KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 17:35

जरुरत मन्दो को किया गया रक्तदान

कोडरमा/झुमरीतिलैया
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली सामाजिक संगठन टीम जीरो झारखंड के केंद्रीय संयोजक अली हैदर (बंटी) के पास के एक व्यक्ति ने अपनी परिचित एक गर्भवती महिला के लिए बी पॉजिटिव रक्त की अपील की। वहीं दूसरी ओर मरकच्चो की एक महिला मरीज जिनका सदर अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था उनके परिजनों ने भी रक्त उपलब्ध कराने की अपील की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए अली हैंदर (बंटी) ने एस एस मोटोजेन टाटा मोटर्स झुमरी तिलैया ब्रांच के अपने साहकर्मी सचिन कुमार पांडेय एवं आरूषी कुमारी से मरीजों की मदद करने के लिए रक्तदान करने की अपील की । अपील के बाद उपरोक्त तीनों ने सदर अस्पताल कोडरमा के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। विदित हो की आरूषी कुमारी और सचिन पांडेय का अपनी जीवन का यह पहला रक्तदान किया था ।उन्होंने कहा कि आज पहली बार उन्होंने रक्तदान किया है, किसी मजबूर मरीज की मदद करके बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है और भविष्य में जब कभी किसी को उनके रक्त की जरूरत पड़ेगी तो वे हमेशा रक्तदान करने के लिए तैयार हैं।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 17:27

सड़क किनारे सूखे पेड़ दे रहे है दुर्घटना को निमंत्रण

कोडरमा

मरकच्चो के बरियारडीह -मरकच्चो  मुख्य मार्ग के सड़क किनारे 40 से 50 सूखे पेड़ बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है । सड़क के किनारे यह सूखे शीशम के पेड़ आने जाने वाले राहगीरों को मौत का दवात दे रहा है। जानकारी हो कि इस मुख्य मार्ग पर जिला के एवं प्रखंड के प्रशासन का आना जाना लगा हुआ रहता है। और इस मुख्य मार्ग पर लगभग सैकड़ों गाड़ियां दिन रात चलते रहती है आज तक इन सूखे हुए पेड़ों के तरफ पदाधिकारियों का ध्यान नहीं गया है। इन पदाधिकारियों का ध्यान तब पड़ता है जब किसी तरह की कोई दुर्घटना हो जाए।मालूम हो कि 3 वर्ष पूर्व मरकच्चो-बरियाडीह रोड स्थित पिपराडीह चौक पर एक आम का सूखा पेड़ की टहनी खेल रहे दो सगे भाइयों पर गिर गया था।जिससे दोनों भाई बुरी तरह जख्मी तथा एक भाई का दोनो पैर टूट गया था।इन सूखे पेड़ो को समय रहते अगर नीलामी या फिर कटाई नही किया गया तो आने वाला समय दूर नही जब किसी राहगीर को बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़े। अब सूखे पेड़ की टहनी तेज हवाएं चलने के कारण अपने आप टूट कर गिरने लगे हैं।वही ग्रामीणों की माने तो इन पेड़ों की कीमत लाखों रुपये की बताई जाती हैं ।वही सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों ने बताया कि सरकार को पेड़ो की नीलामी अथवा इसकी कटाई कर लिया जाता तो ठीक ही होता अन्यथा पेड़ धीरे धीरे सड़ते चले जाएंगे और एक दिन किसी राहगीर की अपनी चपेट में ले लेंगे।मुख्य मार्ग पर कई ऐसे पेड़ हैं जो कि घर से बिल्कुल सटे हुवे है।वैसे ही पेड़ के नीचे छोटे छोटे नवनिहाल बच्चों से खचाखच भरी बस स्कूल बस गुजरती है।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 17:01

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अंगदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

कोडरमा
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अंगदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के बीएड सत्र 2023-2025 के अरस्तू सदन से मीनल कुमारी एवं उमा कुमारी विवेकानंद सदन से सागर कुमार, रवि कुमार, रीता कुमारी एवं दीपा कुमारी रूसो सदन से दिलीप कुमार, पुजा कुमारी, सदाकत अंसारी एवं रिंकी कुमारी एवं राधाकृष्णन सदन से पुष्पा कुमारी, आरती कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने प्रतिभाग किए एवं विविध विचारों को साझा करते हुए उक्त कार्यक्रम के प्रति एक दूसरे को प्रेरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने कहा कि अंगदान मानव जीवन हेतू महादान होता है हमें अंगदान के प्रति समाज में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे हम किन्हीं को नया जीवन प्रदान कर सकें। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मृदुला भगत ने अंगदान की महता एवं इससे जुड़े विभिन्न सामाजिक नकारात्मकता से अवगत कराया। कार्यक्रम समन्वयक सह महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार दास ने महाविद्यालय के सभी सम्मानित सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम में उनके परिष्कृत समन्वय की सराहना की। बी. एड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु लक्ष्मण कुमार, गोपाल कुमार दास, निरंजन कुमार, मो. एस्तियाक अंसारी, नितेश कुमार सेठ, अंगूरी खातून, सीमा जोजो, पूजा कुमारी, रुकसाना खातून, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, डेविड कुमार, मो. सम्मीउल्लाह, मनीषा कुमारी, मुरली यादव, अजीत यादव, राहुल कुमार मोदी आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार पासवान, खुश्बू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, मनीष सिन्हा एवं सीताराम यादव, डॉ. पुजा, स्वर्ण सिंह , दिलीप सिंह एवं बीरेंद्र यादव एवं शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय, निशा कुमारी, मुख़्तार आलम, सुधीर साव एवं नागेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षु शिफा नूरी एवं रेणु कुमारी ने युगल रूप से किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने किया।

KODERMA NEWS

Feb 22 2024, 16:58

साईबर अपराधियों का एक गिरोह  को गिरफ्तार, नोकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी



कोडरमा

साईबर अपराधियों का एक गिरोह  को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के दुधीमाटी स्थित शशिकांत पटेल पिता प्रकाश प्रसाद थाना के आवास में सकिय होकर विभिन्न जिलों के मुखिया के नाम से फर्जी पोसनबरी एप्लिकेशन फॉर्म ईमेल के जरिये फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। मामले के उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरावं  के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा शशिकांत पटेल पिता प्रकाश प्रसाद सा०-दुधीमाटी, थाना कोडरमा के आवास में छापेमारी करते हुए इस गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछ-ताछ करने पर फार्म भरवाकर नौकरी देने पर ठगी करते हैं। घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफतार कर कोडरमा थाना कांड संख्या-31/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक लैपटोप, तीन मोबाईल फोन, एगारह सीम कार्ड, पांच फेक स्टाम्प,पेन ड्राइब,एटीएम कार्ड, पासबुक

ल, चेकबुक, पेन कार्ड,  की-बोर्ड, प्रिंटर के अलावे ठगी के कई फॉर्म मील है।

छापेमारी में दल के पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

KODERMA NEWS

Feb 21 2024, 20:45

पुलिस ने छ हाइवा को किया जब्त

कोडरमा/मरकच्चो
थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने मंगलवार की रात कोवाड़- कोडरमा एवम बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया l इस दौरान बगैर चालान बोल्डर लदा छः हाइवा वाहन को जब्त किया गया ।जानकारी अनुसार उक्त हाइवा नवलशाही की ओर जा रही थी। वाहन को रुकवाकर बोल्डर से संबंधित चालान की मांग की गयी। चालक द्वारा बोल्डर से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन को कब्जे में लेते हुए अग्रसर कार्रवाई हेतु थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया हैं l

KODERMA NEWS

Feb 21 2024, 13:38

सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सस्ती दर पर दवा उपलब्ध करने को लेकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
कोडरमा
सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सस्ती दर पर दवा उपलब्ध करने को लेकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कोडरमा सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी व कोडरमा विधायक डॉ नीरा डॉक्टर ने यादव ने पिता का काटकर किया। यह केंद्र देश का 11752वां भारतीय जन ओषधि केंद्र है अब यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराई जाएगी वहीं अब केंद्र से भी आम लोग दवाएं ले सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के द्वारा अच्छी-अच्छी दवाइयां कम दामों में मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी यह केंद्र खुलने से मरीज को काफी फायदा होगा ।महंगी दवाइयां महीने भर खाने वाले मरीजों को और सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो पाएगी। वह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने भी मरीज को सुविधा प्रदान करने की बात कही ।मौके पर कोडरमा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार, डी एस डॉ रंजीत कुमार, डॉक्टर शरद कुमार, डीपीएम सहित कई लोग मौजूद थे।

KODERMA NEWS

Feb 21 2024, 08:14

जैन समाज ने वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री एवं वस्त्र किया वितरण


कोडरमा/झुमरी तिलैया
शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित वृद्धाश्रम में पुरुष एवं महिलाओं के बीच जैन समाज ने खाद्य सामग्री वस्त्र का वितरण किया। समाज के द्वारा वृद्धाश्रम में समय-समय पर सहयोग सहयोग किया जाता है।इसी कड़ी में समाज के पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ,पदम सेठ्ठी, दिलीप जैन बाकलीवाल, चंद्रशेखर जोशी पहुंचे और बुजुर्गों का हाल-चाल जाना ।मौके पर सुशील छाबड़ा में कहा कि बुजुर्ग समाज के धरोहर हैं और उनकी सेवा सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में बेटा एवं बेटीयो को अपने अभिवावकों को नहीं भेजना चाहिए।आज समाज में एकल परिवार कि परिभाषा देखने को मिल रही है। युवा पीढ़ी को आगे आकर संयुक्त परिवार कि परिभाषा को पुनः जागृत करने कि जरूरत है और जो संस्कार हम बच्चों को देंगे वहीं बच्चे भविष्य में बेहतर जिंदगी जीने कि कला को परिभाषित करेंगे।

KODERMA NEWS

Feb 20 2024, 17:41

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दितीय अजय कुमार सिंह की आदालत ने सुनाई सजा

20हज़ार रुपये जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

आरोपी कई वर्ष तक रहा था फरार

कोडरमा
जमीन विवाद में हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को आरोपी विपिन कुमार , पिता - विशुंधरी जिला- कोडरमा निवासी को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹20000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं अदालत में 323, 324, 341 व 504/34 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए सश्रम कारावास की सजाऐ सुनाई एव जुर्माना लगाया । सभी सजाऐ साथ-साथ चलेंगी। मामला वर्ष 2016 का है । इसे लेकर सतगावा थाना कांड संख्या 44/ 2016 एवं ST- 198/2021 दर्ज किया गया था। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक पीपी एंजेलिना वारला ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कुमार रोशन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। बताते चले कि न्यायालय ने 19 फरवरी को आरोपी को दोषी उठहराया था। इसे लेकर मृतक रूप लाल प्रसाद यादव की पत्नी शकुंतला देवी ने सतगावा थाना में मामला दर्ज कराया था । थाना को दिया आवेदन में कहा था कि दिनांक 5 अगस्त 2016 को समय दिन के करीब 10:00 बजे उनके पति अपने खेत पर काम करने गए थे। गोतिया विशुंधरी प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय जीतन महतो, वीपीन कुमार, सवीन कुमार एवं शुमा देवी अपने हाथ में भला, टागी, लाठी लेकर उससे मारपीट करने लगा । इसी दौरान विशुंधरी प्रसाद ने भले से सर पर मार किया। वही वीपीन कुमार, शवीन कुमार एवं शुमा देवी टागी लाठी से वार किया। इसी दौरान सर में ज्यादा चोट लगने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने थाने को दिया आवेदन में उचित कार्रवाई करने की मांग की थी।

KODERMA NEWS

Feb 20 2024, 11:05

कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में

केडीसीए सचिव दिनेश सिंह झारखंड अंडर 23 टीम के मैनेजर हैं कोडरमा
बीसीसीआई द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में झारखंड अंडर 23 टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जेएससीए ने कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह को टीम का मैनेजर नियुक्त किया है। श्री सिंह ने बताया कि झारखंड टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं । पिछले डेढ़ महीना से टीम से जुड़कर मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे श्री सिंह ने बताया की झारखंड टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर झारखंड की टीम ने जीत दर्ज कर ग्रुप में चैंपियन रही। झारखंड की टीम ने असम, उड़ीसा, पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और त्रिपुरा पर जबरदस्त तरीके से जीत हासिल कर अंक अर्जित किया। क्वार्टर फाइनल मैच 25 फरवरी से खेले जायेंगे। श्री सिंह ने बताया कि टीम में कोच के रूप में रतन कुमार , बाल शंकर झा , ट्रेनर महादेव सिंह , फिजियो अमित पाल जैसे झारखंड क्रिकेट के नामचीन लोग जुड़े हैं। श्री सिंह ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस बड़े टूर्नामेंट में झारखंड टीम का मैनेजर के रूप में काम करना हमारे लिए, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए और पूरा कोडरमा जिला के लिए गर्व की बात है।

KODERMA NEWS

Feb 19 2024, 16:48

आरपीवाई ग्लोबल स्कूल ने शानदार कार्यक्रम के साथ उद्घाटन  संस्थापक दिवस मनाया

कोडरमा

प्रतिभा और एकता के चमकदार प्रदर्शन में, आरपीवाई ग्लोबल स्कूल ने अपने उद्घाटन संस्थापक दिवस को मनमोहक प्रदर्शनों के साथ मनाया।इसमें शिक्षकों के साथ प्रिंसिपल अर्चना अधिकारी के कुशल नेतृत्व का मार्गदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम बहुत धूमधाम से आयोजित किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि आरपीवाई ग्लोबल स्कूल के निदेशक मयंक कुमार यादव, रमेश कुमार यादव सेवा समिति के अध्यक्ष सनथ कुमार दा, आरपीवाई हाई स्कूल के प्राचार्य  रामचंद्र यादव, इंजीनियर आलम मौजूद थे 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो शिक्षा से मिलने वाले ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। इसके बाद छात्रों द्वारा ज्ञान की देवी के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए एक मंत्रमुग्ध नृत्य प्रदर्शन, "सरस्वती वंदना" प्रस्तुत किया गया।

वातावरण खुशी से गूंज उठा जब छात्रों और प्राचार्य ने एक उत्साहवर्धक अंग्रेजी स्वागत गीत के साथ दर्शकों का स्वागत किया। माता-पिता को समर्पित एक बच्चे के गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों के दिलों को और भी झकझोर दिया।

कार्यक्रम ने अनगिनत प्रदर्शनों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना जारी रखा, जिसमें अंग्रेजी में समूह गायन और प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक के छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य शामिल था। विशेष रूप से, छात्रों ने व्यवसाय के महत्व पर जोर देते हुए रवींद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शाम का मुख्य आकर्षण कार्यों के माध्यम से कक्षा की शिक्षाओं का चित्रण था, जिसमें आरपीवाई ग्लोबल स्कूल में नियोजित नवीन और आकर्षक शिक्षण पद्धतियों का प्रदर्शन किया गया था।

यह कार्यक्रम शानदार ढंग से संपन्न हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों पर एक अमिट छाप  छोड़ी, तथा शिक्षा और समग्र विकास में उत्कृष्टता के लिए आरपीवाई ग्लोबल स्कूल की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।