राशन का कालाबाजारी को लेकर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने जन वितरण दुकानों पर की छापेमारी, बड़े पैमाने पर मिली अनियमितता
गया/शेरघाटी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही मुफ्त की राशन का कालाबाजारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी द्वारा अनुमंडल इलाके के दो अलग-अलग जन वितरण दुकानों पर छापेमारी की गई और जहां से बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर की।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी सारा असरफ ने बताया कि चालू माह के 15 तारीख को इुमरिया प्रखंड इलाकें के काचर पंचायत के मो0 असगर अली एवं उपेन्द्र पासवान जन वितरण प्रणाली की दुकान पर छापेमारी कर जहां गौदाम में उपलब्ध खाद्यान्न की सत्यापन के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी।
मो0 असगर अली नामक जन वितरण दुकान संचालक के दुकान में 30 क्विंटल खाद्यान कम पाया गया। वही, उपेन्द्र पासवान नामक जन वितरण प्रणाली के दुकान की सत्यापन के दौरान जहां तकरीन 89 क्विंटल खाद्यान कम पाया गया। साथ ही पड़ताल के दौरान महज एक मात्र उपभोक्ता के बीच खाद्यान की वितरण की बात पाई गई। जिसको लेकर दोनों दुकानदारों के खिलाफ स्थानीय थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई। साथ ही उन्होंने ने बताया कि दोनों दुकानदारों चालू माह के दौरान ही खाद्यान्न की उठाव किये थे।




गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई। मामला थाना क्षेंत्र के गांव बिशुनपुरा का है।
गया। गया जिले के बोधगया प्रखंड के ग्राम तुरी बुजुर्ग मगध विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय भगवान शंकर की शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का आयोजन हो रहा है।
गया। गया शहर के एपी कॉलोनी में शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर गया में विश्वस्तरीय चौबीस घंटे चालू रहने वाले डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन मेयर गणेश पासवान एवं मोहन श्रीवास्तव के हाथों से किया गया। मगध में काफी दिनों से एक ऐसे डायलिसिस सेंटर की आवश्यकता थी।

Feb 23 2024, 20:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
55.4k