KODERMA NEWS

Feb 23 2024, 21:20

आरपीवाई बीएड कॉलेज में अंगदान पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

कोडरमा
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को अंगदान कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शैक्षिक कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार सहित सहायक प्राध्यापकों ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन प्रशिक्षु माधुरी कुमारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ संजीव कुमार ने कहा कि, हमारे देश में परमार्थ को इतना ऊपर रखा गया है कि दूसरों के सुख के लिए, लोग, अपना सर्वस्व दान देने में भी संकोच नहीं करते। हमें बचपन से शिवि और दधीचि जैसे देह-दानियों की गाथाएँ सुनाई जाती हैं। मेडिकल साइंस के इस दौर में अंग दान, किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है। यह जीवन के लिए उपहार है। यह करके हम कई लोगों को जीवनदान दे सकते हैं। अंगदान किसी ऐसे व्यक्ति को अंग का दान है जिसे उसकी स्थिति और स्वास्थ्य स्थिति को बढ़ाने के लिए प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने दान की महत्ता को बताते हुए कहा कि, किसी भी दान में अपना स्वार्थ नही बल्कि दूसरों का हित है। आज हमारा विज्ञान इतना तरक्की कर चुका है कि, यदि किसी व्यक्ति का कोई अंग खराब हो गया तो उसे बदला जा सकता है। मौके पर एनएसएस प्रभारी सह सहायक प्राध्यापक मो. सेराज, मनोज विश्वकर्मा, अनिल कुमार, सैयद खुर्शीद अली, हरचरण सिंह, सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव सिन्हा, सेंटू कुमार, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार, सहित प्रशिक्षुगण मौजूद रहे।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 21:32

साइकिल सवार दो लोग घायल
कोडरमा
मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख मार्ग बरियरडीह स्थित बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवां पंचायत के ग्राम पीछरी (टोला संपहा) निवासी सहदेव बेसरा 29 वर्ष पिता मिठू बेसरा एवं तालो बासके 27 वर्ष पिता दासो बासके के रूप में पहचान की गई है। जानकारी  अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति घोडथम्बा से बाजार कर लौट रहा था। इसी दौरान उक्त मार्ग पर पहुचने पर नवलशाही की ओर से घोडथम्बा की ओर जा रही एक अज्ञात वहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उक्त दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख आस- पड़ोस के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां ग्रामीणों के पहल पर 108 एम्बुलेंस के सहारे उक्त दोनों घायल व्यक्ति को कोडरमा सदर अस्पताल इलाज हेतु भेजवा दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल सहदेव बेसरा की स्थिति नाजुक बताई गई है, तथा तालो बासके को मामूली चोट लगी थी।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 19:43

नावाडीह स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18617 राँची-मधुपुर एक्सप्रेस के ठहराव का किया गया शुभारम्भ
कोडरमा
नावाडीह स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18617 राँची-मधुपुर एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया गया I शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सह सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा नावाडीह स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18617 राँची-मधुपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया I इस अवसर पर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। गाड़ी संख्या 18617 राँची-मधुपुर एक्सप्रेस 11:14 बजे नावाडीह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 11:16 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 18618 मधुपुर-राँची एक्सप्रेस 17:10 बजे नावाडीह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 17:12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 17:35

जरुरत मन्दो को किया गया रक्तदान

कोडरमा/झुमरीतिलैया
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली सामाजिक संगठन टीम जीरो झारखंड के केंद्रीय संयोजक अली हैदर (बंटी) के पास के एक व्यक्ति ने अपनी परिचित एक गर्भवती महिला के लिए बी पॉजिटिव रक्त की अपील की। वहीं दूसरी ओर मरकच्चो की एक महिला मरीज जिनका सदर अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था उनके परिजनों ने भी रक्त उपलब्ध कराने की अपील की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए अली हैंदर (बंटी) ने एस एस मोटोजेन टाटा मोटर्स झुमरी तिलैया ब्रांच के अपने साहकर्मी सचिन कुमार पांडेय एवं आरूषी कुमारी से मरीजों की मदद करने के लिए रक्तदान करने की अपील की । अपील के बाद उपरोक्त तीनों ने सदर अस्पताल कोडरमा के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। विदित हो की आरूषी कुमारी और सचिन पांडेय का अपनी जीवन का यह पहला रक्तदान किया था ।उन्होंने कहा कि आज पहली बार उन्होंने रक्तदान किया है, किसी मजबूर मरीज की मदद करके बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है और भविष्य में जब कभी किसी को उनके रक्त की जरूरत पड़ेगी तो वे हमेशा रक्तदान करने के लिए तैयार हैं।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 17:27

सड़क किनारे सूखे पेड़ दे रहे है दुर्घटना को निमंत्रण

कोडरमा

मरकच्चो के बरियारडीह -मरकच्चो  मुख्य मार्ग के सड़क किनारे 40 से 50 सूखे पेड़ बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है । सड़क के किनारे यह सूखे शीशम के पेड़ आने जाने वाले राहगीरों को मौत का दवात दे रहा है। जानकारी हो कि इस मुख्य मार्ग पर जिला के एवं प्रखंड के प्रशासन का आना जाना लगा हुआ रहता है। और इस मुख्य मार्ग पर लगभग सैकड़ों गाड़ियां दिन रात चलते रहती है आज तक इन सूखे हुए पेड़ों के तरफ पदाधिकारियों का ध्यान नहीं गया है। इन पदाधिकारियों का ध्यान तब पड़ता है जब किसी तरह की कोई दुर्घटना हो जाए।मालूम हो कि 3 वर्ष पूर्व मरकच्चो-बरियाडीह रोड स्थित पिपराडीह चौक पर एक आम का सूखा पेड़ की टहनी खेल रहे दो सगे भाइयों पर गिर गया था।जिससे दोनों भाई बुरी तरह जख्मी तथा एक भाई का दोनो पैर टूट गया था।इन सूखे पेड़ो को समय रहते अगर नीलामी या फिर कटाई नही किया गया तो आने वाला समय दूर नही जब किसी राहगीर को बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़े। अब सूखे पेड़ की टहनी तेज हवाएं चलने के कारण अपने आप टूट कर गिरने लगे हैं।वही ग्रामीणों की माने तो इन पेड़ों की कीमत लाखों रुपये की बताई जाती हैं ।वही सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों ने बताया कि सरकार को पेड़ो की नीलामी अथवा इसकी कटाई कर लिया जाता तो ठीक ही होता अन्यथा पेड़ धीरे धीरे सड़ते चले जाएंगे और एक दिन किसी राहगीर की अपनी चपेट में ले लेंगे।मुख्य मार्ग पर कई ऐसे पेड़ हैं जो कि घर से बिल्कुल सटे हुवे है।वैसे ही पेड़ के नीचे छोटे छोटे नवनिहाल बच्चों से खचाखच भरी बस स्कूल बस गुजरती है।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 17:01

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंगदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

कोडरमा
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अंगदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के बीएड सत्र 2023-2025 के अरस्तू सदन से मीनल कुमारी एवं उमा कुमारी विवेकानंद सदन से सागर कुमार, रवि कुमार, रीता कुमारी एवं दीपा कुमारी रूसो सदन से दिलीप कुमार, पुजा कुमारी, सदाकत अंसारी एवं रिंकी कुमारी एवं राधाकृष्णन सदन से पुष्पा कुमारी, आरती कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने प्रतिभाग किए एवं विविध विचारों को साझा करते हुए उक्त कार्यक्रम के प्रति एक दूसरे को प्रेरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने कहा कि अंगदान मानव जीवन हेतू महादान होता है हमें अंगदान के प्रति समाज में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे हम किन्हीं को नया जीवन प्रदान कर सकें। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मृदुला भगत ने अंगदान की महता एवं इससे जुड़े विभिन्न सामाजिक नकारात्मकता से अवगत कराया। कार्यक्रम समन्वयक सह महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार दास ने महाविद्यालय के सभी सम्मानित सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम में उनके परिष्कृत समन्वय की सराहना की। बी. एड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु लक्ष्मण कुमार, गोपाल कुमार दास, निरंजन कुमार, मो. एस्तियाक अंसारी, नितेश कुमार सेठ, अंगूरी खातून, सीमा जोजो, पूजा कुमारी, रुकसाना खातून, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, डेविड कुमार, मो. सम्मीउल्लाह, मनीषा कुमारी, मुरली यादव, अजीत यादव, राहुल कुमार मोदी आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार पासवान, खुश्बू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, मनीष सिन्हा एवं सीताराम यादव, डॉ. पुजा, स्वर्ण सिंह , दिलीप सिंह एवं बीरेंद्र यादव एवं शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय, निशा कुमारी, मुख़्तार आलम, सुधीर साव एवं नागेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु शिफा नूरी एवं रेणु कुमारी ने युगल रूप से किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने किया।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 16:58

साईबर अपराधियों का एक गिरोह  को गिरफ्तार, नोकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी



कोडरमा

साईबर अपराधियों का एक गिरोह  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के दुधीमाटी स्थित शशिकांत पटेल पिता प्रकाश प्रसाद थाना के आवास में सकिय होकर विभिन्न जिलों के मुखिया के नाम से फर्जी पोसनबरी एप्लिकेशन फॉर्म ईमेल के जरिये फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। मामले के उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरावं  के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा शशिकांत पटेल पिता प्रकाश प्रसाद सा०-दुधीमाटी, थाना कोडरमा के आवास में छापेमारी करते हुए इस गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछ-ताछ करने पर फार्म भरवाकर नौकरी देने पर ठगी करते हैं। घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफतार कर कोडरमा थाना कांड संख्या-31/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक लैपटोप, तीन मोबाईल फोन, एगारह सीम कार्ड, पांच फेक स्टाम्प,पेन ड्राइब,एटीएम कार्ड, पासबुक

ल, चेकबुक, पेन कार्ड,  की-बोर्ड, प्रिंटर के अलावे ठगी के कई फॉर्म मील है।

छापेमारी में दल के पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

KODERMA NEWS

Feb 21 2024, 20:45

पुलिस ने छ हाइवा को किया जब्त

कोडरमा/मरकच्चो
थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने मंगलवार की रात कोवाड़- कोडरमा एवम बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया l इस दौरान बगैर चालान बोल्डर लदा छः हाइवा वाहन को जब्त किया गया ।जानकारी अनुसार उक्त हाइवा नवलशाही की ओर जा रही थी। वाहन को रुकवाकर बोल्डर से संबंधित चालान की मांग की गयी। चालक द्वारा बोल्डर से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन को कब्जे में लेते हुए अग्रसर कार्रवाई हेतु थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया हैं l

KODERMA NEWS

Feb 21 2024, 13:38

सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सस्ती दर पर दवा उपलब्ध करने को लेकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
कोडरमा
सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सस्ती दर पर दवा उपलब्ध करने को लेकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कोडरमा सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी व कोडरमा विधायक डॉ नीरा डॉक्टर ने यादव ने पिता का काटकर किया। यह केंद्र देश का 11752वां भारतीय जन ओषधि केंद्र है अब यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराई जाएगी वहीं अब केंद्र से भी आम लोग दवाएं ले सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के द्वारा अच्छी-अच्छी दवाइयां कम दामों में मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी यह केंद्र खुलने से मरीज को काफी फायदा होगा ।महंगी दवाइयां महीने भर खाने वाले मरीजों को और सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो पाएगी। वह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने भी मरीज को सुविधा प्रदान करने की बात कही ।मौके पर कोडरमा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार, डी एस डॉ रंजीत कुमार, डॉक्टर शरद कुमार, डीपीएम सहित कई लोग मौजूद थे।

KODERMA NEWS

Feb 21 2024, 08:14

जैन समाज ने वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री एवं वस्त्र किया वितरण


कोडरमा/झुमरी तिलैया
शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित वृद्धाश्रम में पुरुष एवं महिलाओं के बीच जैन समाज ने खाद्य सामग्री वस्त्र का वितरण किया। समाज के द्वारा वृद्धाश्रम में समय-समय पर सहयोग सहयोग किया जाता है।इसी कड़ी में समाज के पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ,पदम सेठ्ठी, दिलीप जैन बाकलीवाल, चंद्रशेखर जोशी पहुंचे और बुजुर्गों का हाल-चाल जाना ।मौके पर सुशील छाबड़ा में कहा कि बुजुर्ग समाज के धरोहर हैं और उनकी सेवा सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में बेटा एवं बेटीयो को अपने अभिवावकों को नहीं भेजना चाहिए।आज समाज में एकल परिवार कि परिभाषा देखने को मिल रही है। युवा पीढ़ी को आगे आकर संयुक्त परिवार कि परिभाषा को पुनः जागृत करने कि जरूरत है और जो संस्कार हम बच्चों को देंगे वहीं बच्चे भविष्य में बेहतर जिंदगी जीने कि कला को परिभाषित करेंगे।