राशन से वंचित राशन कार्ड धारक लाभुक प्रस्तावित, शिविर के माध्यम से आधार सेंडिंग कराएं : अनुमंडल पदाधिकारी
गया/शेरघाटी। शेरघाटी में राशन कार्ड धारकों की आधार सेंडिंग को लेकर शेरघाटी अनुमंडल इलाके के सभी प्रखंडों के तमाम पंचायत में शिविर लगाने की सिलसिला जारी है। जहां बड़ी तादात में कार्ड धारी आधार सेंडिंग कराने पहुंच रहे हैं।
जानकारी हो कि शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी सारा अशरफ ने 17 फरवरी को अनुमंडल इलाके के तमाम प्रखंडों के तमाम पंचायत में शिविर लगाने का आदेश दी थी, जिसके तहत इन दिनों तय तिथि को पंचायतो में शिविर का आयोजन कर आधार सेंडिंग कार्य युद्व की जा रही है। शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आधार सेंडिंग को लेकर जारी विभागीय आदेश में जिक्र है कि अनुमंडल इलाके के तमाम प्रखंडो के तमाम पचायतो॔ में महज 2 लाख 39 हजार 832 राशन कार्डधारी है।
लाभुकों की संख्या 11 लाख 98 हजार 368 है। इनमें महज 10 लाख 88 हजार 311 लाभुको की आधार सेंडिंग हो चुकी है। इन सब के बावजूद अबतक 1 लाख 8 हजार 341 लाभुको की आधार सेंडिंग पॉंस मिशिन पर नही की जा सकी है।जिसको लेकर प्रस्तावित शिविर की ऐलान की गई है जो इन दिनों आयोजित की जारी है। साथ ही आधार सेंडिंग से वचित लाभुकों सें प्रस्तावित शिविर में पहुंच कर आधार सेंडिंग कराने की अपील की है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Feb 24 2024, 22:36