मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 74 शिकायतकर्ताओं के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए।

जिसमें से मौके पर मात्र 6 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया। शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को देते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील यादव, खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल सहित तहसील स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष लहरपुर दिनेश पटेल को मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन एवं प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल की संस्तुति पर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल के द्वारा एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष लहरपुर दिनेश पटेल को मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर।

अपने मनोनयन पर दिनेश पटेल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपना दल के संगठन को और अधिक मजबूत करना है। दिनेश पटेल के मनोनयन पर उमेश मल्होत्रा, रवि शाक्य, मोहम्मद रफी, विवेक शुक्ला, विपिन अवस्थी, आकाश पटेल, अनूप पटेल, सुनील वर्मा, रईस खान, करुणा शंकर पटेल, सुशील वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

सभी क्षेत्र पंचायतों से अगली कार्य योजना के लिए प्रस्ताव मांगे गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ने विकासखंड की सभी क्षेत्र पंचायतों से अगली कार्य योजना के लिए प्रस्ताव मांगे गए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी-अपनी क्षेत्र से प्रस्ताव बैठक में दिए।

बैठक का संचालन अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा , सचिव सत्यम सिंह, अमित कुमार वर्मा, विष्णु गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा ,प्रधान शुभम श्रीवास्तव, प्रधान विवेक शुक्ला, राम लखन वर्मा , वसीम बानो सहित सभी प्रधान व बीडीसी उपस्थित थे।

शिक्षक डायरी के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर, (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा विधालय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, ब्लाक संसाधन केंद्र में ब्लाक स्तरीय संकुल शिक्षक मासिक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ए आर पी एवं संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

ए आर पी सुरेश कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ,शैक्षिक सत्र पूरा हो रहा है, मात्र एक माह ही शेष बचा है,इस लिए छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता और शक्ति से कार्य करने का प्रयास करें जिससे नवीन शैक्षिक सत्र में छात्र कक्षा के अनुरूप दक्षता के साथ अगली कक्षा में पहुंचें।

ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने कार्यशाला में साप्ताहिक और मासिक आकलन, दीक्षा एप, तथा शिक्षक डायरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक अनवर अली ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव तथा समुदायिक सहभागिता को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर संदीप कुमार, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, आदित्य कुमार राठौर आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए। कार्यशाला में ऋषिकेश बाजपेई, राजेश कुमार, मोहम्मद आमिर तथा रईस अहमद अंसारी आदि मौजूद थे।

प्रत्येक संकुल में अटेवा चर्चा अभियान शुरू करने की योजना की जानकारी दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच लहरपुर कार्यकारिणी की बैठक अटेवा जिला उप महामंत्री विकास सैनी की अध्यक्षता में संपन्न। ब्लॉक संरक्षक पुष्पेंद्र मौर्य ने स्थानीय ब्लॉक में महिला पेंशनविहीन कर्मचारियों को अटेवा से जोड़ने की योजना, प्रत्येक संकुल में अटेवा चर्चा अभियान शुरू करने की योजना की जानकारी दी।

जिला उप संयोजक आर. के. अहिरवार ने नई पेंशन और पुरानी पेंशन में अंतर स्पष्ट किए। जिला उप महामंत्री विकास सैनी ने सिक्किम राज्य में पुरानी पेंशन बहाली की बधाई देते हुए, निजीकरण के भयावह परिणाम बताए।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक संयोजक कृष्ण मोहन गोंड एवं ब्लॉक महामंत्री संदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन रामचंद्र वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा, सुरेश कुमार एआरपी, संरक्षक ध्रुव बाजपेई, सह संयोजक अर्पित त्रिवेदी, ब्लॉक प्रवक्ता ऋषिकेश बाजपेई, कार्यप्रभारी शशिभूषण राजवंशी, ब्लॉक प्रवक्ता पवन मित्तल, प्रिंट मीडिया प्रभारी सत्येंद्र मिश्र, मीडिया प्रभारी सरवर अंसारी, संयुक्त मंत्री रईस अहमद, उप कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता आदित्य राठौर, अशोक कुमार, प्रवीण तिवारी, मधुशील शुक्ला, अनिल पाल, सुनील कुमार वर्मा, रामदेव, शैलेंद्र मिश्रा, ललित कुमार, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, रणजीत सिंह यादव, फूलचंद, महेंद्र कुमार, रमाकांत यादव, सत्यपाल सिंह, विमलेश कुमार, कुलदीप कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, नित्यानंद त्रिपाठी, महेंद्र सिंह मोहम्मद रिजवान एवं अन्य कई पेंशनविहीन कर्मचारी मौजूद रहे।

जनता इंटर कॉलेज तालगांव का वार्षिकोत्सव का धूमधाम से मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज तालगांव का वार्षिकोत्सव का धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चो ने देशभक्ति एवं समाज मे शिक्षा के महत्व पऱ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का आयोजक प्रबंधक डॉ एहतिशमुल रशीद, प्रधानाचार्य अमीरुल रशीद एवं संचालक रियाजुद्दीन द्वारा विगत वर्ष मे इंटर ओर हाई स्कूल के मेधावी छात्र एवं छात्राएँ को साईकिल दे कर पुरुस्कत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमाशंकर वर्मा ब्लाक प्रमुख लहरपुर व राजेंद्र राजवंशी ब्लाक प्रमुख परसेंडी थे। इस अवसर पर संजय वर्मा प्रधान, मोहम्मद फारूक अंसारी प्रधान, अनूप श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष परसेंडी , सुरेश कुमार गुप्ता ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सीता स्वयंबर की कथा सुन भावविभोर हुये श्रोता

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन के अम्बाई स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर आयोजित सात दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ में नैमिष से पधारी कथा ब्यास पूजा शास्त्री ने श्रोताओं को सीता स्वयम्बर की कथा का रसपान कराते हुए कहा कि एक दिन माता जानकी अपने महल में पोंछा लगा रही थी पोंछा लगाते समय महल में रखे शिव धनुष को एक हाथ से उठाकर उसके नीेचे पोंछा लगा दिया।

उस समय महाराज जनक ने धनुष उठाते हुए देख लिया तभी प्रण कर लिया कि जो इस शिव धनुष को तोडेगा उसी के साथ सीता का विवाह किया जायेगा उसके बाद महाराज जनक ने स्वयम्बर की तैयारी कर राजाओं को आमंत्रित किया ।

स्वयंबर में बडे बडे राजा महाराजा आये भगवान राम भी गुरू विश्वामित्र के साथ पहुंच गये आये हुये सभी राजाओं ने धनुष तोडने की कोशिश की मगर वह लोग शिव धनुष को हिला तक नही पाये राजाओं द्वारा धनुष न तोड पाने पर महाराज जनक को चिंता हुयी कि अब उनकी पुत्री का विवाह कैसे होगा अन्त में गुरू विश्वामित्र ने भगवान राम को धनुष भंग करने का आदेश दिया।

गुरू का आदेश पाकर भगवान राम ने शिव धनुष को तोड दिया शिव धनुष टूटते ही स्वयम्बर में जय जय कार होने लगी उसके बाद माता सीता ने भगवान के गले में वर माला पहना दी भगवान राम ने भी सीता को माला पहनायी उसके बाद बिधि बिधान से भगवान राम व माता जानकी की शादी की अन्य रस्में पूरी करवायी गयी इस दौरान कथा ब्यास जयप्रकाश अवस्थी रामेन्द्र कुमार आयोजक बाबा गयाप्रसाद त्यागी के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे |

श्री शत चंडी महायज्ञ में वैदिक मंडल के द्वारा वैदिक मंत्रोचार से मंडप पूजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के दुर्गा धाम राही में चल रहे श्री शत चंडी महायज्ञ में वैदिक मंडल के द्वारा वैदिक मंत्रोचार से मंडप पूजन किया गया। अयोध्या धाम के योग आचार्य अर्जुन तिवारी एवं वैदिक मंडल के द्वारा मंत्रोचार के से अग्निमंथन किया गया। अरणीमंथन के माध्यम से अग्नि भगवान का प्रकाट्य हुआ जिसमें दूर-दूर से आए हुए हैं भक्तों ने अग्नि भगवान का दर्शन कर यज्ञ भगवान की परिक्रमा की।

इस मौके पर आचार्य अर्जुन तिवारी ने बताया कि यज्ञ भगवान के दर्शन करने से परम सौभाग्य प्राप्त होता है और नेत्र की बाधाएं दूर होती हैं व यज्ञ शाला की 108 परिक्रमा करने से सभी मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। संत समागम में दूर-दूर से आए हुए संत विद्वानों के द्वारा प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया गया।

कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक को बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस टीम के द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर लहरपुर विश्वा मार्ग स्थित कर्बला तिराहा के निकट चंद्रशेखर उर्फ अतुल पुत्र सूर्य प्रसाद निवासी पिपरा थाना रेउसा को जांच के लिए रोका गया।

तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त पर मादक द्रव्य तस्करी के पहले से भी अपराध दर्ज हैं, उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त चंद्रशेखर के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

घर में सो रही युवती से छेड़छाड़ केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात घर में सो रही युवती से घर के भीतर घुस कर एक युवक ने छेडछाड की परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती शनिवार की रात अपने घर में सो रही थी देर रात घर के भीतर घुसे गांव के ही चुन्नू उर्फ रूपचन्द्र युवती से छेछछाड करने लगा युवती द्वारा शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया युवती के परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।