गया के एसएसपी ने जनसुनवाई के दौरान पुलिस कर्मियों के विभिन्न समस्याओं को सुने, समाधान का दिए निर्देश

गया। बिहार के गया में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसएसपी आशीष भारती ने जनसुनवाई के दौरान पुलिसकर्मियों को विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

एसएसपी आशीष भारती ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जन सुनवाई के दौरान पुलिसकर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया है और तत्काल समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

24 फरवरी को गांधी मैदान में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा, राजद नेता ने भारी संख्या में आने की अपील की

गया। गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 24 फरवरी को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव "जन विश्वास यात्रा" को संबोधित करेंगे। गया शहर विधानसभा 230 सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) के ज्ञानदत्त कुमार प्रजापति ने बताया कि 24 फरवरी को "जन विश्वास यात्रा" को संबोधित करने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गया शहर के गांधी मैदान में आएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम की स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी की है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) के ज्ञानदत्त कुमार प्रजापति ने गया जिले वासियों से अपील की है कि पूर्व डिप्टी सीएम के "जन विश्वास यात्रा" में हजारों-हजार की संख्या में पहुंच कर उनकी बातों को सुने

और यात्रा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में शामिल होकर बिहार के लोगों के साथ विश्वास घात किया है। बिहार के जनता सब देख रही है समय आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता चुनाव में करारा जवाब देने का काम करेगी।

कर्ज के दबाव में आकर स्वर्ण व्यवसाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी बाजार स्थित अगंदा टोले के स्वर्ण व्यवसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी तब हुई जब पत्नी बाजार से मार्केटिंग कर अपना घर अगंदा लौटी, तो देखी रस्सी से पति का लटका हुआ शव मिला। पत्नी के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे।

इसके बाद घटना की सूचना डोभी थाने की पुलिस को दी गई। डोभी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक व्यक्ति के बेड के पास एक सुसाइड नोट मिला है, परंतु पुलिस इसमें कोई खास जानकारी की बात नहीं स्वीकार की है। इधर पोस्टमार्टम के बाद डोभी पुलिस शव को दाह संस्कार को लेकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है।

मृतक व्यक्ति का करमौनी बाजार में सोनी अलंकर नामक सोने चांदी का दुकान था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहकों ने नकली सोने चांदी बेचने को लेकर दुकानदार पर कई आरोप था। ग्राहकों के दबाव के कारण दुकानदार इस तरह का कदम उठाया। घटना के बाद करमौनी बाजार के सोने चांदी एवम बर्तन दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी पुलिस ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को किया जप्त, चालक पकड़ाया

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को जप्त करते हुए उसके चालक को रंगे हाथ पकड़ा है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के बढही मुहल्ला के समीप से बालू लदी वाहन को जप्त करते हुए उसके चालक रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव घाघर गांव का रहने वाला है।

साथ ही पड़ताल के दौरान वाहन के स्वामी भी घाघर गांव के वासी हैं। जिसको लेकर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, महिला घायल

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक महिला को जमकर पिटाई कर डाले।

जिसे इलाज के लिए अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया है। मामला थाना क्षेत्र के गांव पत्थलकट्टी से जुडा है। जहां की रहने वाली किरण देवी पति रमेश यादव को गांव के ही रहने वाले क्रमश त्रिपुरारी यादव मुरारी यादव एवं बनवारी यादव ने मौका पाकर जमकर पिटाई कर दी।

घायल महिला किरण देवी ने बताया कि जब मैं गाँव के बथार से मेरे घर लौटने के क्रम सभी ने मुझे अकेला पाकर पिटाई कर डाले। घर वालों ने मुझे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

मगध प्रमंडल आयुक्त के सचिव सुशील कुमार द्वारा पतेड़ मंगरावां पंचायत के कार्यों का किया गया निरीक्षण

गया। आकांक्षी प्रखंड वजीरगंज के पतेड़ मंगरावां पंचायत में मगध प्रमंडल आयुक्त के सचिव सुशील कुमार के आगमन पर पंचायत के मुखिया श्री राजीव रंजन कुमार द्वारा अंगवस्त्र देकर पंचायत में आगमन पर आभार प्रकट की गई। पदाधिकारी द्वारा पंचायत के कर्मियों के द्वारा पंचायत में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। पंचायत के सचिव अखिलेश कुमार पाठक के द्वारा आरटीपीएस के द्वारा दी जा रही सुविधाओं, यात्री शेड, सामुदायिक भवन, नली- गली निर्माण के कार्यों से अवगत कराया।

वहीं, पंचायत के सरपंच महेश कुमार सुमन के द्वारा न्याय सचिव को बर्खास्त कर नया न्याय सचिव की नियुक्ति के लिए आवेदन आयुक्त सचिव को सौंपा गया। पंचायत के मुखिया जी के द्वारा पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि पिछले दो साल में पंचायत के द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, स्वच्छ एवं हरित पंचायत थीम के अंतर्गत किये गए कार्यों के साथ -साथ विभागीय समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य शिक्षा, पोषण में किये गए कार्यों से अवगत कराया।

साथ ही पंचायत के पहल पर गर्भवती महिलाओं में एनीमिया को कम करने के लिए किये जा रहे नवाचार पहल आयरन वाटिका के बारे में अवगत कराया गया। पदाधिकारी द्वारा आयरन वाटिका के पहल पर पंचायत की प्रसंशा की गई एवं पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एनीमिया को कम करना बहुत बड़ी चुनौती है ।इसमे अगर इस तरह जन प्रतिनिधियों के द्वारा पंचायत में पहल की जाती है तो निश्चित रूप से लोगों में जागरूकता आएगी। इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम लीडर नीरज कुमार के द्वारा पदाधिकारी को आकांक्षी प्रखंड के कार्यक्रम से अवगत कराते हुए विभागीय समन्वय स्थापित कर किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया।

इस दौरान पंचायत के युवा कार्यकर्ता सुभाष यादव, पूर्व सरपंच इंद्रदेव पासवान, सुरेन्द्र यादव, बब्लू कुमार, विकास मित्र, पंचायत के लेखापाल, रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित रहे।

डोभी के कनीय विद्युत अभियंता का प्रमोशन के बाद विदाई समारोह का किया हुआ आयोजन

गया। बिजली विभाग के जे ई सर्वेश का विदाई समारोह बुधवार को डोभी स्थित नील कमल होटल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने किया। इस समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने कहा की जेई सर्वेश ने समय के साथ कार्यो का संपादन किया है।

कार्यों के गुणवत्ता का हमेशा ख्याल रखना चाहिए। जेई सर्वेश ने बताया की ग्रामीण के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार रखना चाहिए। बिजली की समस्या पर लाइन मैन, मीटर रीडर, मानव बल और अन्य वरीय अधिकारी ने काफी सहयोग किया जिससे कार्यों को पूर्ण करने में मदद मिला। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बुके और माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जेई शेरघाटी, जेई बाराचट्टी, जेई मोहनपुर , अन्य उपस्थित विद्युत कर्मी समेत जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, पट्टी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजय कुमार सहित कई सम्मानित लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

रात के अंधेरे में अवैध बालू उठाव के चक्कर में ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौत

गया/बांकेबाजार। जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के सैफगंज बालूघाट से रात के अंधेरे में बालू माफियाओं के द्वारा इन दिनों बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है।इस गोरख धंधे पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है।

जिससे बालू माफियाओं का मोटी कमाई होती है। इस अवैध गोरख धंधे के चक्कर में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है।वही इस मामले में बांके बाजार पुलिस ने बुधवार को सैफगंज गाँव से महज सौ मीटर की दुरी पर दुमोहान जो मोरहर नदी के तट पर स्थित ईट भट्ठा के समीप एक ट्रैक्टर चालक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृत व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सैफगंज गाँव निवासी 35 वर्षीय जुगेश मांझी के रूप में किया गया है।

मृतक की पत्नी शांति देवी ने बताया कि लगभग दस बजे रात में सैफगंज गांव के ही ट्रैक्टर मालिक मिथिलेश प्रसाद मेरे घर आकर मेरे पति को बालू गाड़ी चलाने के लिए लेकर गए थे। उसके बाद से वह सुबह घर नहीं लौटे जब हमें एक लास के बारे में पता चला तो हमलों वहा पहुच कर देखा तो मेरे पति की लास थी,उसके बाद हमलोगों ने पुलिस को सूचना दिया।

इधर, घटना की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है।

वही, इस घटना के बारे में लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं क्योंकि मृतक का शव सैफगंज बालू घाट के समीप पुलिस ने बरामद किया है,और बालू घाट से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित आजन गाँव के समीप ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी खाई हुई थी,तो ट्रैक्टर चालक का शव आखिर बालू घाट के समीप कैसे पहुंचा। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और ट्रैक्टर मालिक के द्वारा चालक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने के क्रम में बीच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई थी उसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने चालक को छोड़ भाग निकला। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी संख्या में बांके बाजार थाना गेट के सामने ट्रैक्टर मालिक के गिरफ्तारी के लिए हो हंगामा किया।

इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृत व्यक्ति का एक बेटा जो 8 वर्ष विक्रम कुमार और एक बेटी जो 4 वर्ष किरण कुमारी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन से चार साल पूर्व मिथिलेश प्रसाद के इसी ट्रैक्टर से सैफगंज गाँव के श्रवण मांझी के साथ इसी तरह का घटना हुआ था जिसमें ट्रैक्टर मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को सहयोग राशि देने का वादा किया गया था। पर श्रवण मांझी के परिजनों को एक फूटी कौड़ी तक नहीं दिया गया।  

इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध बांके बाजार थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में बांके बाजार पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से साफ इनकार कर रही है दुर्घटना है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चलाया गया छापामारी अभियान

गया। बिहार के गया में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए गया पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया गया।

गया पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न बालू घाटों पर छापामारी अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए गया पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है

और अवैध खनन में उपयोग किया जा रहे ट्रैक्टर को भी जप्त किया जा रहा है। गया पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे लगातार छापामारी अभियान से अवैध खनन से जुड़े कारोबारी में हड़कंप है।

गया जिले के आमस में लोक सभा चुनाव को लेकर निकाली गई साइकिल जागरूकता रैली

गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय से साइकिल रैली निकाली गई।

रैली को बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार एवं आमस पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो प्रखंड मुख्यालय से आरंभ होकर आमस बाजार से होते हुए पुनः प्रखंड मुख्यालय पहुंच समाप्त हुई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने प्रखंड के प्रत्येक मतदाताओं को मतदाता के प्रति अरमान जगाने की बात कहीं, ताकि क्षेत्र के सभी मतदाता आगामी चुनाव में वोट देने पहुंचे और प्रखंड के मतदान प्रतिशत को बढ़ा सके।

कहा कि लोकसभा में मतदान का काफी महत्व है। उन्होंने ने लोकसभा चुनाव के पूर्व की तहत मानने एवं मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की आमलोगों से अपील की।

इस मौके पर थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार,मुखिया मनोज यादव, राजस्व कर्मचारी राम विकास कुमार,आमस हाई स्कूल प्रधानाध्यपक अजीत कुमार पाठक सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं छात्र उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।