन साहू के फंड मैनेजर शंकर यादव से पूछताछ के लिए तीन दिनों की रिमांड मिली है. रिमांड अवधि मंगलवार से शुरू होगी. उल्लेखनीय है कि शंकर यादव को भागलपुर से गिरफ्तार करने के बाद एनआइए रविवार को रांची लेकर आयी थी. 

शंकर यादव के ठिकाने से नकद और जमीन के दस्तावेज सहित अन्य चीजें बरामद हुई थी.

साहिबगंज नगर थाना से महज 50 कदम की दूर नॉर्थ कॉलोनी में गोली मारकर रेलकर्मी की हत्या

(झा. डेस्क)

साहिबगंज नगर थाना से महज 50 कदम की दूर नॉर्थ कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 324/बी में अपराधियों ने घुसकर रेलकर्मी राज कुमार चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी. 

बताया जा रहा है कि गोली सर में लगी, जिससे कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई. मृतक बांका जिला के मंदार हिल नया टोला निवासी है, यहां रेलवे के फोर्थ ग्रेड में कर्मी था. घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए.