भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन शाहपुर में किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन शाहपुर में किया गया।कार्यशाला के मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल थे। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने की। कार्यशाला में कार्य समिति सदस्य, संयोजक, मोर्चा के अध्यक्ष, सोशल मीडिया संयोजक, आईटी संयोजक, लाभार्थी अभियान के संयोजक, सहसंयोजक ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष ने कार्यकतार्ओं सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने संपर्क अभियान के बारे में विस्तार से कार्यकतार्ओं को बताते हुए कहा कि आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक प्रत्येक लाभार्थी के घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जाकर बताएं। इस अवसर पर महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा, तरुण मिश्रा जिला सहसंयोजक सहकारिता, मयंक शेखर पांडे, हरेराम दीक्षित, गीता मौर्य, विश्वनाथ तिवारी, आलोक पांडे, सियाराम मिश्रा, नीरज शुक्ला, विनोद शुक्ला, सचिन मिश्रा, छन्नू लाल मौर्य, सुनील अवस्थी, राजकुमार गौतम, राजेश कुमार, अर्जुन लाल, पप्पू मौर्य, गीता रस्तोगी, आदर्श अवस्थी, सत्येंद्र मौर्य, रामकुमार, चंद्र किशोर आदि उपस्थित थे।

कंस वध की कथा का वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर संराय स्थित अवस्थी चौराहे पर चल रही सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा में मंगलवार को कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कंस वध की कथा का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अनाचार, अत्याचार अधर्म बढ़ता है तब तक भगवान विभिन्न स्वरूप में अवतार लेकर धर्म की रक्षा करते हैं। कथा व्यास ने कहा कि मानव जीवन देव दुर्लभ है इसलिए आप सभी लोग भगवान की सच्चे हृदय से आराधना करें और सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें।

उन्होंने कहा कि भगवान की आराधना से ही मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर कथा आयोजन छोटे लाल राजपूत, मनीष मिश्रा, राम स्नेही, प्रशांत मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रीमद्भागवत कथा प्रेमी माताएं बहनें बड़े बुजुर्ग व भक्त गण मौजूद थे।

लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी सभागार में मंगलवार को लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व जिला महामंत्री अजय भार्गव थे, इस मौके पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से मिलकर उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है।

इस मौके पर संदीप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष को पुनः मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर उनका मुख्य अतिथि और सभी पदाधिकारियो ने स्वागत किया।इस कार्यशाला में सभी मोर्चा, ज़िला मीडिया, सोशल मीडिया बूथ अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अजय भार्गव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी, मनोज कुमार त्रिवेदी, शशांक शुक्ला, अमित त्रिपाठी मंडल उपाध्यक्ष, राजेश गुप्ता मंडल महामंत्री, सतीश मिश्रा, मांधाता सहित सभी भारतीय जनता पार्टी समस्त बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक उपस्थित थे।

न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर(सीतापुर)। न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन जूनियर हाईस्कूल मोहम्मदी पुर शाहाबाद में किया गया, जिसमें संकुल शिक्षक तथा कक्षा 2 और कक्षा 4 को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने, निपुण भारत मिशन, फाइव प्वाइंट किट तथा संदर्शिका आधारित शिक्षण आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में छात्रों की उपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है,कम उपस्थित वाले बच्चों के अभिभावकों से डोर टू डोर सम्पर्क के साथ, शिक्षक सभी बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए, उन्हें विधालय की सभी गतिविधियों में उनकी रूचि और मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए जोड़ने का प्रयास करें, इससे विधालय में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि होगी तथा लक्ष्य प्राप्त कराने में सफलता मिलेगी।

इस मौके पर संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने संदर्शिका आधारित कक्षा शिक्षण तथा आकलन के बारे में जानकारी दी। जुबेर वारिस ने फ़ाइव प्वाइंट किट की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

शिक्षक रामचन्द्र वर्मा और मोहम्मद आमिर ने अभ्यास पुस्तिका के उपयोग एवं पठन क्षमता विकास के बारे में चर्चा की।इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि ,कक्षा शिक्षण को बेहतर बनाने केलिए आई सी टी तथा विधालय में मौजूद प्रोजेक्ट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें।

कार्यक्रम में विशुन कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, सरोज देवी,अजीत कुमार राजवंशी, ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।

मुख्य विकास अधिकारी ने नेवादा कर किया निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा व गौरिया प्रहलादपुर का कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा व गौरिया प्रहलादपुर का मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने किया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने विकास खंड क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर नेवादा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का तहसील में समाधान दिवस में आते समय औचक निरीक्षण किया, उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पढ़ाई की जानकारी ली साथ ही विद्यालय में बन रहे मिड डे मील की जांचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उसके उपरांत उन्होंने तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लिया।

समाधान दिवस के उपरांत उन्होंने क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, और गांव में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल प्रभाव से साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान वसीम बानो, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल मोईन सहित ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

अनुसार मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने विकास खंड क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर नेवादा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का तहसील में समाधान दिवस में आते समय औचक निरीक्षण किया, उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पढ़ाई की जानकारी ली साथ ही विद्यालय में बन रहे मिड डे मील की जांचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उसके उपरांत उन्होंने तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में भाग लिया।

समाधान दिवस के उपरांत उन्होंने क्षेत्र के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, और गांव में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल प्रभाव से साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान वसीम बानो, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल मोईन सहित ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर विश्व कल्याण हेतु आहुतियां डाली

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। श्यामानंद फलाहारी बाबा की पुण्य स्मृति में श्री दुर्गा धाम राही में चल रहे 47वें, श्री शत चंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में अयोध्या धाम से पधारे आचार्य अर्जुन तिवारी यज्ञाचार्य ने विधि विधान पूर्वक हवन पूजन एवं समस्त देवी देवताओं की आराधना की , उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर विश्व कल्याण हेतु आहुतियां डाली। पंडित राम जी मिश्रा ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन किया जिसके सुनने मात्र से मनुष्य भी दुखों से मुक्त हो जाता है।

अंबिका देवी मानस मर्मज्ञ ने सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। रोहित कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम ने श्रीमद् भागवत के प्रथम श्लोक के माध्यम से विस्तार सहित कथा श्रवण कराई। हरदोई की मीनाक्षी तिवारी कथा व्यास ने भगवान शंकर और पार्वती प्रसंग की कथा सुनाते हुए कहा सती मैया के मन में शंका करने कि भगवान राम भगवान हैं या नहीं और उनकी परीक्षा लेने की कथा का वर्णन किया्।

श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन रामगोपाल त्रिवेदी के द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार यज्ञ आचार्य अर्जुन तिवारी के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शुक्ला, बाबा भयंकराचार्य महाराज, विजय शुक्ला, मनोज त्रिवेदी, रामचंद्र त्रिवेदी, राज किशोर त्रिवेदी, रमाकांत मिश्रा, गंगा प्रसाद त्रिवेदी, प्रभाकर शुक्ला, सुखदेव प्रसाद वाजपेई, राकेश बाजपेई, मुरारी लाल त्रिवेदी, अरुण शुक्ला सहित संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 74 शिकायतकर्ताओं के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए।

जिसमें से मौके पर मात्र 6 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया। शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को देते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील यादव, खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल सहित तहसील स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष लहरपुर दिनेश पटेल को मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन एवं प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल की संस्तुति पर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल के द्वारा एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष लहरपुर दिनेश पटेल को मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर।

अपने मनोनयन पर दिनेश पटेल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपना दल के संगठन को और अधिक मजबूत करना है। दिनेश पटेल के मनोनयन पर उमेश मल्होत्रा, रवि शाक्य, मोहम्मद रफी, विवेक शुक्ला, विपिन अवस्थी, आकाश पटेल, अनूप पटेल, सुनील वर्मा, रईस खान, करुणा शंकर पटेल, सुशील वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

सभी क्षेत्र पंचायतों से अगली कार्य योजना के लिए प्रस्ताव मांगे गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ने विकासखंड की सभी क्षेत्र पंचायतों से अगली कार्य योजना के लिए प्रस्ताव मांगे गए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी-अपनी क्षेत्र से प्रस्ताव बैठक में दिए।

बैठक का संचालन अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा , सचिव सत्यम सिंह, अमित कुमार वर्मा, विष्णु गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा ,प्रधान शुभम श्रीवास्तव, प्रधान विवेक शुक्ला, राम लखन वर्मा , वसीम बानो सहित सभी प्रधान व बीडीसी उपस्थित थे।

शिक्षक डायरी के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर, (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा विधालय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, ब्लाक संसाधन केंद्र में ब्लाक स्तरीय संकुल शिक्षक मासिक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ए आर पी एवं संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

ए आर पी सुरेश कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ,शैक्षिक सत्र पूरा हो रहा है, मात्र एक माह ही शेष बचा है,इस लिए छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता और शक्ति से कार्य करने का प्रयास करें जिससे नवीन शैक्षिक सत्र में छात्र कक्षा के अनुरूप दक्षता के साथ अगली कक्षा में पहुंचें।

ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने कार्यशाला में साप्ताहिक और मासिक आकलन, दीक्षा एप, तथा शिक्षक डायरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक अनवर अली ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव तथा समुदायिक सहभागिता को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर संदीप कुमार, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, आदित्य कुमार राठौर आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए। कार्यशाला में ऋषिकेश बाजपेई, राजेश कुमार, मोहम्मद आमिर तथा रईस अहमद अंसारी आदि मौजूद थे।