शेरघाटी में शिरोमणी संत रैदास जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई
गया/शेरघाटी। शहर में शिरोमणी संत रैदास जी की जयन्ती धूम-धाम से मनाई गई। जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप रविवार को यानि आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन डा0 भीम राव सघर्ष समिति शेरघाटी इकाई की ओर से की गई थी। कार्यक्रम की शुरूआत शिरोमणी संत रैदास जी की तैलीय चित्र पर माल्यपर्ण के साथ हुआ। उक्त मौके पर सघर्ष समिति के अध्यक्ष डा0 कृष्ण नन्दन कुमार कहा कि शिरोमणी रैदास जी तकरीबन 647 वर्ष पूर्व समाज में समानता लाने की बात कही थी। आज उनके पद चिन्हों पर चलकर देश एवं दुनिया में शान्ति आ सकती है।
बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी राघवेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि जो व्यक्ति सामाज में रूढ़ीवादी व्यवस्था को सुधारने की बात कही, उसे हत्या कर दी गई। अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचर प्रगट किया। सम्पन्न कार्यक्रम में क्रमशः विधायक मंजू अग्रवाल, नागेन्द्र प्रसाद यादव, प्रमोद दास, प्रेम रंजन प्रकाश, ई0 मानकी राम, सुचित कुमार प्रीतम, फेकू दास, डा0 अर्जुन दास, अधिवक्ता अनिल दास आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Feb 26 2024, 08:37