आपदाओं से बचाव के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली /मुगलसराय। जिलाधिकारी के आदेशानुसार केन्द्रीय विद्यालय में इन मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में जनपद की प्रशासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं के लिए विभिन्न आपदाओं दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव. जनित से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण हेतु एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल चार हज़ार से ज्यादा प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से 10 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को शासन की ओर से आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आई० ई० सी० मैटेरियल भी वितरित किये जा रहे है।

आपदाओं से बचाव के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिलाधिकारी निखिल टी पुंडे एवं अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय के संरक्षण में एवं जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रीतिशिखा के मार्गदर्शन एवं समन्वय में हो रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 दिवसों के दो चरणों में नियोजित है। प्रथम चरण में जनपद चंदौली के 1025 प्राथमिक स्कूल, 3934 माध्यमिक स्कूल एवं 115 डिग्री कॉलेज अर्थात कुल 1864 शैक्षणिक संस्थाओं के लिए , 20 एएवं 21 फरवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा द्वितीय चरण में जनपद की 1123 ग्राम पंचायतों के 1123 ग्राम प्रधान, विभिन्न आपदाओं से बदाय हेतु स्कूली डिजी 109 ग्राम पंचायत अधिकारी, 71 ग्राम विकास अधिकारी एवं 473 लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2024 को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

मुख्य अतिथि निखिल टी फुडें जिलाधिकारी के द्वारा माँ वीणा वादिनी के चरणों मे द्वीप प्रज्वलित से शुरुवात हुआ। एवं अपर जिला वित्त / राजस्व चंदौली अभय कुमार पांडेय समस्त इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी, आपदा प्रभारी अधिकारी पं० दी०द० नगर एवम मुख्यजिलाधिकारी न्यायिक आपदा तहसीलदारए ना० तहसीलदारए ना० तहसीलदार सदर तथा कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ द्वारा किया गया। आपदा विशेषज्ञ ने उपस्थित रहकर सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत अभिनन्दन किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल होने की शुभकामनाएं दी।

निशुल्क मैडिकल कैंप में लोगो का हुआ स्वास्थ परिक्षण

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली /डी डी यू नगर। पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता संस्था) द्वारा चलाएं जा रहे " स्वच्छ नगर- स्वस्थ नगर" अभियान के तहत निशुल्क मैडिकल कैंप शृंखला का छठवा निशुल्क मैडिकल कैंप नगरपालिका क्षेत्र रवि नगर, पथरा, पराहुपुर एरिया वार्ड संख्या 6 एवं वार्ड 8 में संयुक्त रूप में प्रधान शिक्षिका दिव्या भास्कर एवं आसिफ काजी के निजी आवास परिसर में आयोजित हुआ. इस नि:शुल्क मेडिकल कैंप आयोजन में लाभार्थियों की भीड़ उम्मीद के अनुकूल तो नहीं हुई परंतु इस कैंप में 120 सीनियर सिटीजन के साथ चिकित्सा लाभ लेने वालो की संख्या 157 रही।

जांच और स्वास्थ्य परामर्श जिसमें शुगर जांच, बीपी चेकअप कराने वालो की संख्या जोड़ दे तो इस मेडिकल कैंप में करीब 230 से ज्यादा लोगों ने इस निशुल्क मेडिकल कैंप का लाभ उठाया. मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल गोधना मोड बाईपास पंडित दीनदयाल नगर की डॉक्टर टीम ने चिकित्सा सेवा दिया वही इस मेडिकल कैंप में मुगलसराय नगर में की अत्यधिक सुविधायुक्त प्रतिष्ठित मेटिस-द मेडिसिटी हॉस्पिटल से आये चिकित्सकों जिसमें , डॉ आरती सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर श्वेता सिंह (बाल रोग विश, डॉक्टर यश अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर बी. के. दूबे (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर अनुज सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ रुकसार(चर्म रोग विशेषज्ञ) अन्य ने हिस्सा लिया।

बीपी शुगर की जांच व निशुल्क दवा वितरण युक्त इस कैंप में स्वास्थ्य जागरुकता हेतु एक आनलाइन पुस्तिका जारी करने के मिले ज़न सुझाव को पिता, टीम ने आगे क्रियान्वित करने का अनुमोदन कर दिया. इस कार्यक्रम में नगरपालिका मुगलसराय के नगर चेयरमैन सोनू किन्नर, वार्ड 6 के सभासद राजकुमार कनौजिया तथा वार्ड 8 की सभासद अमित खरवार तथा अतिथि विशेष लोकतंत्र की सशक प्रहरी हरबंस सिंह जी, सब जग चलन हार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की जुनेजा जी, पदाधिकारी सुनील जुनेजा जी, समाजिक सम्मान के प्रोत्साहक संजय शर्मा जी का मंच संबोधन और अतिथि सम्मान विशेष रहा. जबकि निशुल्क मैडिकल कैंप की सफलता में सरदार दीपू सिंह जी, रजनीश सिंह डब्लू जी, सिद्दीकी जी, शैफी भाई पथरा निवासी का योग-दान स्नेहिल और आत्मिक रहा स्थानीय गणमान्य जनों के साथ स्थानीय जनसामान्य ने भी कैंप में हिस्सा लिया. अतिथियों को सम्मान पत्र तथा पिता टीम के दो सदस्यों जिसमें वकील तनवीर अंसारी और तारिक अब्बास को प्रोत्साहन पत्र भेंट किया गया.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिता टीम के पदाधिकारी प्रकाश चंद्र चौरसिया ने ने कहा---" पिता टीम जिम्मेदारी से पिता शब्द का संकल्प निभाने के वादों के साथ जनता की सेवा में काम करने को अपना कर्तव्य मानती है।

सतनाम सिंह (सोशल एक्टिविस्ट) अध्यक्ष पिता टीम इस कार्य योजना के एक सफल शिल्पी है. वही राजेश गुप्ता महामन्त्री पिता टीम अपने साथियों के साथ ऐसे कार्यक्रमों के सफलता के मुख्य सेतु बन रहे हैं. इस सफल समाजिक कार्य में साथ और सहयोग देने पहुंचे चंद्र भूषण मिश्र कौशिक, प्रिया जैस , नीतेश जैस, विकास खरवार, विजय गुप्ता, प्रवीण दत्ता, प्रवीर यादवेन्दु, योगेन्द्र यादव अल्लू जी, हमीर शाह बुद्ध, तारिक अब्बास, तनवीर अंसारी, सोनू सिंह, विकास भाई सर्कस रोड वाले, स्थानीय सहयोगियों साथियों में के साथ मिल कार्यक्रम का समापन पर हम होंगे कामयाब के सामूहिक गान से हुआ।

सपा जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर। समाजवादी नगर कार्यालय पर रविवार को जिलाअध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने नगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया। वहीं सपा की नीतियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी।

समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश व नगर स्तर पर पदाधिकारीयो का चयन कर लोकसभा में पूरी ताकत झोंकना चाहती है। शायद यही वजह है कि रविवार को समाजवादी नगर कार्यालय पर रविवार को जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर द्वारा ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर पूर्व सभासद डॉ सोनू चौहान को मुगलसराय नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद विनय यादव डब्बू को मुगलसराय नगर महासचिव बनाए जाने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया।

वही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से याद कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संगठन के माध्यम से पार्टी को नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। भाजपा शासन काल से पूरी तरह जनता उब चुकी है। इसे उखाड़ फेंकने के लिए जनता मूड बना ली है। जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में अवश्य दिखेगा।

इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, जयसवाल सभा के जिला अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल मोनू, संतोष जायसवाल,विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी, विधानसभा महासचिव नफीस अहमद गुड्डू,प्रदीप यादव,रिंकू भाई सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*जाति पार्टी से ऊपर उठकर मानव की सेवा ही सर्वोपरि- डॉ वीरेंद्र कुमार बिंद*

अशोक कुमार जायसवाल

तारा जीवनपुर।क्षेत्र के डेवढील स्थित तालाब के समीप रविदास मंदिर निर्माण कार्य कई वर्ष से रुका था ।उक्त कार्य के लिए सपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डा विरेंद्र कुमार बिंद ने आर्थिक व शारीरिक सहयोग कर शुरू कराया ।साथ ही कहा कि संत महापुरुषों के गांव में मंदिर से युवाओं को उनके बताए हुए पथ चलने की प्रेरणा मिलती है।

संत रविदास के बारे में बताया की उनका जन्म वाराणसी में हुआ था।

रविदास एक साधारण पृष्ठभूमि से थे उनका जन्म मोची परिवार में हुआ था यह पेशा उस युग के सामाजिक पदानुक्रम में निम्न जाति का माना जाता था। अपनी मामूली शुरुआत के बावजूद संत रविदास हिंदू धर्म में आध्यात्मिक और भक्ति आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति बन गए। उनका जीवन और शिक्षाएँ प्रेम भक्ति और समानता के विषयों पर केंद्रित थीं।

उन्होंने जाति व्यवस्था को चुनौती दी और इस बात पर जोर दिया कि सभी व्यक्ति उनकी सामाजिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रेम और भक्ति के माध्यम से भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को जात-पात से ऊपर उठकर उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलना चाहिए। इस दौरान संतोष कुमार,शशिकांत,राधेश्याम,रामाश्रय,नथुनी,विनोद, सीताराम, रामाधार,देवशरण,दिनेश,रामलोचन,चंद्रशेखर भगवान दास,अक्षय कुमार,जय हिंद आदि लोग शामिल रहे।

चन्दौली के हर थाने में होना चाहिए दिव्यांग कानून का पोस्टर, नियमताबाद पोखरा पर दिव्यांगों ने की बैठक, जल्द डीएम कार्यालय का घेराव

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। नियमताबाद अलीनगर थाना क्षेत्र नियमताबाद स्थित पोखरा के पास सोमवार की पांच सूत्री मांग को लेकर दिव्यांग जनों ने बैठक की, पूर्वांचल अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

इस दौरान दिव्यांग पूर्वांचलअध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर बैठक की गई है, कहा कि हर दिव्यांग जनों को पेंशन 1000 से बढ़कर ₹3000 माह कर दिया जाए, दिव्यांग कानून 2016 के तहत जिले के हर थाने में एक पोस्टर लगा हो जिससे पढ़कर दिव्यांग जनों अपना कानून जान सके।* हर दिव्यांग जनों को आवास सुविधा उपलब्ध हो, जिससे उनको समाधान दिवस पर भटकना न पड़े। दिव्यांगों को रोजगार व कोट की दुकान ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध हो, जिले में दिव्यांग के लिए मेडिकल पर दवा फ्री हो, उन्होंने कहा अगर इन पांच सूत्री मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

दिव्यांग जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि जल्द पांच सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक दिया जाएगा, अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो आगामी दिनों में वह विरोध प्रदर्शनों को जिले में तेज करेंगे।इस मौके पर दिव्यांग श्यामलाल,पारस, रामलाल, राधेश्याम,अजय, राजाराम, श्यामलाल रामपुर, राकेश कुमार, ठाकुर प्रसाद चंद्रशेखर रामाशीष राजन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कर्मकांडी आचार्य पंडित जय प्रकाश तिवारी का हुआ सम्मान पूर्वाचल का गौरव बढ़ाने में है अद्वितीय योगदान

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली/पीडीडीयूनगर खबर जनपद चंदौली से है जहां पूर्वांचल का गौरव और सम्मान बढ़ाने वाले आचार्यों को मैक्सवेल हॉस्पिटल कालेज ग्रुप एवं बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों के ग्रुप ने सम्मानित किया। बता दें कि 500 सालों के कठिन परिश्रम के पश्चात अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का क्षण देशवासियों के लिए अद्वितीय और दिवाली पर्व जैसा था।

रामलाल के इस प्राण प्रतिष्ठा के कर्मकाण्ड की सारी व्यवस्थाओं का नेतृत्व सहजौर गांव निवासी आचार्य श्री जयप्रकाश तिवारी एवं उनके नेतृत्व में अन्य गणमान्य विप्रजनों द्वारा की गई। पूर्वांचल की धरती से रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में इस अभूतपूर्व योगदान में महती भूमिका का निर्वहन करने वाले आचार्यों को मैक्सवेल हॉस्पिटल एंड कालेज के डायरेक्टर डॉ के एन पांडेय, सैनिक प्रकोष्ठ बीजेपी के जिला अध्यक्ष कैप्टन

विनोद उपाध्याय, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष अनिल ओझा, महामंत्री सर्वजीत मिश्रा, कर्नल बीएन तिवारी, अध्यापक रमेश मिश्रा, सेवानिवृत्त सैनिक अखिलेश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, डीसी तिवारी, रमाशंकर तिवारी, सूबेदार, शिवपूजन समेत सैकड़ों लोगों ने सम्मानित किया । इस दौरान डा के एन पांडेय ने बताया की यह हमारे लिए गौरव की बात है की पूवांचल की धरा से इन आचायों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में योगदान दिया है।

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता तारापुर में संपन्न

अशोक कुमार जायसवाल चंदौली/पीडीडीयू नगर।क्षेत्र के तारापुर रेलवे ग्राउंड में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता कोरी गांव के युवा खिलाड़ियों के याद में कई वर्षों से किया जा रहा है। स्वर्गीय अशोका स्पोर्टिंग क्लब व शहीदियां स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वधान में मैच के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच खेला गया।

पहला मैच मुगलसराय व लौदा स्पोर्टिग क्लब के बीच खेला गया। ट्राई ब्रेकर में 4/3 से मुगलसराय विजेता रही तो वहीं दूसरा मैच अशोक स्पोर्टिंग क्लब व डिग्गी स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें ट्राई ब्रेकर में पांच-चार से अशोका स्पोर्टिंग क्लब विजेता रही।मैच का शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुख्य अतिथि सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव अमित यादव एड ने कहा कि ऐसे आयोजन सिर्फ प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है ना की जीत हार का। इसलिए प्रतिभागियों को जीत हार की परवाह किए बगैर अपने अंदर छुपी प्रतिभा का जौहर दिखाने में ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि डॉ आर के सिंह ने कहा कि फुटबाल का खेल हमारी सामाजिक व्यवस्था का अंग रहा है ।ग्रामीण स्तर पर हम सभी को मिलकर इसके उत्थान व विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस दौरान रामजनम बागी,सलीम अंसारी, कतवारू प्रजापति, श्याम यादव, संजय बारी, अंसार अली, डॉ अनिल कुमार,सन्नी यादव,अक्षय कुमार सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकराई, बाल - बाल बचे यात्री, जेसीबी चालक घायल, मचा हड़कंप

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली :जनपद चंदौली के डीडीयू रेल मंडल के समीप व्यास नगर मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय जेसीबी वाराणसी से मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस( 12168) से टकरा गई। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बाल - बाल बच गया।

जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है। रेल यात्री सकुशल हैं, सूचना के बाद अधिकारी व तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर परिचालन शुरू करा दी है।

जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदारों द्वारा रेल ट्रैक के समीप काम चल रहा था। इस दौरान व्यास नगर मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर जेसीबी रेलवे ट्रैक पार करते समय फंस गई। तभी गुजर रही लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस तेज आवाज के साथ के साथ जेसीबी से टकरा गई।

इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि रेल यात्री बाल - बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में जेसीबी के परचक्खे उड़ गए, वहीं जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें की हादसे में ट्रेन के कई कोच भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, मौके पर ट्रेन तब तक खड़ी रही जब तक कि रेलवे अधिकारियों व तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले जेसीबी को ट्रैक से हटाकर ट्रैक को दुरुस्त नहीं की।

इस दौरान बनारस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां - तहां खड़ी हो गईं। हादसे के एक घंटे बाद अधिकारियों के निर्देश पर रेल का परिचालन शुरू हुआ।

इस बाबत एडीआरएम लाल जी चौधरी ने बताया कि डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से अवैध जेसीबी टकरा गई। जान माल की हानि नहीं हुई है, परिचालन शुरू करा दिया गया है। जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

वहीं हादसे के बाबत क्षेत्राधिकारी मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीतापुर, नींबूपुर गांव के बीच व्यास नगर मानव रहित फटका पर यह हादसा घटित हुआ है। जिसमें जेसीबी चालक रणधीर सिंह निवासी मुबारकपुर जिला सारण बिहार घायल हो गया है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ट्रेन यात्री सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं है। जेसीबी को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

दो दिवसीय बाल शिविर का हुआ समापन

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली /डीडीयू नगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाल शिविर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चतुर्भुजपुर, दीनदयालनगर में आयोजित हुआ। इस दौरान नगर के सभी 20 बस्तियों से 127 बाल स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण लिया। संघ द्वारा तय नियम के अनुसार कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हुए ।

इस दौरान आये हुए सभी स्वयंसेवकों को अपने घर से मौसम के अनुकूल ओढ़ने व बिछाने के लिए बिस्तर के साथ गिलास, कटोरी, थाली इत्यादि लेकर बुलाया गया था। उद्घाटन सत्र में संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए वहां की आने वाली पीढ़ी का सांस्कृतिक नेतृत्व शक्ति इत्यादि का विकसित होना अत्यंत आवश्यक है।

उसी के विकास के लिए संघ अनेकों प्रकार का कार्यक्रम निरंतर करता रहता है। इसी निमित्त दो दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी प्रांत प्रचारक रमेश , विभाग सद्भाव प्रमुख अनिल, विभाग प्रचारक नितिन, जिला प्रचारक आशुतोष, सह जिला संघचालक रामकिशोर पोद्दार , जिला कार्यवाह जयप्रकाश, नगर प्रचारक पवन, नौगढ़ प्रचारक राहुल, नगर संघचालक संजय अग्रवाल, नगर कार्यवाह भुवनेश्वर, सह नगर कार्यवाह रोहित, नगर शारीरिक प्रमुख हंसराज, नगर बौद्धिक प्रमुख अखिलेश, नगर प्रचार प्रमुख रोहित, पार्थ, सार्थक, शिव जी , ऋषि, संतोष, सौरभ, अभिषेक, प्रफुल, मलय इत्यादि उपस्थित रहे ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा पर पहुंची, जोरदार स्वागत

चंदौली ।राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचने पर प्रदेश व जिला कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. जैसे ही यह यात्रा चंदौली के बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर पहुँची कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय नेता का गर्मजोशी से स्वागत कियामंच पर झंडे का हस्तांतरण करने के उपरांत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में राहुल गांधी के नेतृत्व जनसभा हुई. सभा में राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की विचारधारा है।एक भाई को भाई से जोड़ती है और एक भाई से भाई की नफरत कराती है। इस यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। पिछली यात्रा से इस यात्रा में एक अलग मुद्दा न्याय का जोड़ा गया है। सरकार का गरीबों व किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। देश हिंसा फैल रही है इसका मुख्य कारण किसानों, गरीबों, महिलाओं व युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देशवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा जिस राज्य से होकर गुजर रही है वहां ऐतिहासिक स्वागत किया जा रहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचना है।

भाजपा भगवान राम को लेकर राजनीति कर रही है। राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गरीबों गरीबों दलित व देश के राष्ट्रपति को जगह नहीं मिली, इससे सरकार की मंशा जाहिर होती है। इसके बाद राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए यहां के शहीद स्थल पर अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आगे चंदौली व मुगलसराय शहर होते हुए पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गई।

पड़ाव में यात्रा का पहला विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा चंदौली के पड़ाव से चलकर वाराणसी में प्रवेश करेगी।

उसके बाद यात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग भदोही, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर से होते हुए आगे जायेगी। सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व जयराम रमेश के पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ता व आम जन मौजूद रहे। सभा में इंडिया घटक दल के राष्ट्रीय नेताओं के आने की बात थी, लेकिन मंच पर घटक दल का कोई प्रमुख नेता नजर नहीं आया।