समोलिया में खेत का फैसला कराने गए वृद्ध को विरोधियों ने जमकर पीटा
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समोलिया में खेत का फैसला कराने गए वृद्ध को विरोधियों ने जमकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम समोलिया निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र नीलकंठ 58 वर्ष ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह गांव के लोगों को लेकर अपने खेत का फैसला करने खेत पर गए थे, खेत पर पहले से मौजूद विपक्षी घनश्याम, अनुराग, आशुतोष एवं घनश्याम की पत्नी ने उसे खेत पर देखकर गंदी-गंदी गालियां दीं व विरोध करने पर उसे लात घुसों से मारा पीटा, शोर मचाने पर उसका पुत्र गौरांश व पुत्री अलंकती बीच बचाव करने के लिए आई तो उसे भी विरोधियों ने लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा।
ग्रामीणों के मौके पर आने पर आरोपी यह धमकी देते हुए मौके से भाग गए की इस बार बच गए हो अगली बार नहीं बचोगे। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित जितेंद्र कुमार की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।









Feb 27 2024, 16:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k