पीएम मोदी भरतकुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का करेंगे शिलान्यास
अयोध्या।संसदीय क्षेत्र अयोध्या को पीएम मोदी एक नई सौगात देंगे। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंर्तगत भरत जी की तपोस्थली भरतकुण्ड रेलवे स्टेशन का नव निर्माण कराया जाएगा।
26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका वर्चुवली शिलान्यास करेंगे।सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या तथा उसके परिक्षेत्र का केन्द्र व प्रदेश की सरकार अभूतपूर्व विकास करा रही है। आवागमन की सुविधा के लिए भरत कुंड रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण होगा।
स्टेशन के नवनिर्माण में लगभग 7.4 करोड का खर्च होंगे। रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग राम मंदिर की तर्ज बनाई जाएगी। इसके साथ यात्री सुविधा केंद्र को भी विकसित किया जाएगा। पार्किंग बनाई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए मूलभूत सुविधा भी इस रेलवे स्टेशन पर रहेगा।
उन्होनें कहा कि भरत कुण्ड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन के होने से भरत जी की तपोस्थली पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा होगी। यहां का पर्यटन बढे़गा।
Feb 19 2024, 18:39