सात माह से खुदी पड़ी पाइप लाइन की नाली
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) जल निगम द्वारा खोदवाये गये रास्तों को सात माह बाद भी नही ठीक करवाया गया जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड रही है |
विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन व उसके मजरे गयादीनपुरवा,लालूपुरवा,गुलरबोझा, मिश्रपुर आदि में जल निगम द्वारा पानी की पाइप डालने के लिए विगत वर्ष जुलाई में रास्तों पर नाली खोदवायी गयी थी उसके बाद विभाग द्वारा खोदी गयी नालियों में पाइप डाल कर उन्हे खुला ही छोड दिया गया जिससे उन रास्तों पर आसानी से कोई वाहन नही निकल पाता है तथा लोगों को भी आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है सबसे बडी परेशानी तो स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को होती है कभी कभी विद्यालय जाते समय छात्र नाली में गिरकर चोटिल भी हो जाते है तथा उनकी ड्रेस खराब हो जाती है।
नियमत: पाइप लाइन की नाली खोदने के बाद उसमें पाइप डालते समय ही उन्हे बराबर करके उस पर खोदी गयी ईंटे बिछा देनी चाहिए मगर ठेकेदार द्वारा खोदे गये रास्तो को ठीक नही करवाया गया ग्राम पंचायत व उसके मजरों के सभी रास्ते खुदे पड़े है ग्रामीण बबलू वर्मा,सूरज,बाबूराम,सुनील आदि ने खुदे पडे रास्तों को ठीक करवाये जाने की मांग की है |
Feb 23 2024, 16:03