गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लूट में शामिल एक अपराधी को हथियार और नगद रुपये के साथ किया गिरफ्तार
गया : जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते 9 फरवरी को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही इसके पास से लूट में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, 26 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल को बरामद किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि खिजासराय थाना अंतर्गत स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में बीते 9 फरवरी को 8 लाख 46 हजार 168 रूपये की लूट की घटना को बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दिया था। इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया था और खिजासराय थाना में कांड संख्या 41/2024 दर्ज करा कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना के संबंध में बैंक कर्मी से पूछताछ किया गया था तो बताया गया की लूट की घटना कार्य होने के बाद विलंब से इसकी सूचना थाना को दी गई।
निरीक्षण के दौरान बैंक सुरक्षा के मानक (एसओपी) की कमी पाई गई थी, इसके संबंध में बैंक कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस कांड का उद्वेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नीमचक बथानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और खिजरसराय थाना को पुलिस के साथ कई पुलिस-पदाधिकारी को गठित टीम में शामिल किया गया और छापामारी की गई।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि केनी पहाड़ के तपसी बाबा शिव मंदिर के निकट पहाड़ के पास युवक मोटरसाइकिल एवं हथियार के साथ कुछ अपराधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने वाला है।
सूचना मिलते ही सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सुरेश चौधरी, नवादा जिले के मेसकौर थाना के ग्राम अदगावां का रहने वाला बताया। जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके कमर से एक लोडेड देशी कट्टा, दाहिने पॉकेट से जिंदा कारतूस, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल और बाये पॉकेट से 26 हजार रुपये मिला।
इसके बाद उसे थाना पर लाया गया और पूछताछ किया गया तो उसने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की और बरामद किए गए देसी कट्टा और बाइक से ही बैंक लूटने में उपयोग करने की बात कबूल किया है।
इस कांड में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Feb 23 2024, 20:28