समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक


गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल, निष्पक्ष, जीरो एरर के साथ-साथ पूरी शांति माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं।

इसी कड़ी में गया समाहरणालय सभाकक्ष में आज ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपस्थित कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि व्यय लेखा पंजी संधारण हेतु सभी प्रपत्रों का संकलन कर लेखा जांच करने हेतु कार्य योजना तैयार कर ले।

निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को व्यय लेखा पंजी को संधारित करने हेतु अभी से ही अपने कर्मियों को प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें। व्यय लेखा पंजी की विधानसभा वार जांच कर कार्यक्रम तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को इसकी सूचना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

अभ्यर्थियों द्वारा अवैध नगद राशि इत्यादि की आवागमन एवं प्रयोग को रोकने हेतु फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन विधानसभा वार करना एवं निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग से उक्त टीम में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर जीपीएस युक्त वाहन वीडियोग्राफी एवं माइक सहित इत्यादि की व्यवस्था के साथ जांच अभियान चलवाना सुनिश्चित करे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल 01 विनय कुमार एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त आंचल 2 के ओमप्रकाश सिंह को निर्देश दिया है कि व्यय अनुश्रवण कोषांग को अच्छे तरीके से संचालन करावे। उन्होंने कहा कि अवैध कैस (करेंसी) जब्ती, अवैध तरस्करी, अवैध शराब, ड्रग्स, अफीम इत्यादि का निरंतर जांच करें एवं जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करावे। फ्लाइंग एस्कॉर्ट पदाधिकारी द्वारा जो भी जांच या छापेमारी के दौरान बारामदी करेंगे उसकी रिपोर्टिंग काफी महत्वपूर्ण रहेगा। छापेमारी के दौरान बारामती पर विशेष ध्यान रखना होगा।

वास्तविक बारामती का अच्छे तरीके से प्रतिवेदन तैयार करते रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि कल से ही जिले के बॉर्डर वाले क्षेत्र में फ्लाइंग स्कॉट एवं स्टेटिक सर्विलांस की टीम छापेमारी अभियान शुरू करें। इसके अलावा उन्होंने अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबोध कुमार को भी निर्देश दिया है कि गया रेलवे स्टेशन एवं गया हवाई अड्डा पर भी फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस के एक टीम को लगाकर जांच करवाते रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगली बैठक में जिले के सभी एनफोर्समेंट एजेंसी यथा इनकम टैक्स, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, इनकम टैक्स, परिवहन पदाधिकारी, नारकोटिक्स, जीएसटी के पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, एयरपोर्ट के अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी को भी बैठक में उपस्थित रहने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत, राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल 01 गया/ अंचल 02 गया, राज्य कर अपर आयुक्त अंकेक्षण, राज्य कर सहायक आयुक्त सहित ज़िले के सभी राज्य कर आयुक्त के अधिकारी उपस्थित थे।

तेज आवाज में अश्लील गाना पर हो रही थी प्रोग्राम, पुलिस पहुंची तो जनरेटर का लाइट काट कर ईट-पत्थर से कर दी थी हमला, 17 गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने गया के सिविल लाइन थाना में प्रेस वार्ता कर खुलासा की है। 

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताई की शब ए बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात्रि गश्ती की जा रही थी इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि छट्टु बिगहा रविदास टोला में शराब पीकर लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अश्लील गाना बजाकर नाच गान किया जा रहा है। 

जिसके बाद सूचना पर पुलिस सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए छट्टू बिगहा रविदास टोला पहुंची तो देखा गया कि नर्तकियों के साथ तेज आवाज में डीजे साउंड की मदद से अश्लील गाना पर नाच-गान कर रहे है। उन लोगों को समझाया की आवाज कम करके मर्यादा में रहते हुए अपना प्रोग्राम को चालू रखें इसी बीच पीछे से कुछ शरारती एवं सामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा जानबूझकर जनरेटर का लाइट कट कर ईट पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया गया। जिस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 12 मोटरसाइकिल 11 साउंड बॉक्स तीन पीस एम्पलिफायर मशीन को बरामद किया गया। सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

 रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन, सहकारिता मंत्री कार्यशाला में हुए शामिल

गया/शेरघाटी। शेरघाटी नरनौलिया अग्रवाल भवन में शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की। 

इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार थे। कार्यक्रम के आरंभ में मंत्री प्रेम कुमार ने अग्रसेन महाराज के चित्र पर माला अर्पण करके उन्हें नमन किया। उसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के आरंभ में अग्रवाल समाज की ओर से नौरनालिया अग्रवाल भवन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के द्वारा मंत्री डॉ प्रेम कुमार को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण करके तथा एक हनुमान जी का चांदी का मूर्ति देखकर उनको सम्मानित किया।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व गुरु बनने की कगार पर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उज्ज्वला योजना, कोविद का वैक्सीन लेने वाले लोग, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना एवं शौचालय के लाभार्थियों से गांव गांव जाकर मिलना है। उनसे मिलकर प्रधानमंत्री के और से प्रणाम कहना है। उनको बताना है कि प्रधानमंत्री ने आपको प्रणाम कहा है। 

उनको प्रधानमंत्री जी का पत्र देना है। उन्होंने 2 मार्च को औरंगाबाद में प्रधानमंत्री के सभा में पहुंचने का कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ऑफ चिंटू सिंह ने शेरघाटी दुल्हन मंदिर के जीणोद्धार कराने को लेकर एक मांग पत्र मंत्री डॉ प्रेम कुमार को सौंपा। मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार के मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से बुके, अंग वस्त्र, माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रभारी अमित दांगी, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष गुप्ता, सूची जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान, जहानाबाद के प्रभारी शंभू नाथ केसरी, पुरुषोत्तम कुमार, ग्रामीण अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, अरुण कुमार चंद्रवंशी, मुरारी प्रसाद सिंह, प्रेम सागर, अजीत मिश्रा, नरेश यादव, राम जय सिंह, आनंद कुमार, राजेश मालाकार, पशुपतिनाथ पाठक, नीतू देवी, माया देवी, सुशील कुमार गुप्ता, विजय आनंद गुप्ता, राजीव गोयल, राजू प्रसाद अग्रवाल, परमानंद मनी, राधेश्याम सिंह, निक्कू कुमार, राजेश सिंह, रजनीश कुमार सिंह, रामविलास सिंह, मुरलीधर सिंह, शंभू शरण सिंह, शांति देवी, चंपा देवी, मालती देवी, शुभांशु सिंह, उदय पासवान, पशुपतिनाथ पाठक, संतोष कुमार, रामप्रवेश दास, सुनील सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

गया : जिले के आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने सोमवार को आमस हाई स्कूल खेल मैदान में सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह टूर्नामेंट युवा क्लब झरी के द्वारा आयोजन किया गया। 

उद्घाटन मैच ताराडीह बनाम बेलबिगहा के बीच खेला गया।जिसमे बेलबिगहा के टीम ने एक शून्य बनाई जबकि ताराडीह के टीम ने दो शून्य बनाकर एक शून्य से जीत हासिल कर लिया।इस मौके पर प्रमुख लड्डन खान ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। झरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही है। इस मुखिया महेंद्र पासवान, रामदयाल, पंचायत समिति प्रतिनिधि रूपलाल चौहान, सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि बबलू पासवान, लक्की खान,पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार दीपक यादव, धर्मेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह,भाजपा प्रखड़ अध्यक्ष रौशन गुप्ता रंजय यादव,तनवीर आलम सहित अन्य सैकड़ों लोगों मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

डुमरिया प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार और उप प्रमुख पलीता देवी के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद कुर्सी गई

गया - जिले के डुमरिया प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में प्रमुख संतोष कुमार एवं उप प्रमुख पलीता देवी के विरोध अविश्वास प्रस्ताव उच्च न्यायालय पटना के वाद संख्या CWJC 2432/2024 में दिनांक 9 फरवरी 2024 पारित आदेश में पिछले बैठक वाली अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करने के उपरांत विशेष बैठक की। तिथि निर्धारित कर आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा किया गया।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति रामचंद्र सिंह ने किया। अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के द्वारा सभी सदस्य के उपस्थित के लिए 1 घंटा इंतजार किया गया। डुमरिया में कुल 16 पंचायत समिति सदस्य में सिर्फ 9 सदस्य शामिल हुए। इंतजार के बाद प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विशेष बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट भूमि सुधार उप समाहर्ता के देखरेख में किया गया कुल 16 सदस्य में से 9 सदस्य शामिल हुए।

कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार के नेतृत्व में मत विभाजन के प्रक्रिया प्रारंभ किया गया,प्रखण्ड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 9 वोट पड़ा,और उप प्रमुख पलीता देवी के अविश्वास के पक्ष में भी 9 वोट पड़ा,सभी वोट वैध पाया गया।

डुमरिया प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरोध विशेष बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र सिंह ने किया। अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही डुमरिया प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का पद रिक्त हो गया है,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया की जिला पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी एवम चुनाव आयोग को सूचना कर दिया गया है। जल्द ही चुनाव की तिथि निर्धारित किया जायेगा, डुमरिया प्रखंड के समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने बताया की सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही, उच्च न्यायालय ने 2 बार स्टे लगाया था, उन्ही के दिशा निर्देश पर बैठक की तिथि निर्धारित किया गया था।

2 बार अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था लेकिन रोक लगा था, इस बार भी कोर्ट में फाइल किया गया था लेकिन न्यायधीश साहब ने सुनवाई नही किए। इस अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर राजन पासवान, जितेंद्र कुमार,रवि सिंह,मोना खान, संजीत मालाकार, जितेंद्र प्रसाद सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने खुशी जाहिर किया है।

गया से मनीष कुमार

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में छात्रा के साथ बदसलूकी, विरोध मे जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाकर किया हंगामा

गया : शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छात्रा के साथ बदसलूकी करने पर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाकर अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। 

जूनियर डॉक्टरों अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे और बदसलूकी करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। 

इस संबंध में हंगामा कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टर ने छात्रा के साथ बदसलूकी की। 

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि बदसलूकी करने वाला डॉक्टर पर जबतक कार्रवाई नहीं होती है तब तक हम लोग प्रदर्शन कर हंगामा करते रहेंगे और हड़ताल के साथ-साथ काम का बहिष्कार करेंगे। 

इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद शंकर सिंह ने बताया कि रात में छात्रा के साथ डॉक्टर रोहित दुबे के द्वारा बदसलूकी की शिकायत मिली है। 

पीड़ित छात्राओं ने लिखित शिकायत भी की है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की गई है।

गया से मनीष कुमार

जमीन की खरीद बिक्री होने पर लेवी वसूलने के लिए नक्सली ने छोड़ा था पर्चा, पुलिस ने 15 घंटे के अंदर एक नक्सली को दबोचा

गया : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्चा चिपका कर लोगों को धमकी देकर लेवी मांगने में शामिल एक नक्सली को 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने किया है।

एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को संबोधित कर बताया कि 25 फरवरी को गुरुआ थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि नगमा पंचायत के जयनगर स्कूल के दीवार पर और जोगिया गांव के पानी टंकी पर नक्सलियों द्वारा प्रतिबंधित पर्ची चिपकाया गया है। 

सूचना मिलते ही गुरुआ थाना की पुलिस दोनों स्थलों पर जाकर जांच की। जांच में मालूम चला कि जमीन की खरीद की बिक्री करने वाले को नक्सलियों द्वारा पर्चा छोड़कर धमकी दिया जा रहा है। 

पुलिस के द्वारा पर्चा को जप्त करते हुए गुरुआ थाना में कांड संख्या 64/24 दर्ज किया गया और मामले का जांच प्रारंभ किया गया। 

इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और अनुसंधान किया गया तो पता चला कि इस घटना में संलिप्त नक्सली वर्तमान में औरंगाबाद जिले के सलैया थाना अंतर्गत ग्राम कोसाडीहारा में छुपा है। 

गठित टीम के द्वारा औरंगाबाद में छापामारी की गई और इस घटना में संलिप्त नक्सली सुनील यादव को 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। 

पकड़े गए नक्सली ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है और बताया है कि जमीन की खरीद बिक्री हो रही थी, जिसे डरा-धमका कर लेवी वसूलने के लिए पर्चा को छोड़े थे, ताकि हम लोगों को लेवी की रकम मिल सके। 

एसएसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया से मनीष प्रसाद

लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की नहीं बनेगी सरकार, अब नीतीश को माफ नहीं करेगी जनता : तारिक अनवर

गया - बिहार के गया में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भाजपा और जदयू पर जमकर कटाक्ष किया है। एक ओर उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की वापसी नहीं होने की बात कही है। वही, मुख्यमंत्री नीतीश पर कहा है कि इस बार जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, क्योंकि उन्होंने जो किया है, उससे जनता काफी नाराज है। तारिक अनवर गया के टिकारी में अपने पार्टी के आयोजित संकल्प सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसमें काफी संख्या में दूसरे दलों के नेता कांग्रेस में शामिल हुए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने गया में कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 सीटों का दावा कर रही है। वह उसकी घबराहट का परिचायक है। भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊपर रखने के लिए ऐसा कर भ्रमित कर रही है। यह स्पष्ट है की तीसरी बार भाजपा सत्ता में नहीं आ रही है। अब भाजपा से लोग ऊब चुके हैं। तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा से लोग ऊब चुके हैं। मोदी की तानाशाही से लोग परेशान है। सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है। लोग समझ रहे हैं कि अब कांग्रेस ही ऐसा विकल्प है, जिससे समाज के सभी वर्गों का विकास संभव है। केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है। वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया। कहा कि अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है, इसका कारण यह है कि मंत्रिमंडल में जगह चाहने वाले ज्यादा है। इसलिए विस्तार नहीं हो रहा है। इस बार जो नीतीश ने किया है, उसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि मिलन समारोह में सैकड़ो लोग आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। यह स्पष्ट है कि लोग अब अपना विकल्प कांग्रेस के रूप में देख रहे हैं। वही 3 मार्च को पटना में राजद की रैली पर कहा कि इस रैली को सफल बनाना है। 3 मार्च को पटना में होने वाली राजद की रैली में इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होगें। कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खङगे, राहुल गांधी और एवं वामपंथी नेता शामिल होंगे।

वहीं संकल्प सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम के संयोजक टिकारी के मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने कहा कि देश के नौजवानों का भविष्य आज अंधकार में है। ईडी के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है।

इस मौके पर औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, पूर्व विधायक चांद अली, प्रदेश प्रवक्ता डॉ। आजमी बारीक, प्रोफेसर विजय कुमार मिठ्ठू, जिला अध्यक्ष कांग्रेस डॉगगन मिश्रा। पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस चंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुमंत कुमार, युवा जिला अध्यक्ष विशाल कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण त्रिवेदी ने किया।

गया से मनीष कुमार

गया में भाजपा नेता ने स्वदेशी क्राफ्ट मेले का किया उद्घाटन, विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध प्रोडक्ट्स के लगाए गए 70 से ज्यादा स्टॉल

गया: शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वदेशी क्राफ्ट मेला का उद्घाटन भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश गिरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. यह मेला 25 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा. इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि आज से स्वदेशी क्राफ्ट मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया है.

इस मेले की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्वदेशी वस्तुएं की बिक्री हो रही है. हम देश के लोगों से भी कहना चाहेंगे कि भारत में बनी वस्तुओं का ही उपयोग करें, क्योंकि यह शुद्ध रूप से स्वदेशी है. शहर वासियों से भी कहना चाहेंगे कि अपने परिवार के साथ यहां आए और विभिन्न जिलों एवं राज्यों के प्रसिद्ध प्रोडक्ट्स को एक बार जरूर देखें. यहां विभिन्न प्रोडक्ट्स के साथ खाने-पीने एवं मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है.

वही स्वदेशी क्राफ्ट मेला के प्रबंधक मुकेश गिरी ने बताया कि बदलते मौसम एवं आने वाले होली एवं रमजान को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट के साथ एक से एक महिलाओं एवं पुरुषो के जरूरत के कपड़े, चप्पल एवं सौंदर्य के स्वदेशी सामान उपलब्ध हैं. मेले में खान-पान का भी विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही मेला प्रांगण में बच्चो के लिए विशेष प्रकार के झूलो की भी व्यवस्था की गई. विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध वस्तुओं को स्टॉल के माध्यम से बिक्री के लिए रखा गया है. हमारा प्रयास रहता है कि यहां आने वाले शहरवासी अपनी मनपसंद प्रोडक्ट्स की खरीदारी करें.

वही आयोजन समिति के सचिव सलाउद्दीन कमर ने बताया कि मेले में प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से सिंगिंग एवं डांसिंग का कार्यक्रम होगा. मेले के आयोजन में धर्मजीत चौधरी, संतोष गुप्ता, कैफ़ी मलिक एवं विक्रांत पर्वत का भी अहम योगदान है. इस मौके पर महेश यादव, संजय यादव, मंटू कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील बंबइया, राणा रंजीत सिंह, संतोष ठाकुर, दीपक पांडे, अशोक भारती, आकाश गिरी सहित कई लोग उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में शिरोमणी संत रैदास जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई

गया/शेरघाटी। शहर में शिरोमणी संत रैदास जी की जयन्ती धूम-धाम से मनाई गई। जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप रविवार को यानि आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजन डा0 भीम राव सघर्ष समिति शेरघाटी इकाई की ओर से की गई थी। कार्यक्रम की शुरूआत शिरोमणी संत रैदास जी की तैलीय चित्र पर माल्यपर्ण के साथ हुआ। उक्त मौके पर सघर्ष समिति के अध्यक्ष डा0 कृष्ण नन्दन कुमार कहा कि शिरोमणी रैदास जी तकरीबन 647 वर्ष पूर्व समाज में समानता लाने की बात कही थी। आज उनके पद चिन्हों पर चलकर देश एवं दुनिया में शान्ति आ सकती है।

बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी राघवेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि जो व्यक्ति सामाज में रूढ़ीवादी व्यवस्था को सुधारने की बात कही, उसे हत्या कर दी गई। अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचर प्रगट किया। सम्पन्न कार्यक्रम में क्रमशः विधायक मंजू अग्रवाल, नागेन्द्र प्रसाद यादव, प्रमोद दास, प्रेम रंजन प्रकाश, ई0 मानकी राम, सुचित कुमार प्रीतम, फेकू दास, डा0 अर्जुन दास, अधिवक्ता अनिल दास आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।