मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में दी गई जरूरी जानकारी
![]()
रुदौली अयोध्या।रुदौली बिधानसभा में जिन बेटियों को मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह में शादी करना है । वे लोग तत्काल ऑनलाइन करा दें, लक्ष्य सीमित है 26 फ़रवरी को अमानीगंज ब्लॉक में सांसद लल्लू सिंह और विधायक रामचंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थित में मुख्यमंत्री शादी समारोह प्रस्तावित है । वहीं पर रुदौली और मवई ब्लॉक के सीमित लोगों की शादियां संपन्न होंगी ।
उपरोक्त जानकारी आज जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह नें राम प्रेस यादव पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली के अनुरोध पर दी है । उन्होंने बताया कि जो बेटियां पिछले दिनों ऑनलाइन कराने के बाबजूद किसी कारणवश कार्यक्रम स्थल नरौली नहीं पहुंच सकी थी । वह अपना नाम मवई / रुदौली ब्लॉक के ए.डी.ओ / समाज कल्याण के पास लिखा दें।
अथवा रूदौली विधायक के रुदौली कार्यालय पर नाम नोट करवा दें ।
जिससे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गरीब बेटियों को अधिकाधिक लाभ मिल सके ।
Feb 20 2024, 17:59