हरीश रस्तोगी को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद सीतापुर का सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी प्रमुख समाजसेवी हरीश रस्तोगी को उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के तहत जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद सीतापुर का उन्हें गैर सरकारी सदस्य जिलाधिकारी के निर्देश पर मनोनीत किया गया । हरीश रस्तोगी को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद सीतापुर का सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर।

क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, निरंकार मल्होत्रा, वीरेन्द्र पुरी, विशाल कपूर, अखिलेंद्र यादव, समाजसेवी हसीन अंसारी, मनोज गुप्ता, रामे बाजपेई नगर अध्यक्ष भाजपा, प्रमोद बाजपेई एडवोकेट, पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष हसीन खान, नारायण मल्होत्रा, रघुवंश अवस्थी, मनमोहन गुप्ता, सहित भारी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी।

विकासखंड स्तरीय गोष्ठी का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण किसानों ने देखा, इस मौके पर जायद की विकासखंड स्तरीय गोष्टी का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कृषको ने प्रतिभाग किया, बुधवार को प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त भी किसानों के खाते में हस्तांतरण की गयी।

इस मौके एडीओ कृषि राजकुमार वर्मा ने बताया कि जायद फसल के अंतर्गत मूंग, उड़द सूरजमुखी एवं तरबूज, तरबूज, खीरा ककड़ी आदि की फसल बो कर किसान दोहरा लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से उत्तम वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शुभाष बाबू गुप्ता,राज कुमार वर्मा, पंकज पटेल और कृषि विभाग के कर्मचारी व भारी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया ।

राजस्थान में मजदूरों को बंधक बनाकर करवाया जाता था काम

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) राजस्थान में ईंट भट्ठा पर काम करने गये मजदूरों ने ठेकेदार पर बेंचने व बंधक बनाये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र देकर महिलाओं व बच्चों को बंधन मुक्त कराये जाने की मांग की है |

सकरन थाना क्षेत्र के लोधपुरवा मजरा चिल्हिया गांव निवासी राकेश,सुनील,दीपू,नीरज,चंद्रिका,दिनेश तथा चीतपुर मजरा उमराकलां निवासी गुफरान,आजाद,शरीफ,बशीर को लहरपुर के बसहिया टोला निवासी ठेकेदार भूरे पुत्र गुफरान अली सितम्बर 2023 मे 550 रूपया प्रति हजार ईंटा पाथने के लिए तय करके राजस्थान के अजमेर जिले के कस्बा व थाना केकरी स्थित ईंट भट्ठे पर लेकर गया था ।

यह सभी मजदूर अपने परिवार समेत गये हुये थे मजदूरों का आरोप है ठेकेदार ने भट्ठा मालिक से दस लाख रूपये लेकर उन लोगों को बेंच दिया जहां भट्ठा मालिक उन लोगों से काम करवाता था आरोप है कि जब यह लोग पैसा मांगते थे तो उन्हे पैसा नही दिया जाता था बीमार होने पर भी जबरन काम करवाया जाता था काम न करने की स्थिति में उन्हे मारा पीटा जाता था भट्ठा मालिक की यातना से परेशान होकर चोरी से वहां से भाग कर अपने घर आये मजदूरों ने मुख्यमंत्री को ऑनलाइन

शिकायती पत्र देकर अपनी बीबी व बच्चों को बंधनमुक्त कराये जाने की मांग की है ।

राजस्थान से भाग कर आये राकेश ने बताया कि वहां पर ठेकेदार द्वारा पैसा नही दिया जाता था पैसा मांगने पर ठेकेदार व उसके गुर्गे मारते पीटते थे सुशील ने बताया कि वहां ले जाकर ठेकेदार ने भट्ठा मालिक के हाथों हम लोगों को दस लाख में बेंच दिया था इसी लिए वहा हम लोगों को पैसा नही मिलता था नीरज ने बताया कि बीमार होने पर भी पैसा नही दिया जाता था तथा पैसा मांगने पर मारा पीटा जाता था |

आजाद ने बताया कि हर हप्ते केवल एक हजार रूपया मिलता था जिससे परिवार का भरण पोषण नही हो पाता था गुफरान ने बताया कि भट्ठे से हम लोगों को बाहर नही जाने दिया जाता था अगर कोई बाहर जाने की जिद करता था तो उसे मारा पीटा जाता था

दीपू ने बताया कि भट्ठा मालिक की यातनाओं से परेशान होकर वह लोग 22 फरवरी को वहां से भाग आये थे शरीफ ने बताया कि पैसा न होने पर वह लोग बगैर टिकट ट्रेन से तथा पैदल चलकर किसी तरह घर पहुंचे है।

चंद्रिका ने बताया कि हम लोग तो किसी तरह से वहां से भाग आये लेकिन हम लोगों के बीबी बच्चों को वह लोग बंधक बनाये हुये है बशीर ने बताया कि हम लोगो वहां के केकरी थाने भी गये थे मगर वहां हम लोगों की बात नही सुनी गयी दिनेश ने बताया कि हम सभी लोगों के जॉब कार्ड है मगर प्रधान द्वारा उन्हे काम नही दिया जाता जिससे वह लोग मजबूरन बाहर मजदूरी करने के लिए जाते है।

राजस्थान में फंसे मजदूरों के परिजनदिनेश की पत्नी शुशीला,पुत्री प्रीती (3) नीरज की पत्नी आरती पुत्री कामिनी (2) गंगाराम उसका लडका राहुल (12) लडकी रेशमा (10) शरीफ की पत्नी इद्दन जहां पुत्री परवीन बानो (13) पुत्र शफीक (3) रईस की पत्नी शायरा बानो पुत्र निसार (5) नसीम (9) रशीद पुत्री सूबीबानो (12) पुत्र मो० इरफान (8) बशीर की पत्नी रेहाना पुत्र आासमीन(3) आरोप है कि यह सभी लोग वहीं बंधक बने हुये है मजदूरों ने मुख्य मंत्री से बीबी बच्चों को बंधन मुक्त करवाये जाने की गुहार लगायी है

सकरन थाना परिसर में चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

शिवकुमार जायसवाल,(सकरन) सीतापुर ।थाना परिसर में बुधवार को सीओ बिसवां उदयराज सिंह व एसडीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आने वाले त्यौरार होली व लोकसभा चुनाव के बारे में जानकारी दी गयी सीओ ने थाने के एसआई व आरक्षियों से सुरक्षा ब्यवस्था के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुये पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी हासिल की वही एसडीएम ने लेखपालों से गांवों की भौगोलिक स्थित के बारे में जानकारी हासिल की तथा पोलिंग स्टेशनों पर पानी बिजली के बारे में सभी लेखपालों को अवगत कराने के लिए कहा ।

सीओ ने बताया कि चौकीदार अपने अपने गांवों की हर गतिबिधि के बारे में समय समय पर अवगत कराते रहेंगे इस मौके पर एसओ दिग्विजय पांडेय के अलावा समस्त एसआई व आरक्षी तथा क्षेत्रीय लेखपाल तथा चौकीदार मौजूद थे।

यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम कन्नपुर मंदिर पर चल रहे गुरु गोरखनाथ महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में पंडित उमाशंकर तिवारी यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की ।इस अवसर पर हवन, यज्ञ यजमान श्रीकेशन महंत के द्वारा किया गया तथा भक्तों के द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा की गई।

सत्संग में मानस के माध्यम से सोनी यादव ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, हरि अनंत हरि कथा अनंता, उन्होंने भगवान श्री राम के जन्म की कथा का उपस्थित भक्तों को रसपान कराया।

पुजारी राम भूषण महाराज ने गुरु गोरखनाथ बाबा की कथा का श्रवण कराते हुए भक्तों को बताया की गुरु गोरखनाथ की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं।

रामबरन यादव लखनऊ ने भगवान श्री कृष्ण की कथा की अमृत वर्षा करते हुए भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं और संत जनों के कष्टों को दूर करने के लिए राक्षसों के बाद की कथा का रसपान कराया।

कार्यक्रम में महेश प्रसाद, ओम प्रकाश, आनंद यादव, विजय, शंकरपाल, मनोज कुमार त्रिवेदी सहित भारी संख्या में भक्तों ने सत्संग का आनंद लिया।

दृष्टि बाधित बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बुधवार तीसरे दिन प्रशिक्षकों द्वारा दृष्टि बाधित बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को ब्रेल लिपि को पढ़ने और लिखने के बारे में जानकारी दी गई तथा अभ्यास भी कराया गया। संदर्भदाता दुर्गेश कुमार, इंदू देवी तथा राजीव कुमार ने ब्रेल लिपि में अक्षर ज्ञान एवं अंकों की बनावट और पहचान का अभ्यास कराया।

इस मौके पर विशेष शिक्षकों ने कहा कि, यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में सामान्य बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में समाहित करते हुए दिव्यांग बच्चों में दक्षताएं विकसित करना है, इस लिए कक्षा शिक्षण करते समय विशेष शिक्षण अधिगम सामग्री, सहायक उपकरणों का प्रयोग करें व सभी शिक्षक दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए उनकी शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहें।

शिक्षक अनवर अली ने विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों से सम्बन्धित शिक्षण अधिगम सामग्री तथा सहायक उपकरण के प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी।

भगवान श्री राम जन्म की लीला का भव्य मंचन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में अकबरपुर मेला कमेटी के तत्वावधान में चल रही श्री रामलीला एवं धनुष यज्ञ में अयोध्या धाम से आए कलाकारों ने माता कौशल्या को भगवान विष्णु द्वारा चतुर्भुज रूप के दर्शन देने और भगवान श्री राम जन्म की लीला का भव्य मंचन किया गया।

इस मौके पर कलाकारों ने पृथ्वी पर राक्षसों के आतंक को समाप्त करने के लिए भगवान प्रभु श्री राम जन्म की कथा का सुंदर मंचन किया, प्रभु श्री राम का जन्म होते ही देवताओं ने पुष्प वर्षा की और अयोध्या में हर्ष व्याप्त हो गया। कलाकारों ने भगवान श्री राम की बाल लीलाओं का सुंदर मंचन किया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।

श्री रामलीला को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।

122 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों के क्रम में बुधवार को ग्राम दसेलिया में एक स्वास्थ्य शरीर का आयोजन केपी सिंह मेमोरियल अस्पताल पारासरायं के तत्वावधान में किया गया, जिसमें 122 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।

इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर शहराज अहमद मीर ने उपस्थित मरीजों को जागरुक करते हुए कहा कि, यदि

आपके शरीर में लगातार तापमान बढ़ रहा है फीवर तथा बुखार रह रहा है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए और किसी अच्छे योग्य चिकित्सक से सलाह लेकर जांच करा कर अपना पूरा इलाज अवश्य कराएं, क्योंकि यह टाइफाइड, मलेरिया या वायरल फीवर हो सकता है जो समय पर इलाज न होने पर घातक सिद्ध हो सकता है।

उन्होंने बताया अगर लंबे समय तक शरीर में बुखार रहता है तो यह किसी भयानक बीमारी को जन्म दे सकता है। कैंप में सीईओ डॉक्टर सावन रोहिला ने बताया कि ट्रस्ट का मकसद लोगों को बीमारियों के प्रति जागरुक कर उनको निरोगी बनाना है।

शिविर में राहुल सिंह, पूजा बेदी, चांदनी खान, शिवपूजन सिंह तथा ग्राम प्रधान मुन्ना पाल, ग्रामीण व मरीज उपस्थित थे।

प्रत्येक चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने एवं दूसरों को भी इस के लिए प्रेरित करने की शपथ ली

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने वोट के महत्व पर चर्चा करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा प्रत्येक चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने एवं दूसरों को भी इस के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि, मतदाता जागरूकता अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसे सफल बनाने के लिए सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, शिक्षकों को विधालय प्रबंधन समिति की बैठकों तथा अभिभावकों से डोर टू डोर सम्पर्क करते समय मतदाता जागरूकता के लिए चर्चा करें तथा लोगों को मतदान अवश्य करें इसके लिए प्रेरित करें, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने वोट के महत्व को समझे और सभी चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। खण्डशिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को अपने मत का प्रयोग करने और दूसरों को भी इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर विशुन कुमार वर्मा, मोहम्मद उस्मान, रामचन्द्र वर्मा,इसरारूल हक, कृष्ण मोहन, प्रदीप कुमार, अमिता,नूर सबा, अल्पना वर्मा,राकेश कुमार, सौरभ शुक्ला सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।

स्टाल लगाकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब पर आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, पात्र गृहस्थी योजना, हेल्थ चेकअप कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि के स्टाल लगाकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई एवं लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया व एलईडी वैन के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

 कार्यक्रम में अनरूद्ध पटेल अधिशासी अधिकारी, संजीत यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, रामे बाजपेई भाजपा नगर अध्यक्ष, मनमोहन गुप्ता, राजू तिवारी पूर्व सभासद, पालिका सदस्यों के साथ साथ पालिका कर्मचारी एवम् भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।