तीन जून को सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन को सवर्ण एकता दिवस के रुप में मनाएगी : सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ । सवर्ण समाज के बिच बोलते हुए सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय 21 वर्ष की आयु में जाति आधारित सुविधाएं का विरोध करना प्रारम्भ किया। जिस उम्र में लोग अपनी शिक्षा रोजगार के लिए अवसर तलासते है अनेक कठिन समस्यायों विरोध को दरकिनार कर समाज की आवाज बन कर एक अलग पहचान बनाई है जब से सवर्ण समाज आज़ उपेक्षित हो गया है ।

हर स्तर पर निचले पावदान पर है अगर आज सबसे शोषित वंचित है तो वह सवर्ण समाज है एसी एसटी एक्ट एक ऐसा काला कानून है जिस से समास भयभीत हैं आए दिन इसका दुरुपयोग खुल कर किया जा रहा है । जिस कारण निर्दोष बिना किसी जांच के सवर्ण जेल जा रहे है जातिगत आरक्षण सवर्ण से समाज के प्रतिभावान युवा पीढ़ी पलायन कर रही है । योग्यता को महत्व न देकर जाति के नाम पर अयोग्य को आगे बढ़ाया जा रहा है । सवर्ण समाज के नेता जो बिभिन्न दलों मे है दलों का जिंदाबाद मुर्दावाद कर रहे हैं सवर्ण समाज का कोई भी बात नहीं कर रहे हैं वोट बैंक को राजनीत कर रहे हैं लेकिन सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय खुल कर सामने से सवर्ण समाज की बात कर रहे हैं जब भी जहा भी सवर्ण समाज के साथ अन्याय हुआ है।

वहां पीड़ित के साथ सर्वेश पाण्डेय मजबूती से खडे हुए हैं समाज के लिए समर्पित अपनी पुरी जवानी समाज को संगठित करने उनके हक की आवाज में समर्पित कर दिया है ।अगरा एक युवा नौजवान समाज के लिए संघर्ष कर रहा है तो हम सभी का दायित्व बनता है कि संघर्ष के दिनों में उसका साथ दे हैसला को बढ़ाए। तीन जून को सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय का जन्म दिन है । हर वर्ष की भाती इस साल भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय के जन्म दिन को सवर्ण एकता दिवस के रुप में मनाया जायेगा । आप सभी उपस्थिति पदाधिकारी समास के प्रतिष्ठत लोगो मिलाकर एकता दिवस समारोह आयोजित करे प्रातः काल मे पुरे भारत में सवर्ण आर्मी के बैनर तले एक रैली निकाली जायेगी जो कि भ्रमण करते हुए सवर्ण सभा के अयोजन स्थल पर पहुंचेगी। सवर्ण समाज को जोड़ने के लिए समर्पित भाव से सवर्ण आर्मी के प्रत्येक पदाधिकारी सदस्य 3जून सवर्ण एकता दिवस का अयोजन प्रारभ कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, शिवपाल यादव को बदायूं से बनाया उम्मीदवार, यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धमेंद्र लड़ चुके हैं चुनाव

लखनऊ । यूपी में इंडिया गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया है। चूंकि वर्तमान हालात कुछ ऐसे बताा रहे है। अभी तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा मुखिया अखिलेश यादव का शामिल न होना और लगातार यूपी की महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करना कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है।मंगलवार को सपा ने एक बार फिर पांच प्रत्याशियों की सूची जारी किया है। जिसमें सबसे प्रमुख सीट बदायूं से अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। जबकि इस सीट पर लंबे समय तक अखिलेश यादव के चचेरे भाई धमेंद्र यादव चुनाव लड़ते आ रहे है। अखिलेश यादव ने धर्मेन्द्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावारी पार्टी ने यूपी की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं पार्टी ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है, जबकि इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अगर प्रधानमंत्री इसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए नजर आएंगे।

दूसरी सूची में इन्हें दिया गया टिकट

सपा ने अपनी दूसरी सूची में मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक,आंवला से नीरज मौर्य,शाहजहांपुर से राजेश कश्यप,हरदोई से उषा वर्मा,मिश्रिख से रामपाल राजवंशी,मोहनलालगंज से आरके चौधरी,प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल,बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी ,चंदौली से वीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी सूची में अफजाल अंसारी को लोकसभा का टिकट दिये जाने की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा रही। चूंकि अफजात अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के भाई है।

सपा ने अब तक कुल 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की

इसी प्रकार से सपा ने कैराना से इकरा हसन,बदायूं से शिवपाल यादव, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी और 20 फरवरी को तीसरी सूची जारी की। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 31 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। तीसरी सूची जारी होने के बाद शिवपाल यादव के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है।

धमेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट का बनाया प्रभारी

अखिलेश यादव ने धर्मेन्द्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है। इसी तरह अमरोहा महबूब अली और बागपत में मनोज चौधरी को लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश की इत्र नगरी कन्नौज लोकसभा सीट रामअवतार सैनी को लोकसभा प्रभारी की अहम दायित्व सौंपा गया है।इसी प्रकार लोकसभा चुनाव तैयारियों के बीच में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के तमिलनाडु इकाई के लिए बड़ा निर्णय लिया है। सपा अध्यक्ष के निर्देश पर आज तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी की पूरी इकाई को तत्काल भंग कर दिया गया है। इसके पीछे विपक्षी गठबंधन में लगातार बढ़ती नाराजगी और सियासी असंतुष्टता है।

पहली सूची में इन्हें बनाया गया है उम्मीदवार

संभल से शफीकुर्रहमान बर्क ,फिरोजाबाद से अक्षय यादव ,मैनपुरी से डिम्पल यादव ,एटा से देवेश शाक्य,बदायूं से धर्मेंद्र यादव ,खीरी से उत्कर्ष वर्मा ,धौरहरा से आनन्द भदौरिया ,उन्नाव से अनु टंडन ,लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा ,फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य ,अकबरपुर से राजाराम पाल ,बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल,फैजाबाद से अवधेश प्रसाद,अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा ,बस्ती से रामप्रसाद चौधरी ,गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा भी जल्द इन सीटों पर घोषित कर सकती है प्रत्याशियों की सूची

भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष के कब्जे वाली 14 सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित कर सकती है। पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा के साथ हुई भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में इस पर मंथन किया गया। पार्टी ने बसपा के कब्जे वाली गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, सपा की मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और कांग्रेस की रायबरेली सीट पर गत दिनों मंत्रियों और पदाधिकारियों को सर्वे के लिए भेजा था। उन्होंने जीत के लिए आवश्यक समीकरण और मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट दी है।

जीबीसी 4.0 : 34 लाख रोजगार, संभावनाएं अपार

लखनऊ। योगी सरकार जीबीसी 4.0 के माध्यम से यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाने जा रही है। इसमें 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के जरिये 14 हजार परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी। इससे न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा। योगी सरकार इन निवेश परियोजनाओं के जरिये प्रदेश में 34 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने जा रही है। यह नौकरियां विभिन्न सेक्टर्स में प्राप्त होंगी।

इसमें ट्रेंड, अनट्रेंड सभी तरह के युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध होंगे। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक और मध्यांचल से लेकर बुंदेलखंड तक युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने को लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में जीबीसी 4.0 मील का पत्थर साबित होगी।योगी सरकार ने जीबीसी 4.0 में जिन 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। इनमें सबसे अधिक 52 प्रतिशत परियोजनाएं पश्चिमांचल, 29 प्रतिशत पूर्वांचल, 14 प्रतिशत मध्यांचल और 5 प्रतिशत बुंदेलखंड में धरातल पर उतरेंगी। जाहिर है इन क्षेत्रों में होने जा रहे इन निवेश के जरिए बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। जो निवेश हो रहा है उसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की 23 प्रतिशत परियोजनाएं हैं।

वहीं 5 हजार से 10 हजार करोड़ की 12 प्रतिशत, एक हजार करोड़ से 5 हजार करोड़ की 20 प्रतिशत, 500 करोड़ से एक हजार करोड़ की 10 प्रतिशत, 100 करोड़ से 500 करोड़ की 20 प्रतिशत, 20 करोड़ से 100 करोड़ की 10 प्रतिशत और 20 करोड़ से कम की 5 प्रतिशत परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं में 21 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, 13 प्रतिशत रिन्यूवल एनर्जी सेक्टर, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर की 9 प्रतिशत, पॉवर सेक्टर की 8 प्रतिशत, फूड प्रोसेसिंग और रियल स्टेट सेक्टर की 6 प्रतिशत, एमएसएमई सेक्टर की 5 प्रतिशत और हॉस्पिटैलिटी एंड एंटरटेंमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट और एजुकेशन सेक्टर की 3-3 प्रतिशत की भागीदारी है। इसके अलावा हेल्थकेयर, वुड बेस्ड इंडस्ट्रीज, डिस्टलरी, डेयरी, कॉपरेटिव, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल, फार्मा एंड मेडिकल डिवाइस और एनीमल हस्ब्रैंडी सेक्टर का भी अहम रोल है। इन सभी सेक्टर्स में लोगों की डिमांड बढ़ेगी, जबकि यूपी के वो युवा जो दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, उनके लिए भी वापसी संभव हो सकेगी।बड़े प्रोजेक्ट्स के माध्यम से मिलने वाले रोजगार की बात करें तो इसमें कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं। जैसे टोरेंट पावर लिमिटेड सोनभद्र में 22800 करोड़ का निवेश करेगी।

इससे प्रदेश के 4800 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी तरह एम3एम इंडिया प्राइवेट लि. गौतमबुद्धनगर में 7500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे 14 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. गौतमबुद्धनगर में 4 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे पांच हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा फन यू टॉयज गौतमबुद्धनगर में 1052 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे बीस हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

ये कंपनियां भी देंगी बड़े पैमाने पर रोजगार

-एडवर्ब टेक्नॉलीज- गौतमबुद्ध नगर में 500 करोड़ निवेश, रोजगार 2000

- ग्रीनको ग्रुप सोनभद्र में 17181 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 300 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

-कङएअ ग्रुप- गौतमबुद्ध नगर में 4300 करोड़ का निवेश, रोजगार 500

-लोढ़ा ग्रुप- अयोध्या में 3000 करोड़ का निवेश, रोजगार 100

-शराफ ग्रुप- मुरादाबाद में 1250 करोड़ का निवेश, रोजगार 1250

-अशोक लीलैंड- लखनऊ में 1000 करोड़ का निवेश, रोजगार 500

-जेएसडब्ल्यू एनर्जी- सोनभद्र में 8000 करोड़ का निवेश, रोजगार 840

-टाटा टेक्नॉलाजी- लखनऊ में 4200 करोड़ का निवेश, रोजगार 450

-वरुण वेबरेज- प्रयागराज, अमेठी, गोरखपुर और चित्रकूट में 3500 करोड़ का निवेश, 1500 रोजगार

-सेंचुरी ग्रुप- मुरादाबाद में 4000 करोड़ का निवेश, रोजगार 800

-डालमिया सीमेंट-मिजार्पुर में 3000 करोड़ का निवेश, रोजगार 2500

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब विधान परिषद से दिया इस्तीफा

लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में कहा कि 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर वार्ता के लिए पहल न करने पर इस्तीफा दे रहा हूं।

स्वामी प्रसाद ने विधान परिषद के सभापित को पत्र में लिखा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।

भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा उत्तर प्रदेश : पीयूष गोयल

लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा बदली है।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार भारत दुनिया के सामने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है, उसी प्रकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार मिलकर गरीब कल्याण को नयी गति दे रहे हैं। अब उत्तरप्रदेश रूकने वाला नहीं। अब उत्तर प्रदेश थमने वाला नहीं है।

पीयूष गोयल ने कहा कि विश्वभर में भारत और उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध हो रही है। पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है कि भारत विश्व की अर्थवयवस्था को बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभायेगा। उसी प्रकार भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय तब तक अधूरा है, जब तक समाज के हर व्यक्ति तक न्याय न पहुंचे।

आठ वर्षों में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का कायाकल्प किया है। सोमवार को 10 लाख 24 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरूआत एक साथ किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी निवेशक तभी निवेश करता है जब उसे नेतृत्व, व्यवस्था व भविष्य पर विश्वास होता है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री जसवंत सैनी और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जीबीसी 4.0: सीएम योगी ने दिया रात्रिभोज, उद्योगपति और निवेशक हुए शामिल,आगन्तुकों ने लिया संगीत का आनंद, प्रदेश सरकार के मंत्री भी हुए शामिल

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें कई नामचीन उद्योगपति-निवेशक व मंत्रीगण शामिल हुए। जीबीसी 4.0 के अवसर पर यह निवेशक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आए हुए हैं। इस दौरान आगन्तुकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया।

रात्रिभोज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, डॉ संजय निषाद, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, निवेशक नीरव अम्बानी, युसुफ अली, जलज धानी, जेबी पार्क, सुजैन एलिजाबेथ, फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर, धीरज हिन्दुजा, जीनल मेहता, शराफुद्दीन सर्राफ, सतनाम संधू, डॉ नरेश त्रेहान, निरंजन हीरानन्दानी, रवि जयपुरिया समेत लगभग 200 से अधिक आगन्तुक शामिल हुए।

भारत जोड़ो यात्रा आज दोपहर लखनऊ की सीमा में करेगी प्रवेश

लखनऊ । राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को अपरान्ह लगभग दो बजे जनपद रायबरेली से होते हुए लखनऊ की सीमा में प्रवेश करेगी।जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 फरवरी को राजधानी लखनऊ में निगोहा टोल रायबरेली रोड़ से प्रारंभ होगी।

यह यात्रा मदाखेड़ा मंदिर, मोहनलाल गंज, कल्ली बाजार, कालिंदी पार्क मोड़ उतरठिया, तेली बाग (शनि मंदिर) होते हुए केकेसी चारबाग (नियर रेलवे स्टेडियम चारबाग) समय अपरान्ह लगभग 2.30 बजे पहुंचकर चारबाग (नत्था होटल मोड़) होते हुए नाका चौराहा, दुगावा, रकाबगंज चौराहा, राजाबाजार, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चरक चौराहा, चौक चौराहा होते हुए “घन्टाघर“ पर लगभग पांच बजे यात्रा पहुंचेगी। जहां पर राहुल जी जनसभा को संबोधित करेंगे।

तद्पश्चात यात्रा ठाकुरगंज, बालागंज, दुबग्गा तिराहा व बुद्धेश्वर ओवरब्रिज होते हुए पारा, अवध हास्पिटल चौराहा, पिकडली होटल तिराहा, चिल्लावा, सैनिक स्कूल, दरोगा खेडा होते हुए बंथरा (नियर थाना बंथरा) में रात्रि विश्राम करेगी। तदोपरान्त 21 फरवरी 2024 को प्रातः 8ः30 बजे यात्रा पुनः प्रारंभ होकर जनपद उन्नाव के लिए प्रस्थान करेगी।

ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के उद्घाटन सत्र पर बोले सीएम योगी, आज लोग कहने लग हैं कि सुरक्षित प्रदेश का मतलब यूपी

लखनऊ,। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि जब भारत अमृत काल में प्रवेश कर चुका है तो हम इस कालखंड के साक्षी और सहभागी बन सके हैं। भारत के अमृतकाल के सारथी के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यशस्वी मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान हो रहा है। प्रधान नरेन्द्र मोदी के मिशन को हम लक्ष्य तक पहुंचाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे याद है कि वर्ष 2018 के इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उप्र में बहुत कुछ है लेकिन बदले हुए समय में वैल्यू एडिशन की बहुत आवश्यकता है। वर्क कल्चर से ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपको वैल्यू एडिशन की जरूरत है। आज छह वर्ष बाद मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के उन शब्दों को यूपी ने आत्मसात किया है। परिणाम स्वरूप आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का चौथा संस्करण आयोजित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आचार्य चाणक्य ने कहा था कि भूमि, जनसंख्या और पूंजी पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आज उत्तर प्रदेश में यह तीनों तत्व प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इस सेरेमनी के माध्यम से होने वाले निवेश के माध्यम 34 लाख युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। आज यूपी दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।उप्र की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट है। एक्स्प्रेसवे बन रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जब आप प्रयागराज में महाकुम्भ में आएं तो गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होगा। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी का अपना स्थान है।

आज यूपी में न बिल पावर की कमी है और मैन पावर की कमी है। आज हर निवेशक आना चाहता है। आज लोग कहने लगे हैं कि सुरक्षित प्रदेश का मतलब उत्तर प्रदेश। देश पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की अग्रसर है। मोदी जी की गारंटी है। यूपी समेत देश को पूरा भरोसा है। यूपी राम, कृष्ण, बाबा विश्वनाथ की भूमि है। सन्तों की भूमि है। यूपी उद्योग की भी भूमि है। यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। मोदी मिशन को लक्ष्य तक पहुचाएंगे।

पीएम मोदी के तीसरे-चौथे कार्यकाल में शिखर को छुएगा भारत : राजनाथ सिंह

लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में स्वागत किया।इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी आपके नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत तेजी आगे बढ़ रहा है। सबसे अलग नजरिया होता है। जहां लोग समस्या देखते हैं, वहां पीएम समाधान देखते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी सबसे दैदीप्यमान नक्षत्र के रूप में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में पीएम ने मजबूत नींव रखी है। भारत की जनता को भरोसा है कि आपके तीसरे व चौथे नेतृत्व में भारत शिखर को छुएगा। राजनैतिक और उद्योगपति मिलकर भारत को बहुत आगे ले जाएंगे। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए भी आपने बड़ा कार्य किया।'रक्षा मंत्री ने कहा कि बीते सात वर्षों में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में अच्छे प्रयास से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है। मैं आश्वस्त हूँ कि हमारा यूपी विकास के नए आयाम गढ़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया उद्घाटन

लखनऊ)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी लखनऊ में सोमवार को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) का उद्घाटन किया। उन्होंने जीबीसी के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। थोड़ी देर में वह कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के अलावा हजारों निवेशक मौजूद हैं।पूर्व में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।