महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए मंदिर में पूजा करने सें मना करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा


सरायकेला : जिले के आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 7 निवासी महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए मंदिर में पूजा करने सें मना करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पद्मश्री छुटनी महतो मंगलवार को काली मंदिर पहुंची और दोनों पक्षों से जमकारी लेते हुए आपस में सुलह करा दिया। बता दें कि बस्ती के कुछ लोगों द्वारा पिछले दिनों महिला के साथ डायन बताकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया था । 

मामला तब उजागर हुआ जब महिला ने परिवार परामर्श केंद्र बीरबांस में इसकी शिकायत की. इधर, शिकायत मिलते ही पद्मश्री छुटनी महतो भी मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला से उसकी समस्या को जाना, महिला ने बताया कि उसके पति मजदूरी कर जीवन- यापन करते है । 

वहीं बस्ती के ही काली मंदिर में वह अक्सर पूजा- पाठ करती है. बीते कुछ माह से बस्ती के राजीव झा, अमरेंद्र झा और सुप्रिया यादव समेत अन्य लोगों द्वारा डायन- बिसाही का आरोप लगाते हुए मंदिर में पूजा नहीं करने दिया जाता है. मंदिर में नए पुजारी आए है वो भी पूजा करने से मना करते है. बस्ती के अभिषेक शर्मा और अमरेंद्र झा द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जाती है ।

मामले को लेकर पद्मश्री छुटनी महतो ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर फिलहाल सुलह करा दिया गया है ।अगर फिर भी महिला के साथ किसी तरह का दुर्ववहार किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

पुलिस पब्लिक समन्वय समिति द्वारा जुगसलाई स्थित शिव मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित


सरायकेला : पुलिस पब्लिक समन्वय समिति द्वारा जुगसलाई स्थित शिव मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग मौजूद थे ।

 कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग डीएसपी और विभिन्न थाना के थाना प्रभारी समेत पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस दौरान विभिन्न धर्म के धर्म गुरुओं को साथ ही समाज में समाज हित के लिए समर्पित रहने वाले लोगों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया जानकारी देते हुए पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के अध्यक्ष दीपक भालोठिया ने बताया कि जनता और् पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित करना बहुत जरूरी है ऐसे में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है इसलिए पुलिस पब्लिक समन्वय समिति पुनः अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी इसे लेकर आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो सदन के बाहर धरने पर बैठे नजर आए, कहा– धनबाद के पूर्व SSP क्रिमिनल हैं


 

रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही से पहले भाजपा विधायक ढुल्लू महतो सदन के बाहर धरने पर बैठे नजर आए। उन्होंने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार द्वारा अर्जित अपार धनराशि की जांच ईडी से कराने की मांग की। ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद में पूर्व एसपी के संरक्षण में कोयला की हजारों करोड़ों की लूट हुई है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि एसपी के संरक्षण में ही जेल में हत्या कराई गई थी।उन्होंने जल्द से जल्द इसकी ईडी और सीबीआई से जांच कराने की माग की है।

ढुल्लू महतो ने कहा कि पूर्व एसएसपी संजीव कुमार को क्रिमिनल बताया। उनके तबादले के बाद अब धनबाद में अपराध बंद हो गया। वहीं जब मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जांच कराने और अवैध कोयले की ढुलाई को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो धनबाद के डीजी है, ईडी की क्या जरूरत।

 इस पर जवाब देते हुए ढुल्लू महतो ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि सरकार भी इसमें संलिप्त है।

जेएसएससी (CGL) पेपर लीक मामला को लेकर विधानसभा के बाहर भीतर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा,सरकार पर उठाए सवाल

रांची:- झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा पेपर लीक का मामला इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इसे लेकर आज सदन की कारवाई के चौथे दिन भी राज्य विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में जमकर हंगामा किया।भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया। 

भाजपा के विधायक अमित मंडल ने कहा कि सरकार इस पर गंभीर नहीं है। जेएसएससी-सीजीएल का मामला युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। सरकार इस मामले की लीपापोती में जुटी है। अगर सरकार इसकी जांच सीबीआई से नही करती है तो यह समझा जाए की दाल में कुछ काला है। 

वही भाजपा ने राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अबुआ आवास पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अबुआ में भी घोटाला हुआ है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रांची सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, CUJ के दीक्षांत समारोह में तीन बेस्ट ग्रेजुएट को देगी


रांची:- सीयूजे के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रांची आ रही है। आज सुबह 10:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इसके बाद वह कांके प्रखंड अंतर्गत चेरी-मनातू स्थित विवि के नये परिसर में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगी। 

समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों तीन कुलाधिपति पदक, 64 स्वर्ण पदक और 35 पीएचडी डिग्री दी जायेगी।दीक्षांत समारोह में 2021 और 2022 में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट मिलेंगे।

वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीओ ने 28 फरवरी की सुबह 5 से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से धर्वा गोल चक्कर सीठियो से बालालौंग से गुटुआ से ITBP चौक से केंद्रीय विश्वविद्यालय मनातू के 500 मीटर की परिधि को ड्रोन पैराग्लाइडिंग हॉट एयर बलून पूर्णता वर्जित रहेगे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रांची में लगाया युवा चौपाल, राज्य में जेएसएससी CGL पेपर लीक के बारे में चर्चा हुई


आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेत्तृत्व में युवा चौपाल कार्यकर्म का आयोजन रांची के दो स्थानों तिरिल आश्रम धुर्वा और किशोरगंज में किया गया। जहां युवाओं को केंद्र सरकार के विकाश कार्यों को बताया गया साथ ही साथ राज्य में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक के बारे में बताया गया। 

मौके पर अमर कुमार बाउरी ने कहा की आज देश का युवा अपने आपको नरेन्द्र मोदी जी के विकाश कार्यों और सुशासन के साथ जुड़ा महसूस करता है। मोदी जी जब से देश के प्रधानमंत्री बने है तब से लगातार देश की सबसे कमजोर और पिछड़ी आबादी कैसे आगे बड़े इसके लिए कार्य कर रहे हैं। मोदी जी ने सभी ऐतिहासिक और जरूरी कार्यों को पुरा किया है। इसीलिए मोदी के साथ पुरा देश मजबूती से हर समय खड़ा है। आगामी चुनावो में भी इसका परिणाम आपको देखने को मिलेगा और पूरे देश में मोदी के नेत्तृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत के साथ 400 से अधिक सीटों पर विजय बनेगा।

मौके पर मुख्यरुप से बरकठा विधायक अमित यादव , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति रमेश सिंह, युवा मोर्चा प्रभारी विनय जायसवाल, महानगर अध्यक्ष वरूण साहू, राजू सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सूर्य प्रभात, रूपेश सिंन्हा, सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए।

रिम्स में इस साल से मास्टर ऑफ हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए) का दो वर्षीय कोर्स होगा शुरू

(झारखंड डेस्क)

रिम्स में इस साल से मास्टर ऑफ हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए) का दो वर्षीय कोर्स शुरू होगा. रांची विश्वविद्यालय के तीन डीन और रिम्स डीन डॉ विद्यापति ने सोमवार को स्टूडेंट सेक्शन का निरीक्षण किया. 

स्टूडेंस सेक्शन में कोर्स शुरू करने के लिए की गयी तैयारी और कोर्स के स्वरूप की जानकारी ली. कोर्स के विभागाध्यक्ष सह उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने निरीक्षण करने आयी टीम को पूरी जानकारी दी. निरीक्षण के बाद टीम ने निदेशक डॉ राजकुमार से मुलाकात की. इसके बाद कोर्स को शुरू करने की मौखिक अनुमति दे दी. 

डॉ शैलेश ने बताया कि कोर्स चार सेमेस्टर का होगा, जिसमें प्रति सेमेस्टर 25,000 रुपये फीस निर्धारित है. इस कोर्स के लिए एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष के ग्रेजुएट, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करने वाले पात्र होंगे. इस कोर्स को पूरा करने के बाद किसी भी सरकारी या कॉरपोरेट हॉस्पिटल में एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर नियुक्ति हो सकती है.

आज पेश करेंगे झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास के अलावा पर्यटन पर भी होगा विशेष फोकस


झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव आज सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगे। 

डॉ0 रामेश्वर उरांव लगातार पांचवीं बार विधानसभा में बजट पेश करने जा रहे हैं। इस बार उनके बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास के अलावा पर्यटन पर विशेष फोकस होगा। बजट में इस बार कई नई स्कीम की भी घोषणा संभव है। 

अबुआ आवास, 125 यूनिट बिजली फ्री समेत कई बड़ी योजनाओं के लिए आवश्यक राशि का प्रावधान किए जाने की उम्मीद है।

वही सत्ता पक्ष के बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम लोक लुभावना बजट पेश नहीं करेंगे। केवल राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम अपनी दिशा और दशा को खतरे में नहीं रख सकते हैं। आज का बजट अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समृद्धि और उन्नति को प्रशस्त करेगा।

 वही इस मुद्दे पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पलटवार करते हुए कहा कि कभी भी इन्होंने अपने बजट का मूल्यांकन नहीं किया। सरकार आंकड़े की बात करें हवा हवाई से काम नहीं चलेगा।

बड़ी खबर: झारखंड सरकार पर एनजीटी ने ठोका 25000 का जुर्माना, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला....?

(झारखंड डेस्क)

सरकार राज्य के विकास, कानून व्यबस्था को दुरुस्त करने तथा दोषी को सजा और जुर्माना वसूलने का काम करती है लेकिन अगर सरकार पर कोई संस्था जुर्माना ठोक दे तो एक बड़ी खबर बन जाती है।ऐसी ही बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार झारखंड सरकार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण के मामले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) राज्य और जिलावार स्तर पर सुन रहा है। हालांकि, संबंधित राज्यों के अधिकारी ट्रिब्यूनल के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे में एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने दामोदर नदी में प्रदूषण रोकने में विफल रहने पर झारखंड सरकार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना (टोकन कॉस्ट) लगाया है।

एनजीटी ने गंगा नदी की सहायक दामोदर में प्रदूषण रोकने व नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं करने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना बोकारो, धनबाद रामगढ़ के डीसी से वसूला जायेगा। एनजीटी ने गंगा बेसिन जिला के जिलाधिकारियों को प्रदूषण मुद्दे पर अपनी स्थिति रिपोर्ट सौंपने के लिए और चार सप्ताह का समय दिया है।

एनजीटी का आदेश 20 फरवरी को पर्यावरणविद् वकील एमसी मेहता की ओर से दायर याचिका के जवाब में आया है। श्री मेहता ने गंगा व उसकी सहायक नदियों को औद्योगिक व शहरी कचरा से बचाने के लिए न्यायाधिकरण के हस्तक्षेप की मांग की थी।

मेहता ने यह भी मांग की थी कि जिलाधिकारी, जो जिला गंगा संरक्षण समितियों के प्रमुख हैं, उन्हें प्रदूषणकर्ता भुगतान के सिद्धांत के तहत प्रदूषण के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। एनजीटी ने इससे पहले 24 नवंबर 2023 व 05 दिसंबर 2023 को झारखंड समेत गंगा नदी वाले राज्यों के जिलाधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन झारखंड के अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने झारखंड सरकार व उसके अधिकारियों की ओर से गैर-अनुपालन व संचार की कमी पर नाराजगी व्यक्त की। आदेश में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार अवसर दिये जाने के बाद भी जिला मजिस्ट्रेट ट्रिब्यूनल के आदेश का जवाब नहीं दे रहे हैं। 25 हजार रुपये का जुर्माना एक सप्ताह के भीतर जमा किया जाना है।

एनजीटी ने दामोदर नदी बेसिन के जिलाधिकारी को ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित तरीके से चार सप्ताह के अंदर प्रदूषण मुद्दे पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। एनजीटी ने झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नदी बेसिन में उद्योग, नगर निगम की ओर से पर्यावरणीय मानदंड व मानक के अनुपालन की निगरानी करने व उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को भी कहा। मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल 2024 को होगी।

चम्पई सोरेन सरकार ने की प्रशासनिक फेर बदल,आईएएस अरवा राजकमल को मुख्‍यमंत्री का प्रभारी सचिव बनाया गया


(झारखंड डेस्क)

 नई सरकार बनते ही कई प्रशासनिक फेर बदल किया गया है।इसके तहत आईएएस अरवा राजकमल को मुख्‍यमंत्री का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही अन्‍य आईएएस को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 26 फरवरी, 2024 को जारी कर दिया।

आदेश के मुताबिक परिवहन विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित कृपा नन्द झा (अतिरिक्त प्रभार- परिवहन आयुक्त) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल (अतिरिक्त प्रभार-प्रभारी सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, प्रभारी सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रबंध निदेशक, JUIDCO और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्यमंत्री के प्रभारी सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है।

राजकमल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रभारी सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, प्रभारी सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, प्रबंध निदेशक, JUIDCO और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।