पीएम मोदी ने सीयूएसबी के 100 करोड़ रुपये से बनने वाले चार स्कूल भवनों का वीसी के माध्यम से किया शिलान्यास
गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 20 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के चार स्कूल भवनों की आधारशिला रखी।
शिलान्यास समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री;कौशल विकास और उद्यमिता के साथ औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सीयूएसबी परिसर में उपस्थित थे।
कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की देख-रेख में विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के डीन, विभागों के अध्यक्ष, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र शामिल हुए।
शिलान्यास समारोह की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था आर्यभट्ट भवन, चाणक्य भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी और यूनिवर्सिटी हॉस्टल की कंप्यूटर प्रयोगशाला में भी की गई ।
शिलान्यास समारोह के पश्चात ने सांसद सुशील कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी का फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया। कुलपति ने क्षेत्र के सांसद द्वारा विश्वविद्यालय को दिए जा रहे लगातार सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
अपने सम्बोधन में सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है यह विश्वविद्यालय मेरे संसदीय छेत्र में स्तिथ है और यह नए-नए कृतिमान स्थापित कर रहा है | मैं इस विश्वविद्यालय से इसकी स्थापना के दिनों से जुड़ा हुआ हूँ और मुझे पूरी आशा है कि यह आने वाले दिनों में देश के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के रूप में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।
कार्यक्रम का मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया
अपने संबोधन में कुलपति महोदय ने बताया कि चार भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी को करीब 100 करोड़ रुपये (रु. 999498186) का अनुदान दिया गया है। तीसरे चरण के तहत, चार स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के लिए रु. 271669723, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंसेज के लिए रु. 293804972, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड मैनेजमेंट के लिए रु. 236592549 और स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के लिए रु. 197430941 का अनुदान मिला है ।
सीयूएसबी को वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए अनुदान दिया गया है और भवनों के निर्माण के लिए सीयूएसबी और सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुका है।
वर्तमान में विश्वविद्यालय में तीन स्कूल भवन संचालित हैं जिनमें (i) स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज - बिल्डिंग (आर्यभट्ट भवन) (ii) स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड पॉलिसी - बिल्डिंग (चाणक्य भवन) और (iii) स्कूल ऑफ एजुकेशन (मालवीय भवन) शामिल हैं |
इसके अलावा विश्वविद्यालय में विवेकानंद व्याख्यान भवन, प्रशासनिक भवन, संघाराम अतिथि गृह, मधुवन कैफेटेरिया, ओपन जिम्नेजियम, बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल, मिल्खा सिंह खेल परिसर विश्वविद्यालय को और ज़्यादा भव्य स्वरुप प्रदान करता है।
विश्वविद्यालय का 300 एकड़ में फैला हराभरा परिसर अकादमिक गतिविधियों को शांत वातावरण में सुचारु रूप से चलाने के साथ-साथ इसे मनमोहक बनाता है।
गया से मनीष कुमार
Feb 21 2024, 18:10