गया पुलिस ने एटीएम काटने वाला गिरोह का किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार औऱ कारतूस भी बरामद, जंगल में छिपे थे सभी अपराधी

गया पुलिस ने एटीएम को काटने वाली गिरोह का खुलासा किया है पुलिस ने जंगल में छिपे 6 अपराधियों को दबोचा है, सभी अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक पिस्टल 5 जिंदा कारतूस दो बाइक 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पिछले 25 जनवरी को मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगरा स्थित एसबीआई एटीएम को काटने का प्रयास किया गया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे, इसको लेकर एटीएम के अधिकारियों के द्वारा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद ली थी, पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधी बाराचट्टी के कोहबरी के जंगल में छिपे हुए हैं जहां पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी किया 

और वहां से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया, तीनों अपराधियों की पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य तीन सदस्य के बारे में भी जानकारी दिया जिसे पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, कुल इसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया की छापेमारी अभियान में एक टीम बनाकर छापेमारी किया गया था इसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

गया में भाजपा ने संत रविदास जी की 647वीं जयंती महादलित बस्ती में धूमधाम से मनाई

गया। गया शहर के पिता महेश्वर महादलित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से संत रविदास जी की 647वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। 

इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज कल्याण और ईश्वर के भक्ति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज में प्रेम और सौहार्द का पाठ पढ़ाया। समाज में जाति भेद-भाव को दूर करने और समाज कल्याण कार्यों में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त बुराई को दूर करके समाज में सौहार्द स्थापित करने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, संजय रविदास, प्रमोद तुरी, राजेश चौधरी, द्वारिका धीश प्रसाद, रामलखन तुरी, उपेंद्र पासवान, अमर रविदास, बीरू तुरी, विकास कुमार, चंदन भदानी, राजनंदन गांधी, दीनानाथ प्रसाद, सुधीर सिन्हा, सुरेश दास, पप्पू गुप्ता, सीताराम पासवान सहित कई लोग शामिल रहे।

आमस पुलिस ने ऑटो से तस्करी के लिए ले जा रहे विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

गया/आमस। गया जिले के आमस पुलिस ने शनिवार को ऑटो से तस्करी के लिए ले जा रहे विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की महापुर मोड़ से होकर एक ऑटो से विदेशी शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस बल द्वारा गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया।उसी दौरान एक ऑटो को तलाशी लिया गया तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया। जिसे ऑटो एवं शराब को जब्त कर थाना लाया गया है।गिरफ्तार युवक से पूछ ताछा करने पर बताया की यह शराब की खेप झारखंड से तस्करी के लिए औरंगाबाद ले जाया जा रहा था। जो शराब की मात्रा करीब 53.25 बताया गया है।

पुलिस के गिरफ्त में आए युवक का पहचान झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत जोरी थाना क्षेत्र के होसिल गांव निवासी जग्गू यादव के पुत्र मिथलेश कुमार बताया गया है।जिसे गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में ट्रैक्टर ने 8 वर्षीय एक किशोर को रौंदा, हुई मौत, चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार

गया/मोहनपुर। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गोपालकेडा़ पंचायत के ग्राम बिलासपुर में शनिवार को एक ट्रैक्टर ने गांव के ही एक बच्चे को अपने चपेट में ले लिया, जिसे युक्त बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इधर घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी रही। बताया जाता है कि मृतक का नाम पीयूष कुमार पिता पवन यादव है। जिसका उम्र तकरीबन 8 वर्ष के आसपास बताई जाती है। बताया यह भी जा रहा है कि ट्रैक्टर के चालक घटना के बाद ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया है।

इधर घटना के बाद मृत बच्चे के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद मोहनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है तथा पुलिस अग्रिम कार्रवाई हेतु जुटी है। लोगों ने यह भी बताया कि युक्त ट्रैक्टर गोपालकेडा़ पंचायत के कमलेश सिंह मुखिया की ट्रैक्टर है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

गया के चांद चौरा में खुला गयाजी अन्नपूर्णा रसोई का द्वितीय सेंटर, गरीब व ज़रूरतमंदो मिलेगा 10 रूपये में भरपेट भोजन

गया। शहर के चांद चौरा में शुक्रवार को आनंदी देवी डालमिया अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ हुआ। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह निगम के स्टैंडिंग मेम्बर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव एवं रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना बाबू डालमिया ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजन कर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। 

इसके उपरांत उन्होंने लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा। इस दौरान मेयर गणेश पासवान- पूर्व डिप्टी मेयर व मुन्ना डालमिया ने इसे एक बड़ी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि गया शहर के जरूरतमंद लोगों और देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को मात्र 10 रूपये में अब भरपेट भोजन मिलेगा। रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अन्नपूर्णा रसोई चलेगी। इसमें मिलने वाला भोजन, स्वच्छ, स्वादिष्ट, पोषण व गुणवत्ता युक्त होगा। लोगों को काफी सात्विक और साफ- सुथरे तौर पर भोजन परोसा जाएगा। 

भोजन के लिए लोगों को पहले 10 रुपये का कूपन लेना होगा। कूपन के माध्यम से लोगों को खाना में चार रोटी, चावल, दाल,अचार, एक सब्जी रहेगा। वहीं, मेयर गणेश पासवान ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई खुल जाने से निराश्रितो, गरीबों और जरूरतमंदों को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। पहले दिन लगभग 200 लोगों को भोजन परोसा गया।

वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के प्रबुद्ध लोगों के आपसी सहयोग से यह संभव हो पाया है। एक साल पूर्व गयाजी विकास समिति बैनर तले लोगों को सेवा के लिए यह गठन हुआ था, इसके साथ ही हम सभी ने मिलकर जीबी रोड स्थित आनन्दी माई मोड़ के समीप दस रुपया में गरीबों के लिए भरपेट भोजन की शुरुआत की थी, जहां अपार सफलता मिलते हुए हजारों-हजारों लोगों को खाना खिलाया। वहीं आज विष्णुपद इलाके में दूसरा केंद्र अन्नपूर्णा रसोई खुलने से गरीबों के साथ-साथ पिंडदानियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पंडा समाज के महेश लाल गुप्त, राजन सिजवार, मणिलाल बारीक, विपेंद्र अग्रवाल,अनंतधीश अमन, संजू श्रीवास्तव, विनोद जसरपुरिया, पवन मोर, रामप्रवेश शर्मा एवं विजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट, एक महिला समेत चार लोग जख्मी

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट हुई। जिसमें एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। 

उनमें एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे बेहतर ईलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। मामला थाना क्षेत्र के गांव देवनपुर से जुडा है। जहां के रहने वाले हरिद्वार नामक बृध की अपने ही बेटे दिनेश यादव पौत्र प्रकाश यादव एवं पुत्र-वधू कमला देवी के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें सभी घायल हो गए। 

सभी को ईलाज के लिए अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया है। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हरिद्वार यादव को मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

राशन का कालाबाजारी को लेकर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने जन वितरण दुकानों पर की छापेमारी, बड़े पैमाने पर मिली अनियमितता


गया/शेरघाटी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही मुफ्त की राशन का कालाबाजारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा अनुमंडल इलाके के दो अलग-अलग जन वितरण दुकानों पर छापेमारी की गई और जहां से बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर की। 

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी सारा असरफ ने बताया कि चालू माह के 15 तारीख को इुमरिया प्रखंड इलाकें के काचर पंचायत के मो0 असगर अली एवं उपेन्द्र पासवान जन वितरण प्रणाली की दुकान पर छापेमारी कर जहां गौदाम में उपलब्ध खाद्यान्न की सत्यापन के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी।

मो0 असगर अली नामक जन वितरण दुकान संचालक के दुकान में 30 क्विंटल खाद्यान कम पाया गया। वही, उपेन्द्र पासवान नामक जन वितरण प्रणाली के दुकान की सत्यापन के दौरान जहां तकरीन 89 क्विंटल खाद्यान कम पाया गया। साथ ही पड़ताल के दौरान महज एक मात्र उपभोक्ता के बीच खाद्यान की वितरण की बात पाई गई। जिसको लेकर दोनों दुकानदारों के खिलाफ स्थानीय थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई। साथ ही उन्होंने ने बताया कि दोनों दुकानदारों चालू माह के दौरान ही खाद्यान्न की उठाव किये थे।

जरूरी कॉल लगाने की बात कह कर मोबाइल लेकर लगा था भागने, पुलिस ने मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

गया : शहर की सिविल लाइन थाना की पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू करीमगंज मोहल्ले का रहने वाला मोहम्मद कैफ बदर है। 

इसका खुलासा गया के एसएससी आशीष भारती ने किया है। 

एसएससी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी 2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि अपने दोस्त के साथ जब घर जा रहे थे तो रास्ते में नाजरथ स्कूल के पास एक लड़का आया और बोला कि जरूरी कॉल करना है जिसके बाद वादी के द्वारा कॉल लगाकर मोबाइल को दे दिया। 

बातचीत करने के क्रम में मोबाइल लेकर लड़का भागने लगा। हल्ला करने पर वहां पर उपस्थित लोगों की मदद से उस लड़का को पकड़ा गया और इसकी सूचना सिविल लाइन थाना की पुलिस को दिया गया, जिसके बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और लड़का को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और उसे थाना लाया गया। 

जब उसकी विधिवत तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में कांड संख्या 103/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लूट में शामिल एक अपराधी को हथियार और नगद रुपये के साथ किया गिरफ्तार

गया : जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते 9 फरवरी को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही इसके पास से लूट में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, 26 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल को बरामद किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि खिजासराय थाना अंतर्गत स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में बीते 9 फरवरी को 8 लाख 46 हजार 168 रूपये की लूट की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दिया था। इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया था और खिजासराय थाना में कांड संख्या 41/2024 दर्ज करा कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

घटना के संबंध में बैंक कर्मी से पूछताछ किया गया था तो बताया गया की लूट की घटना कार्य होने के बाद विलंब से इसकी सूचना थाना को दी गई।

निरीक्षण के दौरान बैंक सुरक्षा के मानक (एसओपी) की कमी पाई गई थी, इसके संबंध में बैंक कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। 

इस कांड का उद्वेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नीमचक बथानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और खिजरसराय थाना को पुलिस के साथ कई पुलिस-पदाधिकारी को गठित टीम में शामिल किया गया और छापामारी की गई। 

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि केनी पहाड़ के तपसी बाबा शिव मंदिर के निकट पहाड़ के पास युवक मोटरसाइकिल एवं हथियार के साथ कुछ अपराधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने वाला है। 

सूचना मिलते ही सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सुरेश चौधरी, नवादा जिले के मेसकौर थाना के ग्राम अदगावां का रहने वाला बताया। जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके कमर से एक लोडेड देशी कट्टा, दाहिने पॉकेट से जिंदा कारतूस, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल और बाये पॉकेट से 26 हजार रुपये मिला। 

इसके बाद उसे थाना पर लाया गया और पूछताछ किया गया तो उसने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की और बरामद किए गए देसी कट्टा और बाइक से ही बैंक लूटने में उपयोग करने की बात कबूल किया है। 

इस कांड में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सड़क हादसे में एक शख्स की हुई मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई घटना

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई। मामला थाना क्षेंत्र के गांव बिशुनपुरा का है।

जहां के रहनें वाले 65 वर्षीय सुधेश्वर चौधरी नामक एक शख्स की मौत सड़क हादसे में हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पार करने के दौरान तकरीबन 65 वर्षीय सुनेश्वर चौधरी की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आकर होकर हो गई।

घटना सड़क पार करने के दौरान घटी। आनन-फानन में घायल शख्स के इलाज के लिए मगध मेडिकल कॅालेज गया ले जाया गया, जहां के चिकित्सको ने जिसे मृत घोषित कर दी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।