जमीन की खरीद बिक्री होने पर लेवी वसूलने के लिए नक्सली ने छोड़ा था पर्चा, पुलिस ने 15 घंटे के अंदर एक नक्सली को दबोचा
गया : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्चा चिपका कर लोगों को धमकी देकर लेवी मांगने में शामिल एक नक्सली को 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को संबोधित कर बताया कि 25 फरवरी को गुरुआ थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि नगमा पंचायत के जयनगर स्कूल के दीवार पर और जोगिया गांव के पानी टंकी पर नक्सलियों द्वारा प्रतिबंधित पर्ची चिपकाया गया है।
सूचना मिलते ही गुरुआ थाना की पुलिस दोनों स्थलों पर जाकर जांच की। जांच में मालूम चला कि जमीन की खरीद की बिक्री करने वाले को नक्सलियों द्वारा पर्चा छोड़कर धमकी दिया जा रहा है।
पुलिस के द्वारा पर्चा को जप्त करते हुए गुरुआ थाना में कांड संख्या 64/24 दर्ज किया गया और मामले का जांच प्रारंभ किया गया।
इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और अनुसंधान किया गया तो पता चला कि इस घटना में संलिप्त नक्सली वर्तमान में औरंगाबाद जिले के सलैया थाना अंतर्गत ग्राम कोसाडीहारा में छुपा है।
गठित टीम के द्वारा औरंगाबाद में छापामारी की गई और इस घटना में संलिप्त नक्सली सुनील यादव को 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए नक्सली ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है और बताया है कि जमीन की खरीद बिक्री हो रही थी, जिसे डरा-धमका कर लेवी वसूलने के लिए पर्चा को छोड़े थे, ताकि हम लोगों को लेवी की रकम मिल सके।
एसएसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गया से मनीष प्रसाद
Feb 26 2024, 18:07