श्री सेवा सामाजिक संस्था ने बेरोज़गार को बनाया आत्मनिर्भर
अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। जनपद के मुगलसराय से संचालित श्री सेवा सामाजिक संस्था ने एक बार फिर की नेक पहल चंदौली के प्रसिद्ध सेवा सामाजिक संस्था द्वारा जिले में लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
उक्त संस्था लगातार गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की मदद करती आ रही है और निस्वार्थ व सेवा भावना से इस संस्था का उल्लेखनीय कार्य जारी है।इसी क्रम में आज एक बार फिर बेरोजगार को बनाया आत्मनिर्भर
आपको बता दें कि पेशे से आज अखबार में टाइपिस्ट की नौकरी कर रहे।
प्रधान प्रजापति की आंख की रोशनी कमजोर होने की वज़ह से उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा था और परिवार के सामने भुखमरी के हालात हो गयी थी। पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। चंदौली के श्री सेवा सामाजिक संस्था को इस बारे में जानकारी हुई तो संस्था द्वारा लगातार 3 सालों से बेरोजगार युवक प्रधान प्रजापति को राशन और गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जा रहा था। जिससे युवक का परिवार काफी खुश था।
पर संस्था ने अपनी जिम्मेदारी सिर्फ राशन और गैस सिलेंडर देने तक सीमित नही रखी। संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक सतीश जिंदल तथा अन्य सदस्यों ने बेरोज़गार युवक प्रधान प्रजापति को रोजगार देने की ठानी और युवक को स्व-रोजगार हेतु संस्था की तरफ से--ठेला गाड़ी, तराजू, समान रखने वाले कैरेट, सब्जी एवं फल खरीदने के लिए नकद राशि दी ताकि वह अपनी मेहनत से सर उठा कर अपने और अपने परिवार की भरण-पोषण कर सके।
सीओ ने किया उद्घाटन
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के चकिया रोड स्थित श्री गंजी प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज के सामने सीओ अनिरुद्ध सिंह ने प्रधान प्रजापति के ठेला गाड़ी का उद्घाटन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
निस्वार्थ सेवा करती है ये संस्था
चंदौली में कई सारे संस्थाएं मौजूद है जो कि अपने-अपने गाइडलाइन के अनुसार कार्य करते है, और अगर पैसा, जरूरत का सामान, मेडिकल सुविधा, पूरे परिवार के भरण पोषण का जिम्मा उठाना, किसी गरीब को आत्मनिर्भर बनाने जैसी और कई समाजसेवा करने की बात सामने आती है तो एक ही संस्था का नाम सबसे पहले आता है और वह है सेवा सामाजिक संस्था।
इससे पहले भी संस्था ने कई परिवारों को राशन के साथ साथ ईलाज, बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि की सहायता पहुंचा कर उसको स्व रोज़गार हेतु मदद कर चुकी है और य़ह कारवाँ निरन्तर जारी है।
संस्था के संस्थापक सतीश जिंदल ऐसे नेक कार्यों के लिए अपने सभी बनारस और मुगलसराय से 80 मित्रों का दिल से धन्यवाद देते है और कह्ते हैं कि सभी मित्रों के सहयोग से बहुत अच्छे और पुनीत कार्य संस्था द्वारा किए गए हैं और भविष्य में भी वास्तविक जरुरतमंदों की सहायता संस्था द्वारा होती रहेगी।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉक्टर ओपी सिंह, मंत्री आलोक सिंह, राजीव गुप्ता, संजय पंसारी, संजय राय, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Feb 27 2024, 19:07