ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंगदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
कोडरमा
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अंगदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के बीएड सत्र 2023-2025 के अरस्तू सदन से मीनल कुमारी एवं उमा कुमारी विवेकानंद सदन से सागर कुमार, रवि कुमार, रीता कुमारी एवं दीपा कुमारी रूसो सदन से दिलीप कुमार, पुजा कुमारी, सदाकत अंसारी एवं रिंकी कुमारी एवं राधाकृष्णन सदन से पुष्पा कुमारी, आरती कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने प्रतिभाग किए एवं विविध विचारों को साझा करते हुए उक्त कार्यक्रम के प्रति एक दूसरे को प्रेरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने कहा कि अंगदान मानव जीवन हेतू महादान होता है हमें अंगदान के प्रति समाज में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे हम किन्हीं को नया जीवन प्रदान कर सकें। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मृदुला भगत ने अंगदान की महता एवं इससे जुड़े विभिन्न सामाजिक नकारात्मकता से अवगत कराया। कार्यक्रम समन्वयक सह महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार दास ने महाविद्यालय के सभी सम्मानित सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम में उनके परिष्कृत समन्वय की सराहना की। बी. एड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु लक्ष्मण कुमार, गोपाल कुमार दास, निरंजन कुमार, मो. एस्तियाक अंसारी, नितेश कुमार सेठ, अंगूरी खातून, सीमा जोजो, पूजा कुमारी, रुकसाना खातून, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, डेविड कुमार, मो. सम्मीउल्लाह, मनीषा कुमारी, मुरली यादव, अजीत यादव, राहुल कुमार मोदी आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार पासवान, खुश्बू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, मनीष सिन्हा एवं सीताराम यादव, डॉ. पुजा, स्वर्ण सिंह , दिलीप सिंह एवं बीरेंद्र यादव एवं शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय, निशा कुमारी, मुख़्तार आलम, सुधीर साव एवं नागेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु शिफा नूरी एवं रेणु कुमारी ने युगल रूप से किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने किया।
Feb 25 2024, 19:07