गया पुलिस ने एटीएम काटने वाला गिरोह का किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार औऱ कारतूस भी बरामद, जंगल में छिपे थे सभी अपराधी
![]()
गया पुलिस ने एटीएम को काटने वाली गिरोह का खुलासा किया है पुलिस ने जंगल में छिपे 6 अपराधियों को दबोचा है, सभी अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक पिस्टल 5 जिंदा कारतूस दो बाइक 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया।
सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पिछले 25 जनवरी को मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगरा स्थित एसबीआई एटीएम को काटने का प्रयास किया गया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे, इसको लेकर एटीएम के अधिकारियों के द्वारा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद ली थी, पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधी बाराचट्टी के कोहबरी के जंगल में छिपे हुए हैं जहां पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी किया
और वहां से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया, तीनों अपराधियों की पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य तीन सदस्य के बारे में भी जानकारी दिया जिसे पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, कुल इसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया की छापेमारी अभियान में एक टीम बनाकर छापेमारी किया गया था इसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।



गया। शहर के चांद चौरा में शुक्रवार को आनंदी देवी डालमिया अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ हुआ। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह निगम के स्टैंडिंग मेम्बर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव एवं रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना बाबू डालमिया ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजन कर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

Feb 24 2024, 21:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
92.6k