जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने तथा सभी निर्वाचन व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुल 22 विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नामित करते हुये सम्पादित किये जाने वाले कार्यो का विवरण बताते हुये कहा कि सभी प्रभारी (नोडल) अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी समय-समय पर अपने कार्यो की समीक्षा करते हुये प्रगति से अवगत करायेंगे।
सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतदान/मतगणना कार्मिक व्यवस्था मतदान/मतगणना कार्मिक कल्याण कार्य/दिव्यांग मतदाता व्यवस्था तथा मतदान/मतगणना/अन्य निर्वाचन कार्मिक प्रशिक्षण प्रबन्धन/ई0वी0एम0 प्रशिक्षण सम्बंधी कार्य का मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्री ऋषिराज (9454417142) को प्रभारी (नोडल) अधिकारी तथा इनके साथ 06 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है।
इसी क्रम में प्रेक्षक व्यवस्था हेतु नगर मजिस्टेªट अयोध्या श्री राजेश कुमार मिश्रा (9454416111) को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 4 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है, खान-पान व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा (7905825142) को प्रभारी/नोडल अधिकारी तथा इनके साथ 01 सहायक प्रभारी अधिकारी अजीत प्रताप सिंह जिला खाद्य एव विपणन अधिकारी अयोध्या को नामित किया है।
दूरसंचार प्रबन्धन हेतु महाप्रबन्धक भारत संचार निगम लि0 अयोध्या श्री ज्ञानेन्द्र द्विवेदी (9868220147) को प्रभारी/नोडल अधिकारी तथा इनके साथ 02 सहायक प्रभारी अधिकारी विपिन कुमार पाठक एसडीओ भारत संचार निगम लिमि0 व इन्द्रभूषण यादव नायब तहसीलदार नगर तहसील नगर को नामित किया है।
ई0वी0एम0/वीवीपैट प्रबन्धन हेतु उप संचालक चकबंदी ओम प्रकाश गुप्ता को नोडल/प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 04 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है। *मीडिया/कम्युनिकेशन/पेड न्यूज/सोशल मीडिया/जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की नियुक्ति व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी नगर अयोध्या सलिल कुमार पटेल (9454416100) को प्रभारी अधिकारी नामित किया है तथा इनके साथ उपनिदेशक सूचना अयोध्या डॉ मुरलीधर सिंह (7080510637), प्रदर्शनी अधिकारी अयोध्या मयंक तिवारी (9260976482), ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिया मिश्रा एवं समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी को नामित किया है।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने यातायात प्रबंधन/रूट चार्ट व्यवस्था, लेखन सामग्री एवं अन्य मतदान सामग्री, ईवीएम हेतु मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, वेब कास्टिंग/सीसीटीवी व्यवस्था, मतदेय स्थल का कम्युनिकेशन प्लान/मतदान स्थल व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, कानून एवं शांति व्यवस्था आदि कुल 22 व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किये है।
Feb 20 2024, 18:15