निशुल्क मैडिकल कैंप में लोगो का हुआ स्वास्थ परिक्षण
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली /डी डी यू नगर। पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता संस्था) द्वारा चलाएं जा रहे " स्वच्छ नगर- स्वस्थ नगर" अभियान के तहत निशुल्क मैडिकल कैंप शृंखला का छठवा निशुल्क मैडिकल कैंप नगरपालिका क्षेत्र रवि नगर, पथरा, पराहुपुर एरिया वार्ड संख्या 6 एवं वार्ड 8 में संयुक्त रूप में प्रधान शिक्षिका दिव्या भास्कर एवं आसिफ काजी के निजी आवास परिसर में आयोजित हुआ. इस नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजन में लाभार्थियों की भीड़ उम्मीद के अनुकूल तो नहीं हुई परंतु इस कैंप में 120 सीनियर सिटीजन के साथ चिकित्सा लाभ लेने वालो की संख्या 157 रही।
जांच और स्वास्थ्य परामर्श जिसमें शुगर जांच, बीपी चेकअप कराने वालो की संख्या जोड़ दे तो इस मेडिकल कैंप में करीब 230 से ज्यादा लोगों ने इस निशुल्क मेडिकल कैंप का लाभ उठाया. मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल गोधना मोड बाईपास पंडित दीनदयाल नगर की डॉक्टर टीम ने चिकित्सा सेवा दिया वही इस मेडिकल कैंप में मुगलसराय नगर में की अत्यधिक सुविधायुक्त प्रतिष्ठित मेटिस-द मेडिसिटी हॉस्पिटल से आये चिकित्सकों जिसमें , डॉ आरती सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर श्वेता सिंह (बाल रोग विश, डॉक्टर यश अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर बी. के. दूबे (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर अनुज सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ रुकसार(चर्म रोग विशेषज्ञ) अन्य ने हिस्सा लिया।
बीपी शुगर की जांच व निशुल्क दवा वितरण युक्त इस कैंप में स्वास्थ्य जागरुकता हेतु एक आनलाइन पुस्तिका जारी करने के मिले ज़न सुझाव को पिता, टीम ने आगे क्रियान्वित करने का अनुमोदन कर दिया. इस कार्यक्रम में नगरपालिका मुगलसराय के नगर चेयरमैन सोनू किन्नर, वार्ड 6 के सभासद राजकुमार कनौजिया तथा वार्ड 8 की सभासद अमित खरवार तथा अतिथि विशेष लोकतंत्र की सशक प्रहरी हरबंस सिंह जी, सब जग चलन हार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की जुनेजा जी, पदाधिकारी सुनील जुनेजा जी, समाजिक सम्मान के प्रोत्साहक संजय शर्मा जी का मंच संबोधन और अतिथि सम्मान विशेष रहा. जबकि निशुल्क मैडिकल कैंप की सफलता में सरदार दीपू सिंह जी, रजनीश सिंह डब्लू जी, सिद्दीकी जी, शैफी भाई पथरा निवासी का योग-दान स्नेहिल और आत्मिक रहा स्थानीय गणमान्य जनों के साथ स्थानीय जनसामान्य ने भी कैंप में हिस्सा लिया. अतिथियों को सम्मान पत्र तथा पिता टीम के दो सदस्यों जिसमें वकील तनवीर अंसारी और तारिक अब्बास को प्रोत्साहन पत्र भेंट किया गया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिता टीम के पदाधिकारी प्रकाश चंद्र चौरसिया ने ने कहा---" पिता टीम जिम्मेदारी से पिता शब्द का संकल्प निभाने के वादों के साथ जनता की सेवा में काम करने को अपना कर्तव्य मानती है।
सतनाम सिंह (सोशल एक्टिविस्ट) अध्यक्ष पिता टीम इस कार्य योजना के एक सफल शिल्पी है. वही राजेश गुप्ता महामन्त्री पिता टीम अपने साथियों के साथ ऐसे कार्यक्रमों के सफलता के मुख्य सेतु बन रहे हैं. इस सफल समाजिक कार्य में साथ और सहयोग देने पहुंचे चंद्र भूषण मिश्र कौशिक, प्रिया जैस , नीतेश जैस, विकास खरवार, विजय गुप्ता, प्रवीण दत्ता, प्रवीर यादवेन्दु, योगेन्द्र यादव अल्लू जी, हमीर शाह बुद्ध, तारिक अब्बास, तनवीर अंसारी, सोनू सिंह, विकास भाई सर्कस रोड वाले, स्थानीय सहयोगियों साथियों में के साथ मिल कार्यक्रम का समापन पर हम होंगे कामयाब के सामूहिक गान से हुआ।
Feb 22 2024, 13:20