साईबर अपराधियों का एक गिरोह को गिरफ्तार, नोकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
कोडरमा
साईबर अपराधियों का एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के दुधीमाटी स्थित शशिकांत पटेल पिता प्रकाश प्रसाद थाना के आवास में सकिय होकर विभिन्न जिलों के मुखिया के नाम से फर्जी पोसनबरी एप्लिकेशन फॉर्म ईमेल के जरिये फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। मामले के उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरावं के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा शशिकांत पटेल पिता प्रकाश प्रसाद सा०-दुधीमाटी, थाना कोडरमा के आवास में छापेमारी करते हुए इस गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछ-ताछ करने पर फार्म भरवाकर नौकरी देने पर ठगी करते हैं। घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफतार कर कोडरमा थाना कांड संख्या-31/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक लैपटोप, तीन मोबाईल फोन, एगारह सीम कार्ड, पांच फेक स्टाम्प,पेन ड्राइब,एटीएम कार्ड, पासबुक
ल, चेकबुक, पेन कार्ड, की-बोर्ड, प्रिंटर के अलावे ठगी के कई फॉर्म मील है।
छापेमारी में दल के पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
Feb 22 2024, 17:01